गुटखा छोड़ने का मंत्र – यह मन्त्र आपको छोड़ने में बहुत मदद करेगा

गुटखा छोड़ने का मंत्र – यह मन्त्र आपको छोड़ने में बहुत मदद करेगा – गुटखा हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता हैं. जो लोग गुटखे का नशा करते हैं. उन्हें पता भी होता है की ऐसा नशा करने से हमारी सेहत खराब हो सकती हैं. या फिर गुटखा खाने से हमें कैंसर जैसी भयंकर बीमारी भी हो सकती हैं. लेकिन फिर भी यह लत ऐसी है. की कोई भी छोड़ नहीं पाता हैं.

हमारे देश में अधिकतर लोग गुटखा खाते हैं. और इस खराब लत के कारण काफी लोग मर भी जाते हैं. लेकिन ऐसी लत छोड़ नहीं पाते हैं.

gutkha-chodne-ka-mantr-aayurvedic-dwa (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुटखा छोड़ने का मंत्र तथा गुटखा छोड़ने के उपाय घरेलू बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गुटखा छोड़ने का मंत्र

अगर आप गुटखा छोड़ना चाहते हैं. गुटखे जैसी लत से परेशान हो गए हैं. और आप इस लत को काफी उपाय और उपचार करवाने के बाद भी छोड़ नहीं पा रहे हैं. तो गुटखा छोड़ने के लिए आपको एक मंत्र का सहारा लेना होगा. जिस मंत्र जाप से आपको अवश्य ही गुटखा छोड़ने में मदद मिलेगी.

अगर आप गुटखा छोड़ना चाहते हैं. तो आपको गायत्री मंत्र का सहारा लेना होगा. गायत्री मंत्र के चमत्कार के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. सभी मंत्रों में गायत्री मंत्र सबसे अधिक प्रभावशाली और कारगर माना जाता हैं. इस मंत्र जाप से मनुष्य का बड़े सा बड़ा दुख भी खत्म हो जाता हैं.

गुटखा छोड़ने का मंत्र

‘ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।’

अगर आप भी गुटखा खाने से परेशान हैं. इस आदत को छोड़ना चाहते हैं. तो जिस दिन आप गुटखा छोड़ने के लिए संकल्प करते हैं. उस दिन गायत्री मंत्र बोलकर गुटखा छोड़ने के लिए संकल्प लीजिए. अगर आप मंत्र बोलकर संकल्प लेते हैं. तो आप एक बंधन में बंध जाते हैं. ऐसा करने से जब भी आप गुटखा खाने के बारे में सोचेगे तो आपको आपका संकल्प याद आएगा. और साथ-साथ बोला हुआ मंत्र भी याद आएगा.

इस कारण से आप दुबारा गुटखा खाने के बारे में सो बार सोचेगे. और संकल्प न टूटे तथा संकल्प को ध्यान में रखते हुए गुटखा नहीं खाएगे. इस प्रकार से आपकी गुटखा खाने की आदत धीरे-धीरे छुट जाएगी. और आप भयंकर बीमारियों से बच जाएगे.

गुटखा छोड़ने के उपाय घरेलू / गुटखा छोड़ने का आसान तरीका

गुटखा छोड़ने के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अजवाइन को भूनकर अपने साथ रख ले. अब जब भी आपको गुटखा खाने का मन होता हैं. तो भुनी अजवाइन खा लीजिए. यह उपाय करने से आपकी गुटखा खाने की लत छुट जाएगी.
  • रोजाना नियमित रूप से सुबह के समय प्याज का रस पीने से भी गुटखा खाने की लत से छुटकारा मिलता हैं.
  • इसके अलावा आप सेब को पानी में उबालकर भी खा सकते हैं. अगर आप दिन में चार से पांच सेब पानी में उबालकर खा लेते हैं. तो इससे गुटखा खाने आदत छुट सकती हैं.
  • अगर आपको अधिक गुटखा खाने का मन होता हैं. तो अपने साथ हरड रखे. जब भी आपको गुटखा खाने का मन हो तो एक हरड लेकर उसे चूसते रहे. यह उपाय करने से आपकी गुटखा खाने की आदत धीरे-धीरे छुट जाएगी.
  • अगर आपको गुटखा खाने का मन होता हैं. तो थोड़ी सी दालचीनी पीसकर शहद के साथ मिक्स करके खा ले. इस उपाय से आपकी गुटखा खाने की लत आसानी से छुट जाएगी.

