घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए / तुलसी कितने प्रकार की होती है

घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए / तुलसी कितने प्रकार की होती है – तुलसी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. जब किसी को शर्दी या जुकाम होता हैं. तो तुलसी के इस्तेमाल से ऐसी छोटी-मोटी बीमारी को दूर किया जा सकता हैं. इसके अलावा भी तुलसी में काफी सारे औषधीय गुण होते हैं.

Ghar-me-kaun-si-tulsi-lgani-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (3)

साथ-साथ हिंदू सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय पौधा माना जाता हैं. आपको हर एक हिंदू के घर में तुलसी का पौधा आसानी से मिल जाएगा. तुलसी को पूजनीय मानकर इस पौधे की पूजा भी की जाती हैं. आज हम तुलसी के बारे में ऐसी ही कुछ चर्चा इस आर्टिकल में करने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए तथा तुलसी कितने प्रकार की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए        

वैसे तो तुलसी के काफी सारे प्रकार हैं. लेकिन अधिकतर घरों में आपको राम या श्यामा तुलसी देखने को मिल जाएगी. यह तुलसी मिलने में भी आसान हैं. आपके आसपास की किसी भी पेड़-पौधे बेचने वाली नर्सरी से यह दोनों तुलसी आसानी से मिल जाएगी.

राम तुलसी को श्री तुलसी के नाम से भी जाना जाता हैं. अगर आप चाहे तो घर में राम तुलसी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप श्यामा तुलसी भी घर में लगा सकता हैं. इस तुलसी को कृष्ण तुसली के नाम से भी जाना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह तुलसी भगवान कृष्ण से जुडी हुई हैं.

यह दोनों ही तुलसी घर के लिए शुभ मानी जाती हैं. आप इन दोनों तुलसी में से किसी भी तुलसी को अपने घर में लगा सकते हैं.

तुलसी कितने प्रकार की होती है

हमने नीचे कुछ तुलसी के प्रकार बताए हैं.

  • राम तुलसी
  • श्यामा तुलसी
  • श्वेत/ विष्णु तुलसी
  • नींबू तुलसी
  • वन तुलसी

घर में तुलसी का महत्व / तुलसी का आर्थिक महत्व

हिंदू पुराणों में तुलसी का विशेष महत्व बताया हैं. जैसे स्कंद पुराण, पुज्ञपुरण, गरुड़ पुराण तथा भविष्य पुराण आदि में तुलसी का विशेष महत्व बताया हैं. इन सभी पुराणों के अनुसार भगवान कृष्ण तथा भगवान विष्णु की पूजा तुलसी के बीना अधूरी मानी जाती हैं.

ऐसा भी माना जाता है की तुलसी हनुमान जी की भी प्रिय है. इसलिए हनुमान जी को भी तुलसी दल का भोग लगाया जाता हैं.

इसके अलावा तुलसी का पौधा हमारे घर के आंगन में लगाने से पिछले जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा मृतक को गंगाजल के साथ तुलसी का पौधा देने से उनकी आत्मा को शांति मिलती हैं. तथा आत्मा को स्वर्ग की प्राप्ति होती हैं. तुलसी की नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं.

Ghar-me-kaun-si-tulsi-lgani-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (2)

तुलसी के नुकसान

वैसे तो तुलसी घर में रखने से कोई भी नुकसान नहीं होता है. लेकिन कुछ लोग तुलसी का इस्तेमाल औषधि के रूप में करते हैं. अगर तुलसी का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाए. और अधिक रूप में तुलसी का सेवन किया जाए. तो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

जैसे की अधिक तुलसी का सेवन करने से खून पतला हो सकता हैं. इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान तुलसी का इस्तेमाल करना नुकसान पहुंचा सकते हैं. तथा कई बार तुलसी के अधिक सेवन से दांतों से संबंधित अन्य समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए तुलसी का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी ध्यान पूर्वक करना चाहिए.

तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए

तुलसी का पौधा आपकी बालकनी या खिड़की की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता हैं.

Ghar-me-kaun-si-tulsi-lgani-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए तथा तुलसी कितने प्रकार की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए / तुलसी कितने प्रकार की होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment