फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण

फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण – आज के समय में फ्रीज़ हमारे लिए काफी जरूरी सामान बन गया है. गर्मी के मौसम में तो फ्रीज की बहुत ही आवश्यकता पडती हैं. लेकिन कई बार हम देखते है की हमारे फ्रीज में पानी ठंडा नही होता हैं. यानी की फ्रीज़ में रखा सामान कुलिंग नही होता हैं. ऐसे में हमे फ्रीज़ में गैस भरने की आवश्यकता पड़ती हैं.

जब फ्रीज़ में गैस की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो उसे ठीक करना हमारे लिए जरूरी बन जाता हैं. जब तक फ्रीज़ में गैस की समस्या ठीक नही होती हैं. फ्रीज़ सामान को कुलिंग करना छोड़ देता हैं.

Freeze-me-gas-khatm-hone-ke-lakshan (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण

फ्रीज़ में गैस खत्म होने के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका फ्रीज़ कुलिंग नही हो रहा हैं. और बर्फ जमना खत्म हो गया हैं. तो मान लीजिए की आपके फ्रीज़ का गैस खत्म हो चूका हैं. गैस खत्म होने का यह मुख्य लक्षण माना जाता हैं.
  • कई बार हम देखते है की फ्रीज़ के कुछ हिस्सों में बर्फ जम जाता हैं. तो कुछ हिस्सों में बर्फ जमना बंद हो जाता हैं. ऐसा तब होता है जब फ्रीज़ से गैस लीकेज होने लगता हैं. तो इस प्रकार की समस्या भी फ्रीज़ में से गैस खत्म होने का लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर आपके फ्रीज़ के पीछे लगा हुआ कंडसर कोइल सामान्य से अधिक ठंडा होने लगता हैं. तब मान लीजिए की फ्रीज़ का गैस खत्म हो गया हैं. या फिर फ्रीज़ से गैस लिकेज हो रहा हैं.
  • जब कंडसर कोइल में जंग लग जाती हैं. तो ऐसे में भी फ्रीज़ का गैस लीकेज होने लगता हैं. इस स्थिति में भी फ्रीज़ का गैस खत्म होने लगता हैं.

Freeze-me-gas-khatm-hone-ke-lakshan (2)

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण

फ्रीज़ ठंडा नही होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसमे से कुछ मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपके फ्रीज़ का थर्मोस्टेट बिगड़ गया हैं. तो इस कारण कई बार फ्रीज़ ठंडा नही होता हैं. आपके फ्रीज़ में थर्मोस्टेट पीछे की साइड या फिर नीचे की साइड लगा होता हैं. थर्मोस्टेट बिगड़ जाने पर इसे बदलवाना पड़ता हैं.
  • अगर आपका फ्रीज़ ठंडा नही हो रहा हैं. तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आपके फ्रीज़ का दरवाजा भी हो सकता हैं. अगर आपने फ्रीज़ का दरवाजा सही से बंध नही किया हैं. या फिर आपके फ्रीज़ के दरवाजे में कही पर भी लीकेज जहाँ से बाहर की हवा फ्रीज़ में जा रही हैं. तो इस कारण भी फ्रीज़ ठंडा नही हो सकता हैं.
  • कम्प्रेसर फ्रीज़ का सबसे जरूरी पार्ट्स माना जाता हैं. अगर फ्रीज़ का कम्प्रेसर बिगड़ चूका हैं. तो कम्प्रेसर की वजह से भी फ्रीज़ ठंडा नही होता है. ऐसे में आपको कम्प्रेसर बदलवाने की जरूरत पड़ती हैं.
  • अगर आपके फ्रीज़ की गैस खत्म हो चुकी हैं. तो इस कारण भी आपका फ्रीज़ ठंडा नही होता हैं. ऐसे में आपको फ्रीज़ की गैस भरवानी की जरूरत पड़ती हैं.
  • आपके फ्रीज़ में कंडेसर फेन होता हैं. जो फ्रीज़ को कुलिंग करने का काम करता हैं. अगर आपके फ्रीज़ का कंडेसर फेन खराब हो गया हैं. तो इस वजह से भी फ्रीज़ ठंडा नही होता हैं.

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

फ्रिज में गैस कितने रुपए की पड़ती है

फ्रीज़ में गैस भरवाने का खर्चा 700 से 3500 रूपये तक का हो सकता हैं. यह खर्चा आपके फ्रीज़ पर भी निर्भर करता है की आपका फ्रीज़ सिंगल डूर का है या डबल डूर का हैं. अगर डबल डूर का फ्रीज़ होगा तो यह खर्चा और भी अधिक हो सकता हैं. जबकि सिंगल डूर के फ्रीज़ में यह खर्चा कम हो सकता हैं.

Freeze-me-gas-khatm-hone-ke-lakshan (3)

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गोवा में क्या सस्ता मिलता है – 4 सबसे सस्ती वस्तुए घर लाए

किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें – स्टेप By स्टेप जानकारी जाने

दिन में कितनी रस्सी कूदने चाहिए – रस्सी कूदने का सही समय 

2 thoughts on “फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण”

Leave a Comment