घर में ज्यादा छिपकली का होना क्या संकेत देता है – सम्पूर्ण जानकारी – घर में छिपकली का होना हमारे लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. क्योकि छिपकली को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं. अगर हमारे घर में छिपकली आती हैं. तो यह हमारे लिए शुभ फलदायी देने वाला होता हैं.
लेकिन हमारे घर में ज्यादा छिपकली का होना हमारे लिए कुछ न कुछ संकेत देने वाला होता हैं. ऐसे ही कुछ संकेत के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर में ज्यादा छिपकली का होना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
घर में ज्यादा छिपकली का होना क्या संकेत देता है
घर में छिपकली का होना वैसे तो अच्छा माना जाता हैं. घर में छिपकली का होना माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं. इससे आपको अपार धन की प्राप्ति होती हैं. और घर में छिपकली का आना माता लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता हैं. लेकिन घर में ज्यादा छिपकली का होना हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं.
अगर हमारे घर में ज्यादा छिपकली हैं. तो उसके निकालने के कुछ कार्य करने चाहिए. क्योकि घर में ज्यादा छिपकली का होना आपके घर में आर्थिक तंगी का संकेत माना जाता हैं. इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता हैं. इसके अलावा आपके फ़ालतू के खर्चे भी बढ़ सकते हैं.
sapne me हनुमान जी का शरीर में आना / सपने में हनुमान जी से बात करना
छिपकली को मारने से क्या होता है
छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता हैं. इसलिए छिपकली को मारना महापाप माना जाता हैं. अगर आप छिपकली को मारते हैं. तो आप बहुत बड़ा पाप करते हैं.
ऐसा करने से आपके पूण्य में कम होते हैं. और आपके पाप बढ़ जाते हैं. अगर आप छिपकली को मारते हैं. तो इसकी सजा आपको अगले जन्म में भुगतनी पड़ सकती हैं.
घर में गाय का आना शुभ या अशुभ | गाय की पूंछ में किसका वास होता है?
शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है
शुक्रवार को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छिपकली का गिरना अलग-अलग संकेत देता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- अगर शुक्रवार के दिन आपके माथे पर छिपकली गिरती हैं. तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपको धन और संपति की प्राप्ति हो सकती हैं.
- शुक्रवार के दिन नाक पर छिपकली गिरना भी काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर नाक पर छिपकली गिरती हैं. तो यह भाग्योदय का संकेत माना जाता हैं. इस घटना के बाद आपके जीवन में अचानक से एक अच्छा सा परिवर्तन आ सकती हैं.
- शुक्रवार के दिन गले पर छिपकली का गिरना अतिउत्तम माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होती हैं.
- अगर शुक्रवार के दिन भौंह पर छिपकली गिरती हैं. तो यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह घटना संकेत देती है. की आने वाले कुछ ही समय में आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता हैं. इस घटना के बाद आपके फ़ालतू के खर्चे बढ़ सकते हैं.
- अगर शुक्रवार के दाहिने कंधे पर छिपकली गिरती हैं. तो बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इस घटना के बाद आप किसी पर भी विजय पाने में सक्षम बनते हैं. अगर बाहिने कंधे पर छिपकली गिरती हैं. तो यह घटना अशुभ मानी जाती हैं. इस घटना के बाद आपके शत्रु में बढ़ोतरी हो सकती हैं.
- अगर शुक्रवार के दिन बालों पर छिपकली गिरती हैं. तो किसी बड़ी घटना की और इशारा करती हैं. यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं.
जल्दी कर्ज उतारने के टोटके – 4 सबसे पावरफुल टोटके
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घर में ज्यादा छिपकली का होना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में ज्यादा छिपकली का होना क्या संकेत देता है – सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकारी
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है