गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग – आपने काफी बार सुना होगा की इस जगह से गुप्त धन मिला. या फिर इस जगह से सोने से भरा संदूक मिला. पहले के समय में जब तिजोरी आदि नहीं हुआ करता था. तब हमारे पूर्वज जमीन में अपना सोना, चांदी, जवारत आदि छुपाया करते थे. जब उनको जरूरत पड़ती थी. तब यह धन निकालकर उपयोग में लेते थे.
ऐसे और भी काफी सारे गुप्त धन जमीन में रखे हुए हैं. लेकिन हमें इस बारे में जानकारी नही होती हैं. की गुप्त धन कहा रखा होगा. लेकिन कुछ संकेत के माध्यम से हम गुप्त धन के बारे में जान सकते हैं. ऐसे ही कुछ संकेत के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गुप्त धन कैसे खोजे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
गुप्त धन कैसे खोजे
अगर आप किसी भी प्रकार के गुप्त धन की खोज में है. तो आप नीचे दिए गए संकेत के आधार पर गुप्त धन तक पहुंच सकते हैं.
- अगर आप ऐसी भूमि देखते हैं. जहाँ कही पर भी आसपास जल स्तोत्र नही हैं. फिर भी वह भूमि हमेशा नम रहती हैं. और वहां काला सर्प भी आता जाता रहता हैं. तो मान लीजिए की उस जगह पर गुप्त धन छिपा हुआ हैं.
- जिस भूमि की मिटटी में कमल के फुल जैसी सुगंध आती हो. ऐसी जगह पर गुप्त धन छिपा होता हैं.
- जिस जमीन पर बारिश आने पर भी घास नहीं उगती और गर्मी के मौसम में घास उगती हो. ऐसी जगह पर गुप्त धन होने की संभावना बनती हैं.
- जिस जमीन से सांप और नेवले जैसे जानवर निकलते हैं. ऐसे जानवर जहाँ रहते हैं. ऐसी जगह पर भी गुप्त धन होने की प्रबल संभावना बनती हैं.
- जिस जमीन पर पौधे प्राकृतिक कद से अधिक उगते हो. ऐसी जमीन में गुप्त धन हो सकता हैं.
- अगर किसी बड़ी जमीन पर काफी सारे पेड़ लगे हुए हैं. लेकिन इतने सारे पेड़ में से सिर्फ एक पेड़ पर ही कबूतर और बाज जैसे पक्षी आकर बैठते हो. तो मान लीजिए उस पेड़ के नीचे गुप्त धन छिपा हुआ हैं.
- जिस भूमि पर कबूतर, बगुला, कौवा आदि जैसे पक्षी का अधिक आना जाना लगा रहता हैं. ऐसी जगह पर भी गुप्त धन हो सकता हैं.
तो ऐसे ही कुछ संकेत के माध्यम से आप गुप्त धन खोज सकते हैं.
गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव
गुप्त धन मिलने के योग
आपने काफी जगह पर देखा होगा की अचानक से किसी भी व्यक्ति की किस्मत पलट जाती हैं. और वह राजा के जैसी जिंदगी जीने लगता हैं. ऐसे लोगो को अचानक से कही से धन की प्राप्ति हो जाती हैं. या गुप्त धन मिल जाता हैं.
इस वजह से उनकी लाइफ अचानक से चेंज हो जाती हैं. यह सभी कुंडली के योग होते हैं. अगर कुंडली में अच्छे योग बनते हैं.तो व्यक्ति को गुप्त धन मिलता हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में अष्टम भाव का मालिक उच्च स्तर का होता हैं. और ऐसे योग में लाभेश और धनेश अच्छे प्रभाव में बने हुए हैं. तो ऐसे जातक को गुप्त धन मिल सकता हैं. यह गुप्त धन मिलने का सबसे बड़ा योग माना जाता हैं.
ऐसा योग होने पर व्यक्ति को गुप्त धन की प्राप्ति होती हैं. साथ साथ अचानक से कही से पैसा भी मिल जाता हैं. इसके अलावा व्यक्ति का रुका हुआ धन भी मिल सकता हैं. कुंडली में ऐसा योग होने पर जातक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं. और अपार धन की प्राप्ति होती हैं. साथ साथ व्यक्ति को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती हैं.
सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना / सपने में खुद को सजा हुआ देखना
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गुप्त धन कैसे खोजे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है
1 thought on “गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग”