गाय के पैर में सूजन का इलाज क्या है / गाय के पैर में दर्द होने पर क्या करे – कई बार किसी गाडी से टकराने के बाद या फिर किसी अन्य पशु के साथ लड़ाई के बाद गाय के पैरो में सुजन आ जाती हैं. इस वजह से गाय को काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. गाय को चलने फिरने में भी काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
कई बार तो सुजन की वजह से गाय को असहनीय दर्द भी होता हैं. लेकिन गाय के पैर में सुजन आने पर आप कुछ इलाज कर सकते हैं. जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गाय के पैर में सूजन का इलाज क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
गाय के पैर में सूजन का इलाज क्या है
वैसे तो सामान्य चोट लगने पर गाय के पैरो में बनी सुजन धीरे धीरे ठीक हो जाती हैं. लेकिन कई बार अधिक चोट लगने पर गाय के पैरो में सुजन लंबे समय तक बनी रहती हैं. ऐसे में आपको बीना देरी किये किसी पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. और गाय के पैर की सूजन का इलाज करवाना चाहिए.
इसके अलावा आप गाय के पैर में सुजन वाले हिस्से पर आयोडीन मलहम भी लगा सकते हैं. इसके अलावा अमोनिया और आयोडेक्स से मालिश कर सकते हैं.
यह उपाय घर पर ही कर सकते हैं. यह उपाय कुछ दिन करने से गाय के पैर में आई सुजन ठीक हो जाती हैं.लेकिन फिर भी सुजन कम नही हो रही हैं. तो ऐसे में आपको पशु चिकित्सक की राय लेनी चाहिए.
मुर्गियों को जल्दी बढ़ाने का तरीका – 3 सबसे असरदार तरीके जाने
गाय के पैर में दर्द का इलाज / गाय के पैर में दर्द होने पर क्या करे
अगर किसी कारण से गाय खड़ी नही हो पा रही हैं. और गाय के पैरो में दर्द हैं. तो ऐसे में आपको नीचे बताई गई बातो का पालन करना होगा.
- अगर गाय के पैरो में दर्द बना हुआ हैं. तो ऐसे में बीना देरी किये आपको किसी पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. और उनसे इलाज शुरू करवाना चाहिए.
- इसके अलावा जब तक गाय के पैरो में दर्द बना हुआ है. उनसे कोई भी काम ना ले.
- गाय के पैरो में दर्द बना हुआ हैं. और वह खड़ी नही हो पा रही हैं. तो ऐसे में उसे खड़ी करने का प्रयास करे. फिर भी खड़ी नही हो पा रही हैं. तो उसके बैठने की अच्छी जगह का चुनाव करे.
- गाय के पैरो में दर्द बना हुआ हैं. तो आप उसे पशु चिकित्सक के सलाह अनुसार विटामिन और प्रतिजैविक दवा दे सकते हैं. यह गाय के पैर में बने दर्द को ठीक करती हैं.
- इसके अलावा आप गाय के पैरो की मालिश कर सकते हैं. मालिश करने के लिए आप किसी भी तेल को उपयोग में ले सकते हैं. मालिश करने से गाय के पैरो में बने दर्द को काफी हद तक राहत मिलती हैं.
- अगर गाय के पैरो में दर्द बना हुआ हैं. तो ऐसे में आप उसे तालाब में भी छोड़ सकते हैं. इससे गाय अपना पैर हिलाती हैं. और दर्द में राहत मिलती हैं.
भैंस को गाभिन कैसे करें / भैंस को गाभिन होने की दवा तथा देसी उपाय
भैंस के पैर में सूजन की दवा की जानकारी
अगर भैंस के पैर में सुजन बनी हुई हैं. तो ऐसे में आप भैंस के सूजन वाली जगह पर आयोडीन मलहम लगा सकते हैं. लेकिन सुजन की कुछ दवाई भी आज के समय में मौजूद हैं. लेकिन भैंस के पैर की सुजन की दवाई आपको किसी पशु चिकित्सक की परामर्श से ही भैंस को देनी चाहिए.
पशु चिकित्सक कुछ एंटीबायोटिक दवाई देकर भैंस के पैरो में आई सुजन को ठीक कर सकते हैं.
फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं – 8 फूल चढ़ाने का मंत्र
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गाय के पैर में सूजन का इलाज बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा गाय के पैर में सूजन का इलाज क्या है / गाय के पैर में दर्द होने पर क्या करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
हाई कोर्ट से जमानत कैसे मिलती है / हाई कोर्ट से जमानत कितने दिन में होती है
मानहानि का केस कब कर सकते हैं – मानहानि केस क्या होता है
फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण
- सुंदरकांड का लगातार 21 दिन पाठ करने का नियम और लाभ - November 10, 2023
- मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए – एक गोली बीवी खुश - November 9, 2023
- डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय – 10 बिल्कुल आसान तरीके जाने - November 8, 2023