गले में सोने की चेन पहनने के फायदे / नया सोना किस दिन पहनना चाहिए

गले में सोने की चेन पहनने के फायदे / नया सोना किस दिन पहनना चाहिए – आज के समय में सोने के आभूषण पहनना किसे अच्छा नही लगता हैं. सब लोग दूसरों की देखा देखि सोने के आभूषण पहनते हैं. लेकिन काफी कम लोग यह जानते है की सोना पहनने से कुछ लोगो को फायदा भी होता है. तथा कुछ लोगो को नुकसान भी होता हैं.

Gale-me-sone-ki-chen-pahnne-ke-fayde-nya-kis-din-pahnna-chahie (3)

सोने के आभूषण पहनने के पीछे हमारे ग्रह नक्षत्र भी काम करते हैं. काफी लोग गले में सोने की चेन पहनना पसंद करते हैं. गले में सोने की चेन पहनने से कुछ लोगो को फायदा भी होता है. तो कुछ लोगो को नुकसान भी होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले में सोने की चेन पहनने के फायदे तथा सोना पहनने के नुकसान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और जानकारी भी प्रदान करेगे. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले में सोने की चेन पहनने के फायदे

गले में सोने की चेन पहनने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप दांपत्य जीवन में खुशहाली चाहते हैं. तो आपको गले में सोने की चेन धारण करनी चाहिए. इससे आपका दांपत्य जीवन खुशहाल तथा सुखमय बनता हैं.
  • अगर आपके शरीर में विष का प्रभाव है. तो गले तथा अन्य किसी भी जगह सोने का आभूषण पहन सकते हैं. सोना गर्म कहलाता है. जो विष को दूर करने में हमारी मदद करता हैं.
  • अगर आप दुबले पतले है तो गले में सोने की चेन धारण करे.
  • गले तथा अन्य किसी भी जगह सोना धारण करने से आँख, कान, नाक, छाती, पेट आदि का दर्द समाप्त हो जाता हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की सोना सोने को आकर्षित करता हैं. इसलिए अगर आप अपने गले में सोने की चेन पहनते हैं. तो आपके पास और अधिक सोना इकट्ठा हो सकता हैं.

नया सोना किस दिन पहनना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना रविवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए. यह दिन नया सोना धारण करने के लिए शुभ माने जाते हैं.

Gale-me-sone-ki-chen-pahnne-ke-fayde-nya-kis-din-pahnna-chahie (2)

सोना पहनने के नुकसान

सोना पहनने के कुछ नुकसान हमने नीचे बताए है.

  • जो लोग मोटापा तथा पेट की समस्या से पीड़ित हैं. उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए. अगर ऐसे लोग सोना पहनते है तो उल्टा नुकसान हो सकता हैं.
  • बाएं हाथ में कभी भी सोना नही पहनना चाहिए. अगर किसी विशेष कार्य के लिए बाएं हाथ में सोना पहना है. तो चलेगा.
  • जो लोग बहुत गुस्से वाले होते है. तथा वाचाल प्रकार के होते है. उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए.
  • पैरो में सोने की कोई भी धातु नहीं पहननी चाहिए. सोना बहुत ही पवित्र धातु माना जाता हैं. इसलिए अगर आप सोने को पैरो में धारण करते हैं. तो आपका काफी सारी परेशान का सामना करना पड सकता हैं.
  • जो महिला वृद्ध है या गर्भवती हैं. उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए. थोडा बहुत सोना पहन सकते हैं. लेकिन अधिक सोना पहनने से बचना चाहिए. नहीं तो आप पर उल्टा नुकसान हो सकता हैं.

सोना पहनने के नियम

सोना पहनने के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • सोना हमेशा रविवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार के दिन ही पहनना चाहिए.
  • सोना पैरो में नहीं पहनना चाहिए.
  • कुछ लोग सोना पहनने के साथ अन्य धातु का भी आभूषण पहन लेती हैं. सोने के साथ चांदी के सिवाय अन्य किसी भी वस्तु को धारण नहीं करना चाहिए.
  • एकाग्रता पाने के लिए तर्जनी उंगली में सोना पहनना चाहिए.
  • सम्मान पाने के लिए भी सोना पहनना चाहिए.
  • जुकाम तथा सर्दी से परेशान है. तो कनिष्ठान उंगली में सोना धारण करे.
  • इसके अलावा विभिन्न प्रकार की बीमारी से बचने के लिए आप किसी ज्योतिष को पूछकर सोना धारण कर सकते हैं.

Gale-me-sone-ki-chen-pahnne-ke-fayde-nya-kis-din-pahnna-chahie (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले में सोने की चेन पहनने के फायदे तथा सोना पहनने के नुकसान बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले में सोने की चेन पहनने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment