हरिजन एक्ट से बचने का उपाय – हरिजन एक्ट के बारे में जानकारी

हरिजन एक्ट से बचने का उपाय – हरिजन एक्ट के बारे में जानकारी – अगर कोई व्यक्ति हरिजन व्यक्ति के अधिकारों का हनन करता हैं. या फिर हरिजन को प्रताड़ित करता है. तो ऐसे व्यक्ति पर हरिजन एक्ट के तहत सजा दी जाती हैं. इसमें व्यक्ति को कम से कम छह महीने तक या अधिक से अधिक सात वर्ष की जेल की सजा सुनाई जाती हैं.

इसके अलावा दंडित भी किया जाता हैं. हरिजन एक्ट पूर्ण रूप से हरिजन के लिए बनाया गया हैं. ताकि उनके अधिकारों का हनन ना हो. और कोई उन्हें प्रताड़ित ना करे.

Harijan-act-se-bachane-ka-upay-bare-me-jankari (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरिजन एक्ट से बचने का उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हरिजन एक्ट से बचने का उपाय

हरिजन एक्ट एक बहुत ही बड़ा एक्ट माना जाता हैं. जिसमें अगर आप किसी हरिजन को प्रताड़ित करते हैं. या फिर उनके अधिकारों का हनन करते हैं. तो आपको कारवास की सजा दी जाती हैं. साथ साथ आपको दंडित भी किया जाता हैं.

जब इस एक्ट के तहत किसी व्यक्ति पर आरोप लगते हैं. तो कोई सामान्य पुलिस वाले इस केस की जांच नही करते हैं. इस केस की जांच DSP लेवल की जांच होती हैं. और बड़े बड़े अधिकारी इस केस की जांच करते हैं.

जब आप पर हरिजन एक्ट लगता हैं. तो पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी आपके पास यानी घटनास्थल पर आते हैं. और आपकी जांच करते हैं. आपसे पूछताछ आदि किया जाता हैं.

अगर आप इस एक्ट से बचना चाहते हैं. और आपको लगता है की आप सही हैं. आपने कुछ गलत नही किया हैं. तो आपको घटनास्थल पर दस से बीस गवाह ऐसे रखने होगे. जो आपके की तरफ से गवाही दे. अगर ऐसे लोग गवाही दे देते हैं. तो आप हरिजन एक्ट से आसानी से बच सकते हैं.

लेकिन गवाही भी सच्ची होनी चाहिए. अगर आपने गलत गवाह तैयार किए हैं. तो आप और अधिक फंस सकते हैं. तो इस उपाय से आप हरिजन एक्ट से बच सकते हैं. इसके अलावा आप किसी अच्छे से वकील की सलाह लेकर भी हरिजन एक्ट से बच सकते हैं.

दहेज प्रथा शादी के कितने साल तक लगता है – दहेज का केस की जानकारी

हरिजन एक्ट में जमानत कितने दिन में होती है

हरिजन एक्ट में गिरफ्तारी होने के बाद जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाता हैं. इसके बाद तीन दिन तक जमानत नही मिलती हैं. तीन दिन के बाद कुछ गवाह और सबूत मौजूद करने पर जमानत मिल जाती हैं.

Harijan-act-se-bachane-ka-upay-bare-me-jankari (2)

हरिजन एक्ट में सजा

हरिजन एक्ट में कोई व्यक्ति अगर हरिजन व्यक्ति के अधिकारों का हनन करता हैं. या फिर हरिजन को प्रताड़ित करता हैं. तो ऐसे व्यक्ति को कम से कम छह महीने की और अधिकतर सात वर्ष की जेल की सजा सुनाई जाती हैं. इसके अलावा दंडित भी किया जाता हैं.

मेरे पिताजी का नाम चेंज करना है आधार कार्ड से –  कैसे करे

हरिजन एक्ट क्या है / हरिजन एक्ट के बारे में जानकारी

हरिजन एक्ट के बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी प्रदान की हैं.

  • हरिजन एक्ट को 11 सितंबर 1989 के दिन पारित किया था. और इसको 30 जनवरी 1990 के दिन पुरे भारत में लागू किया था. सिर्फ जम्मू कश्मीर को छोड़कर पुरे भारत में इस एक्ट को लागू किया था.
  • यह अधिनियम उस व्यक्ति को लागू पड़ता हैं. जो अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति का हैं. जो लोग अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के नही हैं. किसी अन्य जाती के है. और इन लोगो को प्रताड़ित करते हैं. या फिर इनके अधिकारों का हनन करते हैं. तो उस व्यक्ति पर हरिजन एक्ट लगाया जाता हैं.
  • जिस पर हरिजन एक्ट लगाया जाता है. उस व्यक्ति पर Dsp लेवल की जांच होती हैं.
  • अगर मामला सही निकलता हैं. तो आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाता हैं. इसके बाद आरोपी को सजा सुनाई जाती हैं.
  • इस एक्ट में आरोपी को कम से कम छह महीने की और अधिकतर सात वर्ष की सजा सुनाई जाती हैं.
  • इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य हैं. हरिजन के खिलाफ हो रहा अत्याचार. अगर हरिजन के खिलाफ कोई दूसरी जाती का अत्याचार करता हैं. या उनके अधिकारों का हनन करता हैं. तो उसके खिलाफ हरिजन एक्ट की धारा लगाई जाती हैं.

Harijan-act-se-bachane-ka-upay-bare-me-jankari (1)

क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरिजन एक्ट से बचने का उपाय बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हरिजन एक्ट से बचने का उपाय – हरिजन एक्ट के बारे में जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police 

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

Leave a Comment