फालतू मैसेज बंद करें – सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइज स्टेप

फालतू मैसेज बंद करें – सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइज स्टेप – कई बार हम फ़ालतू के मैसेज से परेशान हो जाते हैं. जो मैसेज हमारे काम के नही होते हैं. ऐसे मैसेज भी हमें ना चाहते हुए पढने पड़ते हैं. और हमें भी फ़ालतू का परेशान होना पड़ता हैं.

ऐसे फ़ालतू के मैसेज से आज के समय में काफी लोग परेशान हैं. काफी कंपनिया अपने ग्राहक तक अपनी प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए मैसेज करती रहती हैं. इसके अलावा टेलीकोम कंपनियां भी सारे दिन फ़ालतू के मैसेज करती रहती हैं.

Faltu-message-band-kre (2)

अगर आप भी ऐसे फ़ालतू के मैसेज से परेशान हो गए हैं. तो ऐसे फ़ालतू के मैसेज को बंद किया जा सकता हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही कुछ तरीके बताने वाले हैं. जिससे आपको आने वाले फ़ालतू के मैसेज बंद हो जाएगे.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की फालतू मैसेज बंद करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फालतू मैसेज बंद करें

फ़ालतू मैसेज बंद करने के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

कंपनी के फ़ालतू मैसेज बंद करे

अगर आपको किसी कंपनी के फ़ालतू मैसेज आ रहे हैं. तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे.

  • अगर किसी कंपनी के फ़ालतू मैसेज आपको आ रहे हैं. तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज एप्लीकेशन में जाना हैं.
  • अब आपको मैसेज बॉक्स में यह टाइप करना हैं. STOP<Header name> इतना लिखकर 1909 पर भेज देना हैं.
  • यह मैसेज करते ही आपके फ़ालतू के मैसेज आना बंद हो जाएगे.

Faltu-message-band-kre (3)

मैराथन दौड़ के नियम जाने – कैसे करे दौड़ की पूरी तैयारी 

फ़ालतू के मैसेज ब्लोक करे

अगर आपको किसी भी कंपनी या टेलीकोम कंपनी से फ़ालतू के मैसेज आ रहे हैं. तो आप ऐसे नंबर या मैसेज को ब्लोक कर सकते हैं. इसके बाद आपको फ़ालतू के मैसेज आना बंद हो जाएगा. फ़ालतू के मैसेज बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे.

  • अगर आपको फ़ालतू के मैसेज आ रहे हैं. तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा.
  • अब आपको तीन डॉट देखने को मिलेगे. जिसमें आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लीक करना हैं.
  • अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा. Block harassing messages इस वाले ऑप्शन पर क्लीक करना हैं.
  • इसके बाद आपको Blocklisted numbar पर क्लीक करना हैं. इसके बाद Add वाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा.
  • अब आपको उस नंबर को डालना होगा. जिस नंबर से आपको फ़ालतू के मैसेज आ रहे हैं.
  • इतना हो जाने के बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लीक करना हैं.

यह प्रोसेस होने के बाद आपके फ़ालतू के मैसेज आना बंद हो जाएगे. इसी तरीके से आप अन्य और किसी नंबर से फ़ालतू के मैसेज आते हैं. तो बंद कर सकते हैं.

मेरे पिताजी का नाम चेंज करना है आधार कार्ड से –  कैसे करे

टेलीकोम कंपनी के फ़ालतू के मैसेज बंद करे

कई बार हम टेलीकोम कंपनी के फ़ालतू के मैसेज से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हम कंपनी के फ़ालतू के मैसेज बंद करवाने के लिए डीएनडी एक्टिव करवा सकते हैं. इसका मतलब डू नॉट डिस्टर्ब होता हैं. अगर आप कंपनी से यह सुविधा एक्टिव करवा लेते हैं. तो आपको कंपनी के फ़ालतू के मैसेज आना बंद हो जाएगे.

टेलीकोम कंपनी के फ़ालतू के मैसेज बंद करवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आपके कस्टमर केयर का नंबर हांसिल करना होगा.
  • इसके बाद आपको इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगाना होगा.
  • अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी को अपनी समस्या को बताना होगा. और अधिकारी को डीएनए एक्टिव करने के लिए कहना होगा.
  • कंपनी का अधिकारी आपको वेरिफिकेशन के लिए कुछ पूछताछ करके महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता हैं.
  • जैसे की आपका मोबाइल नंबर किसके नाम का हैं. या फिर आपने लास्ट रिचार्ज कब और कितने का करवाना हैं.
  • यह सब वेरिफिकेशन होने के बाद आपके नंबर पर आने वाले फ़ालतू के मैसेज बंद हो जाएगे.

तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल पर आने वाले फ़ालतू के मैसेज बंद कर सकते हैं.

Faltu-message-band-kre (1)

मेरे पिताजी का नाम चेंज करना है आधार कार्ड से –  कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की फालतू मैसेज बंद करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फालतू मैसेज बंद करें – सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइज स्टेप आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police 

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

Leave a Comment