gutkha-chodne-ka-mantr-aayurvedic-dwa (1)

गुटखा छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा

अगर आप गुटखा छोड़ ने के लिए कोई आयुर्वेदिक दवाई लेना चाहते हैं. तो आप Nonico नामक दवाई का सेवन कर सकते हैं. इस दवाई से आपकी गुटखा खाने की लत छुट जाएगी. यह दवाई आपको Amazon और flipKart पर से आसानी से मिल जाएगी.

रोज गुटखा खाने से क्या होता है

रोज गुटखा खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता हैं. रोज गुटखा खाने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • रोज गुटखा खाने से हमे कैंसर जैसी भयानक बिमारी हो सकती हैं. जो हमारे लिए जान लेवा भी मानी जाती हैं.
  • इससे हमारे दांतों को सबसे अधिक नुकसान पहुँचता हैं. रोजाना गुटखा खाने से दांत खराब हो सकते हैं. और मसुढे ढीले पड़ सकते हैं.
  • अगर आप रोजाना गुटखा खाते हैं. तो आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रण में नही रहता हैं. आपको ब्लड प्रेशर की बीमारी हो सकती हैं.
  • रोजाना गुटखा खाने से रक्त धमनियों में रुकावट पैदा हो सकती हैं. जिससे हमे गंभीर बीमारी हो सकती हैं. और हमारी जान भी जा सकती हैं.
  • रोजाना गुटखा खाने से शरीर में ऑक्सीजन अच्छे से भ्रमण नही कर पाता हैं. इसका सीधा असर हमारे शरीर और दिमाग पर पड़ सकता हैं.
  • इससे हमारे सांस में हमेशा बदबू बनी रहती हैं. इससे ओरल कैंसर भी हो सकता हैं.

गुटखा खाने से पेट में क्या होता है

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की गुटखा खाने से इसका सबसे अधिक बुरा असर पेट पर पड़ सकता हैं. गुटखा खाने से पेट में एसिड बनने की शुरुआत होती हैं. और पेट में एसिड बढ़ता ही जाता हैं. इस वजह से पेप्टिक अल्सर होने की संभावना बनती हैं.

गुटखा छोड़ने की होम्योपैथिक दवाई

गुटखा छोड़ने की कुछ होम्योपैथिक दवाई के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • स्टैफिशमेरिया
  • अर्जेन्टम नाइट्रिक्स
  • टबैकम
  • डेफना इंडिका
  • आर्सेनिक
  • इन्जेशिया
  • निकोटिनम

यह सभी गुटखा छोड़ने की होम्योपैथिक दवाई के नाम हैं. अगर आप इनमे से किसी भी दवाई का उपयोग गुटखा छोड़ने के लिए लेना चाहते हैं. तो होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाई का सेवन करे.

gutkha-chodne-ka-mantr-aayurvedic-dwa (3)

गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र के फायदे | गोवल्लभाय स्वाहा का अर्थ क्या है | गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र का जाप कैसे करें 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुटखा छोड़ने का मंत्र तथा गुटखा छोड़ने के उपाय घरेलू बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुटखा छोड़ने का मंत्र / गुटखा छोड़ने की आयुर्वेदिक दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

1 thought on “गुटखा छोड़ने का मंत्र – यह मन्त्र आपको छोड़ने में बहुत मदद करेगा”

Leave a Comment