हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए / हेमपुष्पा कब पीना चाहिए

हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए / हेमपुष्पा कब पीना चाहिए – हेमपुष्पा सिरप के बारे में तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. यह एक आयुर्वेदिक सिरप हैं. जो महिलाओ के द्वारा उपयोग में ली जाती हैं.

महिलाओं में पीरियड की अनियमितता और गर्भावस्था के बाद आई थकान को दूर करने के लिए हेमपुष्पा सिरप काफी अच्छी और फायदेमंद मानी जाती हैं. इसके अलावा भी काफी सारी बीमारियों में हेमपुष्पा काम में आती हैं.

Hempushpa-kitni-bottle-pini-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए

अगर आप हेमपुष्पा पीने की शुरुआत करते हैं. तो आपको हेमपुष्पा की एक बोतल पीनी चाहिए. हेमपुष्पा 170 मिलीग्राम वाली एक बोतल आपको पीनी चाहिए. अगर आप हेमपुष्पा की 170 मिलीग्राम वाली एक बोतल खरीदते हैं. तो यह पुरे एक महीने तक चलती हैं.

अगर हेमपुष्पा लेने के बाद आपको फायदा हो रहा हैं. तो आप एक से अधिक बोतल पी सकते हैं. लेकिन आपको एक से अधिक बोतल हेमपुष्पा पीनी हैं. तो आपको डॉक्टर की राय लेनी चाहिए. इसके बाद ही एक से अधिक बोतल पीने की शुरुआत करनी चाहिए.

चेहरे पर घी लगाने के नुकसान क्या है / चेहरे पर घी कब लगाना चाहिए

हेमपुष्पा कब पीना चाहिए / हेमपुष्पा के फायदे

कुछ परिस्थितयों में हेमपुष्पा पीने की सलाह दी जाती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपके पीरियड अनियमित आ रहे हैं. तो पीरियड को नियमित करने के लिए हेमपुष्पा सिरप को पीया जा सकता हैं.
  • अगर किसी महिला को मानसिक या शारीरिक कमजोरी हैं. तो ऐसी स्थिति में भी हेमपुष्पा पीनी चाहिए.
  • गर्भावस्था के बाद आई कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए भी हेमपुष्पा पीना फायदेमंद साबित होता हैं.
  • अगर किसी महिला का वजन कम हैं. और वजन बढ़ाना चाहती हैं. तो उनको हेमपुष्पा पीनी चाहिए.
  • महिलाओ में हार्मोनल संतुलन बिगड़ने के बाद हार्मोनल संतुलन ठीक करने के लिए हेमपुष्पा पीनी चाहिए.
  • चेहरे को खुबसुरत और पीपल्स रहित बनाने के लिए भी हेमपुष्पा पीना अच्छा माना जाता हैं.

अगर आप हेमपुष्पा पीने की शुरुआत करते हैं. तो अप एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम को दो समय हेमपुष्पा पी सकते हैं.

Hempushpa-kitni-bottle-pini-chahie (2)

हेमपुष्पा के नुकसान

वैसे तो हेमपुष्पा एक आयुर्वेदिक सिरप होने के कारण इसके नुकसान काफी कम और ना के बराबर हैं. लेकिन इसके अधिक सेवन से आपको कुछ नुकसान दिखाई दे सकता हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की हेमपुष्पा अधिक मात्रा में पीने से सिने में जलन, एसिडिटी और जीमिचलाने की समस्या हो सकती हैं. इसके अलावा गर्भवती महिलाओ को डॉक्टर की सलाह के बाद ही हेमपुष्पा पीनी चाहिए.

छोटे बच्चों के चुन्ने की दवा कौनसी है / बच्चों के चुन्ने काटने का घरेलू इलाज 

हेमपुष्पा के परहेज बताइए

अगर आप हेमपुष्पा का सेवन कर रहे हैं. तो इसके अच्छे रिजल्ट के लिए आपको कुछ परहेज रखने होते हैं. जैसे की आपको हेमपुष्पा लेने के दौरान खटाई, घी, अधिक तेल और चिकनाई वाली वस्तु खाने से दूर रहना चाहिए.

इसके अलावा आपको बाहर का डब्बा पैक खाना और अधिक मिर्च मसाले वाला तैलीय पदार्थ लेने से बचना चाहिए. अगर आप नशीली वस्तु का सेवन कर रहे हैं. तो ऐसी वस्तु को भी छोड़ देना चाहिए.

हेमपुष्पा का सेवन करे

अगर आप हेमपुष्पा का सेवन कर रहे हैं. तो आपको सुबह एक चम्मच भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ लेना हैं. और शाम को भी एक चम्मच हेमपुष्पा का सेवन भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए.

हेमपुष्पा की प्राइस

अगर आप हेमपुष्पा खरीदना चाहते हैं. तो इसका 170 मिलीग्राम का कंटेनर आपको 250 रूपये के करीब आसानी से मिल जायेगा. हेमपुष्पा आपको आपके आसपास के किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से आसानी मिल जायेगा.

Hempushpa-kitni-bottle-pini-chahie (3)

भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए / हेमपुष्पा कब पीना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

प्रेगनेंसी में सीधा सोना चाहिए या नहीं – प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए

 

1 thought on “हेमपुष्पा कितनी बोतल पीनी चाहिए / हेमपुष्पा कब पीना चाहिए”

Leave a Comment