इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर है – इंटरप्राइजेज कितने प्रकार के होते है

इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर हैइंटरप्राइजेज कितने प्रकार के होते है – आपने काफी जगह पर इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स ऐसे नाम सुने होगे. यह नाम आपको बिजनेस की दुनिया में यानी की बिजनेस के क्षेत्र में सुनने मिले होगे. जैसे की आपने काफी जगह पर सुना होगा की बालाजी इंटरप्राइजेज और काफी जगह पर ऐसा भी सुना और देखा होगा की राजश्री ट्रेडर्स. तो ये सब क्या हैं.

आपने ये सब शब्द काफी जगह पर देखे और सुने होगे. यह भी एक प्रकार के बिजनेस हैं. लेकिन यह बिजनेस के एक प्रकार हैं. जिसके अंतर के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.

Enterprise-aur-traders-me-kya-antar-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर है

इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स यह दोनों ही बिजनेस के एक प्रकार हैं. लेकिन इन दोनों बिजनेस में थोडा सा अंतर हैं. जैसे की जो व्यक्ति अपनी कुछ वस्तु बेचता है, वस्तु को बनाता है यानी की वस्तु का उत्पादन करके वस्तु को बेचता हैं, या फिर अपनी सर्विस बेचकर रेवन्यू जनरेट करता हैं. तो इस प्रकार के बिजनेस को इंटरप्राइजेज कहा जाता हैं.

इंटरप्राइजेज के बिजनेस में व्यवसाय को चलाने के साथ साथ वस्तु का उत्पाद भी किया जाता हैं. साथ साथ सेवाएँ भी प्रदान की जाती हैं. जबकि ट्रेडर्स में ऐसा नही होता हैं. ट्रेडर्स में सिर्फ सामान को लाकर बेचने की ही क्रिया होती हैं.

जो भी व्यापारी ट्रेडर्स का बिजनेस करते हैं. ऐसे व्यापारी सिर्फ तैयार सामान खरीदते हैं. और बेचते हैं. यानी की वह खुद सामान का उत्पादन नही करते हैं. किसी उत्पादन करने वाली कंपनी या फर्म से डायरेक्ट सामान खरीदते हैं. और कस्टमर को बेच डालते हैं. ट्रेडर्स कभी भी अपने कस्टमर को कोई भी सेवा आदि भी प्रदान नही करते हैं.

अगर शोर्ट में समझा जाए तो इंटरप्राइजेज व्यवसाय के साथ सामान उत्पाद भी करते हैं. जबकि ट्रेडर्स सिर्फ तैयार उत्पाद को खरीदते हैं. और उसकी बिक्री करते हैं.

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

इंटरप्राइजेज किसे कहते हैं

इंटरप्राइजेज एक कंपनी ही होती हैं. जो अपने कस्टमर को प्रोडक्ट या सर्विस बेचने का काम करती हैं. इंटरप्राइजेज में उत्पाद भी शामिल होता हैं. यानी की जो कंपनी खुद प्रोडक्ट बनाती हैं. और उसे बेचती हैं. तो ऐसी कंपनी भी इंटरप्राइजेज कहलाती हैं.

Enterprise-aur-traders-me-kya-antar-h (1)

इंटरप्राइजेज कितने प्रकार के होते है?

इंटरप्राइजेज के कुछ मुख्य प्रकार के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • भागीदारी
  • स्वामित्व
  • सहकारी
  • निगम
  • फ्रेंचाइजी
  • बहुराष्ट्रीय निगम
  • सिमित देयता कंपनी
  • छोटे और मध्यम उद्योम
  • स्वामित्व वाला उद्योम

यह सभी इंटरप्राइजेज के ही एक प्रकार हैं.

इंटरप्राइजेज को शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए

इंटरप्राइजेज को शुरू करने के लिए आपके पास सबसे पहले तो कैपिटल होना जरुरी हैं. साथ साथ आपके पास अच्छी जगह भी होना जरूरी होता हैं.

अगर आपके पास कैपिटल और अच्छी जगह हैं. तो इसके बाद आपके पास अनुभव और आइडिया होना भी जरुरी होता हैं. क्योंकि अच्छे आइडिया और अनुभव के बीना आप इंटरप्राइजेज बिजनेस नही कर सकते हैं.

इंटरप्राइजेज शुरू करने से पहले आपके पास सपोर्ट सिस्टम और मार्केट रिसर्च भी होना जरूरी होता हैं. अगर आपके पास यह सभी हैं. तो आप इंटरप्राइजेज शुरू कर सकते हैं.

सट्टे का नंबर कहाँ से खुलता है? – सट्टा नंबर कैसे निकाले

इंटरप्राइजेज को सफल बनाने के लिए क्या जरुरी होता है

सबसे पहले तो इंटरप्राइजेज को सफल बनाने के लिए आपके पास अनुभव और कड़ी मेहनत होना जरुरी होता हैं. अगर आपके पास यह दोनों हैं. तो आपको कस्टमर सेटिस्फेक्शन मिलेगा. जिससे आपका इंटरप्राइजेज सफल होगा.

इसके अलावा आपके पास मार्केट रिसर्च और इनोवेशन होना भी जरूरी होता हैं. अगर आप अपने इंटरप्राइजेज में इतना कर पाते हैं. तो आपको इंटरप्राइजेज में सफलता प्राप्ति करने में आसानी होगी. और सफलता मिलेगी.

इंटरप्राइजेज में क्या रिस्क होता है

इंटरप्राइजेज में सबसे बड़ा रिस्क प्रतिस्पर्धी का होता हैं. प्रतिस्पर्धी के सामने टिके रहना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होती हैं. इसके अलावा मंदी का समय भी इंटरप्राइजेज के लिए बड़ा रिस्क माना जाता हैं. अगर मार्केट में मंदी आती हैं. तो इसका सीधा असर हमारे इंटरप्राइजेज पर पड़ता हैं.

Enterprise-aur-traders-me-kya-antar-h (3)

बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है बेरोजगारी भत्ता कब तक मिलेगा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह इंटरप्राइजेज और ट्रेडर्स में क्या अंतर है इंटरप्राइजेज कितने प्रकार के होते है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जिला पंचायत सदस्य का क्या काम होता है / जिला पंचायत सदस्य किसे कहते हैं

किस जुर्म में कौन सी धारा लगती है – सम्पूर्ण जानकारी 

मृत्यु के बाद वसीयत की वैधता / भारत में एक वसीयत को चुनौती देने के लिए सीमा अवधि 

Leave a Comment