घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें / यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – IAS ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता हैं. और इस पद को पाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी होती हैं. और इस परीक्षा को पास करना होता हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आपको IAS ऑफिसर का पद दिया जाता हैं. जो की देश का सर्वोच्च और प्रतिष्टित पद माना जाता हैं.
लेकिन यूपीएससी पास करना हर किसी का काम नही हैं. यह बहुत ही कठिन परीक्षा होती हैं. जिसमे काफी मेहनत करने की जरूरत पडती हैं.
वैसे तो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफी जगह पर कोचिंग क्लास चलाए जाते हैं. लेकिन घर बैठे भी यूपीएससी की तैयारी की जा सकती हैं. यूपीएससी की तैयारी घर बैठे करने के लिए आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें
अगर आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. तो आपको नीचे बताई गई बातो को ध्यान में रखना होगा.
- सबसे पहले तो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको सही किताबो का चुनाव करना होगा. अगर आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. तो सबसे पहले सही किताब का चुनाव करे.
- सही किताब में आप टॉप क्लास लेवल की किताब का चुनाव कर सकते हैं. और इन किताबो का आपको दो बार अध्ययन करना होगा.
- अगर आप यूपीएससी के लिए टॉप क्लास किताबो का अध्ययन कर रहे हैं. तो पहली बार एक-एक करके चेप्टर को शांति पूर्वक खत्म करे.
- इसके बाद जब आप दूसरी बार अध्ययन कर रहे है तब चेप्टर के मुख्य हेडिंग को रिपीट करे. और उस पर फोकस रखकर अध्ययन करे.
- यूपीएससी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स पर 30 से 40 जितने सवाल पूछे जाते हैं. इस सवाल के जवाब देने में आपको परेशानी ना आये. इसलिए आपको रोजाना मौगजिन और समाचार पत्र को पढना चाहिए. यह आपको परीक्षा के समय काफी काम आयेगा.
- यूपीएससी परीक्षा की घर बैठे तैयारी करने के लिए आपको मानक पाठ्यक्रम की एक सूचि बनानी चाहिए. और इसकी हार्ड कोपी बनाकर उसमे से परीक्षा का तैयारी करनी चाहिए.
- यूपीएससी देने के लिए विभिन्न प्रकार के काफी विषय होते हैं. इन विभिन्न विषय की अलग अलग प्रंतियाँ बनाये.
- पाठ्यक्रम और अलग अलग प्रंतियाँ बनाने के बाद आपको एक समय सारिणी बनानी हैं. आप आपके उचित समय पर रोजाना पढ़े करे. पढ़ाई के लिए सुबह का समय अच्छा रहता हैं. इसलिए हो सके तो सुबह के समय पढ़ाई करने का चुनाव करे.
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए
यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आप नीचे बताई गई बुक पढ़ सकते हैं. नीचे बताई गई बुक बेस्ट मानी जाती हैं.
- अल बाशम: द वंडर दैट वाज़ इंडिया
- बिपन चंद्र: स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष
- रमेश सिंह: भारतीय अर्थव्यवस्था
- एनसीईआरटी की किताबें: पूरा पैकेज
- रामचंद्र गुहा:गांधी के बाद भारत
- एम लक्ष्मीकांत: भारतीय राजनीति
- डीडी बसु: भारत के संविधान का परिचय
- दूसरी एआरसी रिपोर्ट
- माजिद हुसैन: भारत का भूगोल
- आपदा प्रबंधन पर इग्नू सामग्री
यूपीएससी तैयारी करने के लिए यह दस बुक सबसे बेस्ट और अच्छी मानी जाती हैं.
पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है
यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
यूपीएससी में लगभग नौ अनिवार्य सब्जेक्ट होते हैं. दरअसल यूपीएससी की परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा जाता हैं. एक मेन्स और दूसरा प्रीलिम्स. प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं. जिसे जीएस 1 और जीएस 2 इस तरीके से बांटा जाता हैं. और इसकी मुख्य परीक्षा में कुछ नौ सब्जेक्ट होते हैं.
जिसमे सात सब्जेक्ट मेरिट मूल्यांकन में माने जाते हैं. और दो सब्जेक्ट क्वालीफाइंग पेपर होते हैं. दो क्वालीफाइंग पेपर में पेपर ए और पेपर बी इस प्रकार से बांटे हुए होते हैं. अगर देखा जाए तो यूपीएससी में कुल मिलाकर 50 से 60 जितने सब्जेक्ट हो जाते हैं. जो वैकल्पिक और अनिवार्य दोनों माने जाते हैं.
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें / यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
गोवा में क्या सस्ता मिलता है – 4 सबसे सस्ती वस्तुए घर लाए
किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें – स्टेप By स्टेप जानकारी जाने
1 दिन में कितनी रस्सी कूदने चाहिए – रस्सी कूदने का सही समय