गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपाय – क्लेश नाशक मंत्र / गृह क्लेश निवारण यन्त्र

गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपायक्लेश नाशक मंत्र / गृह क्लेश निवारण यन्त्र – घर परिवार में क्लेश होना एक आम बात हैं. घर में कभी ना कभी कोई ना कोई कारण से क्लेश होता रहता हैं. लेकिन जब यह क्लेश अधिक बढ़ जाता हैं. तो परिवार के सदस्य अपना आपा खो बैठते हैं. और झगड़ा तथा मारामारी पर उतर आते हैं. तब बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती हैं.

Grah-klesh-dur-krne-ka-mantr-achuk-upay-nashak-niwarn-yantr (1)

इसमें घर का मुखिया अधिक दुखी होता हैं. अगर आप भी गृह क्लेश से परेशान हैं. तो गृह क्लेश निवारण के कुछ मंत्र और उपाय हम इस आर्टिकल में बताने वाले है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा गृह क्लेश के कारण तथा गृह क्लेश निवारण यन्त्र के बारे में भी बताएगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपायक्लेश नाशक मंत्र

गृह क्लेश दूर करने के कुछ उपाय तथा मंत्र हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ अधिक क्लेश हो रहा हैं. तो शनिवार के दिन पीपल का पत्ता लेकर. उस पर उस सदस्य का नाम लिखकर “ओम हनुमंते नम:” मंत्र का 21 बार जाप करे. अब इस पत्ते को घर के किसी भी कोने में छिपा दे. जहां किसी की नजर न पड़े. इसके साथ हनुमानजी का दिन भर ध्यान धरते रहे. यह उपाय करने के पश्चात कुछ ही दिनों में गृह क्लेश से मुक्ति मिल जाएगी.
  • घर में पोछा लगाते समय नमक डालकर पोछा लगाए. इससे घर में हो रहा गृह क्लेश दूर हो जाता हैं.
  • गृह क्लेश दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए. तथा हनुमानजी के व्रत आदि करने से घर में हो रहा गृह क्लेश दूर हो जाता हैं.
  • घर की दहलीज के अंदर जूते-चप्पल रखने से तथा बिस्तर पर बैठकर खाने से गृह क्लेश अधिक होता हैं. इसलिए गृह क्लेश दूर करने के लिए जूते-चप्पल दहलीज के बाहर रखे. तथा बिस्तर पर बैठकर खाना न खाए. यह उपाय करने से काफी हद तक गृह क्लेश दूर हो जाएगा.

Grah-klesh-dur-krne-ka-mantr-achuk-upay-nashak-niwarn-yantr (2)

गृह क्लेश निवारण यन्त्र

परिवार में काफी बार गृह क्लेश हो जाता हैं. और थोड़े समय बाद समाप्त भी हो जाता हैं. लेकिन कई बार गृह क्लेश इतना अधिक बढ़ जाता हैं. की जिसे रोकना मुश्किल हो जाता हैं. ऐसे गृह क्लेश को रोकने के लिए आप अपने घर में बीसा यंत्र की स्थापना कर सकते हैं. जिससे आपका गृह क्लेश दूर हो जाएगा. और घर में खुशियां आएगी.

गृह क्लेश के कारण

गृह क्लेश होने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • अगर पितृ दोष है. तो घर में गृह क्लेश उत्पन्न हो सकता हैं.
  • अगर परिवार किसी भी सदस्य में संस्कार का अभाव है. तो ऐसे परिवार में गृह क्लेश होता हैं.
  • परिवार में दारू, शराब, सिगरेट आदि का सेवन हो रहा हैं. तो इस कारण गृह क्लेश हो सकता हैं.
  • परिवार में आपसी प्रेम नहीं होने की वजह से भी गृह क्लेश होता हैं.
  • अगर ग्रह दोष अड़चन रूप बन रहा हैं. तो उस कारण से भी गृह क्लेश होता हैं.
  • कुछ सदस्य खुद को घर का मुखिया समझकर सभी पर हुकुम चलाते हैं. ऐसी परिस्थिति में गृह क्लेश होता हैं.
  • काफी बार परिवार के सदस्यों में वैचारिक मतभेद होता हैं. इस कारण भी गृह क्लेश होता हैं.
  • घर के कुछ सदस्य महिलाओं का अपमान या अनादर करते हैं. इस कारण भी गृह क्लेश होता हैं.

Grah-klesh-dur-krne-ka-mantr-achuk-upay-nashak-niwarn-yantr (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपाय बताए हैं. इसके अलावा गृह क्लेश के कारण तथा गृह क्लेश निवारण यन्त्र के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गृह क्लेश दूर करने का मंत्र और अचूक उपायक्लेश नाशक मंत्र / गृह क्लेश निवारण यन्त्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment