फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं

फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं – आज के समय में अत्याधुनिक उपकरणों के कारण काफी जगह पर आग आदि लग जाती हैं. ऐसे में आग को बुझाने की जरूरत पड़ती हैं. इन आग को बुझाने के लिए फायर सेफ्टी उपकरण का उपयोग किया जाता हैं. तथा आग को बुझाने के लिए ट्रेनिग दिए गए लोगो को रखा जाता हैं. यह लोग फायर सेफ्टी उपकरण के माध्यम से आग को बुझाने का काम करता हैं.

Fire-safety-kya-h-course-me-kya-padhaya-jata-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की फायर सेफ्टी क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्स इन हिंदी

जब किसी भी जगह पर आग लग जाती हैं. तो फायर सेफ्टी उपकरण के माध्यम से आग को बुझाया जाता हैं. यह आग को बुझाने के लिए स्पेशल लोगो को रखा जाता हैं. जिन्होंने इसका कोर्स किया होता हैं. फायर सेफ्टी कोर्स के बारे में हमने हिंदी में नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

फायर सेफ्टी कोर्स की लिस्ट हमने नीचे प्रदान की हैं.

कोर्ष का नाम कोर्ष की अवधि कोर्ष के लिए योग्यता
डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड हज़र्ड्स मेनेजमेंट 1 साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग 1 साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी 1 साल 10th प्लस 2 साइंस / 2 साल की आइआइटी
डिप्लोमा इन फायर सब ऑफिसर 1 साल 10th + 2
डिप्लोमा इन सेफ्टी मेनेजमेंट 1 साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
पीजी डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड हज़र्ड्स मेनेजमेंट 1 साल ग्रेजुएशन
पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी 1 साल बी.एससी / डिप्लोमा/ बी.इ / बी.टेक
पीजी डिप्लोमा हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट 1 साल बी.एससी / डिप्लोमा/ बी.इ / बी.टेक
एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी 1 साल बी.एससी / डिप्लोमा/ बी.इ / बी.टेक साथ में 1 साल का इंडस्ट्रियल अनुभव
एडवांस डिप्लोमा इन सेफ्टी मेनेजमेंट 1 साल ग्रेजुएशन
बीएससी फायर सेफ्टी एंड हज़र्ड्स मेनेजमेंट (लेटरल एंट्री) 1 साल / 2 साल एच.एस.सी साइंस और एक्विप + ½ फायर सेफ्टी डिप्लोमा
बी.टेक इन फायर 4 साल 10th + 2 साइंस / 2 साल का आईटीआई एक़ुइवलेन्ट
एमबीए फायर एंड सेफ्टी मेनेजमेंट 2 साल ग्रेजुएशन

 

यह सभी फायर सेफ्टी कोर्ष हैं. इनमें से आप अपनी योग्यता अनुसार कोर्ष का चुनाव कर सकते हैं.

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police 

फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं

अगर आप फायर सेफ्टी कोर्ष करते हैं. तो कोर्ष में कुछ इस प्रकार की पढाई प्रदान की जाती हैं.

  • औद्योगिक सुरक्षा
  • फायर टेक और डिजाइन
  • फायर फाइटिंग ड्रिल्स-l
  • निर्माण सुरक्षा
  • आग जोखिम आकलन
  • आग लगने की स्थिति में लोगों की सुरक्षा
  • पर्यावरण संबंधी सुरक्षा
  • फायर कंट्रोल टेक्नोलॉजी
  • फायर इंजीनियरिंग साइंस का फंडामेंटल
  • प्रैक्टिकल

Fire-safety-kya-h-course-me-kya-padhaya-jata-h (1)

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

फायर सेफ्टी कोर्ष के लिए युनिवर्सिटीज़

फायर सेफ्टी कोर्ष के लिए हमने नीचे कुछ अच्छी युनिवर्सिटीज़ के नाम बताए हैं.

  • राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई
  • चितकारा कॉलेज ऑफ एप्लाइड इंजीनियरिंग, चंडीगढ़
  • सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
  • पीपी सवानी विश्वविद्यालय, सूरत
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग, एमजीएम यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर
  • इंजीनियरिंग कॉलेज गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • इंजीनियरिंग स्कूल, यूपीईएस, देहरादून
  • जीजीएसआईपीयू – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • दूरस्थ शिक्षा स्कूल, भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयम्बतूर

यह सभी देश की टॉप युनिवर्सिटीज़ हैं. अगर आप चाहे तो इन युनिवर्सिटीज़ में से फायर सेफ्टी कोर्ष कर सकते हैं.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

फायर सेफ्टी कोर्ष के लिए आवश्यक दस्तावेज

फायर सेफ्टी कोर्ष के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • बैंक विवरण
  • एक पासपोर्ट
  • छात्र वीजा
  • SOP
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप

Fire-safety-kya-h-course-me-kya-padhaya-jata-h (2)

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की फायर सेफ्टी क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फायर सेफ्टी क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

1 thought on “फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं”

Leave a Comment