गोद भराई में क्या देना चाहिए – 7 सबसे असरदार गिफ्ट्स

गोद भराई में क्या देना चाहिए – 7 सबसे असरदार गिफ्ट्स – मां बनना किसी भी महिला के लिए एक खुबसुरत एहसास होता हैं. हमारे यहां जब भी कोई महिला मां बनने वाली होती हैं. इसके पहले गोद भराई की रस्म का आयोजन किया जाता हैं. इस रस्म में मां और होने वाले बच्चे को आशीर्वाद दिए जाते हैं. इस खास मौके पर मेहमान आदि भी बुलाए जाते हैं.

God-bharai-me-kya-dena-chahie (1)

गोद भराई की रस्म में मां और बच्चे को उपहार देने की भी परंपरा हैं. अगर आप भी किसी की गोद भराई की रस्म में जाने वाले हैं. और उपहार को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गोद भराई में क्या देना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गोद भराई में क्या देना चाहिए

अगर आप गोद भराई रस्म में जाने वाले हैं. तो आप नीचे दी गई वस्तु गोद भराई में दे सकते हैं.

गोद भराई में डायपर दे

गोद भराई की रस्म में आप डायपर उपहार के तौर पर दे सकते हैं. यह आपके लिए थोडा अटपटा हो सकता हैं. लेकिन बहुत ही काम की चीज़ हैं. डायपर उपयोगी वस्तु होने के साथ शिशु के जन्म के बाद तुरंत काम आने वाली वस्तु मानी जाती हैं.

इसलिए अगर आप ऐसी उपयोगी वस्तु उपहार में देगे तो सामने वाले को भी अच्छा लगेगा. इसलिए आप गोद भराई में डायपर दे सकते हैं.

गोद भराई में बेबी एल्बम दे

आप गोद भराई की रस्म में बेबी एल्बम गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. यह भी बहुत अच्छा उपहार माना जाता हैं. शिशु और मां के फोटो संजोने के लिए यह गिफ्ट काफी अच्छा होता हैं. इसमें बेबी के यादगार फोटो लगा सकते हैं.

God-bharai-me-kya-dena-chahie (2)

गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए

गोद भराई में खिलौने दे

आप गोद भराई में खिलौने दे सकते हैं. खिलौने बच्चों के सबसे अधिक पसंदीदा माने जाते हैं. अगर आप चाहे तो शिशु के लिए खिलौने ले जा सकते हैं.

गोद भराई में फ़ूड हैंपर दे

प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी महिला का शरीर नाजुक होता हैं. ऐसे में आप गोद भराई की रस्म में फ़ूड हैंपर गिफ्ट में से सकते हैं. आप फ़ूड हैंपर में नट्स, ड्राईफ्रूट्स आदि प्रकार की वस्तु रख सकते हैं. यह प्रेगनेंट महिला और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए अच्छा होता हैं. इसलिए आप गोद भराई में फ़ूड हैंपर दे सकते हैं.

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय

गोद भराई में प्रेगनेंसी पिलो दे

अगर आप चाहे तो गोद भराई की रस्म में प्रेगनेंसी पिलो दे सकते हैं. यह बहुत ही खास तोहफा माना जाता हैं. प्रेगनेंसी पिलो स्पेशल प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बनाया होता हैं. जिसमें वह सामान्य पिलो की तुलना में अधिक आरामदायक महसूस करती हैं. तो आप गोद भराई की रस्म में प्रेगनेंसी पिलो भी दे सकते हैं.

गोद भराई में बेबी जिम दे

अगर आप चाहे तो गोद भराई की रस्म में बेबी जिम गिफ्ट दे सकते हैं. यह बहुत ही उपयोगी प्रोडक्ट हैं. जो शिशु के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. बेबी जिम की मदद से बच्चा पैर, हाथ, पीठ आदि जल्दी चलाना शुरू कर देता हैं.

इससे छोटे बच्चे फिजिकली एक्टिव रहते हैं. और शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं. इसलिए आप गोद भराई में बेबी जिम दे सकते हैं.

गोद भराई में बेबी कैरियर दे

बेबी कैरियर बहुत ही उपयोगी वस्तु मानी जाती हैं. इसमें बेबी को कैरि करना काफी आसान होता हैं. यह जितना बच्चे के लिए मददरूप होता हैं. उतना ही मां के लिए भी उपयोगी होता हैं. इसलिए आप गोद भराई की रस्म में बेबी कैरियर उपहार में दे सकते हैं.

God-bharai-me-kya-dena-chahie (3)

अजवाइन कब खाना चाहिए / अजवाइन खाने का तरीका

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गोद भराई में क्या देना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गोद भराई में क्या देना चाहिए – 7 सबसे असरदार गिफ्ट्स आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

 

Shailesh Nagar

1 thought on “गोद भराई में क्या देना चाहिए – 7 सबसे असरदार गिफ्ट्स”

Leave a Comment