ईसाई धर्म अपनाने के फायदे, नियम – ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है

ईसाई धर्म अपनाने के फायदे, नियम – ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है – आज के समय में धर्म परिवर्तन करने का चलण काफी जोर शोर से चल रहा हैं. काफी लोग अपना धर्म छोड़कर अन्य धर्म को अपना रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह है की उनको अन्य धर्म में अपनाने पर कुछ विशेष प्रकार के फायदे प्रदान किए जाते हैं.

इसलिए व्यक्ति फायदे की लालच में आकर धर्म परिवर्तन कर लेता हैं. लेकिन आज हम आपको इसाई धर्म अपनाने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Eesaee-dharm-apnanae-ke-fayde-niyam-kitna-paisa-milta-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ईसाई धर्म अपनाने के फायदे तथा ईसाई धर्म अपनाने के नियम बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ईसाई धर्म अपनाने के फायदे

ऐसा माना जाता है की इसाई धर्म अपनाने पर व्यक्ति को पैसे तथा नौकरी आदि प्रकार की सुख सुविधा दी जाती हैं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई हैं. इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

इसलिए हम किसी भी धर्म के बारे मे बीना किसी सबूत के कुछ भी नहीं लिख सकते हैं. धर्म परिवर्तन करना अपनी अपनी मर्जी पर निर्भर करता हैं. कोई अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को अपना सकता हैं.

ईसाई धर्म अपनाने के नियम / ईसाई धर्म अपनाने के लिए क्या करना होता है

जो लोग इसाई धर्म अपनाना चाहते हैं. उन लोगो की एक सभा बुलाई जाती हैं. इसके बाद पादरी के द्वारा इसाई धर्म के बारे में तथा इसाई धर्म से जुडी कुछ मुख्य बाते बताई जाती हैं.

इसके बाद सभा में मौजूद सभी लोगो पर पवित्र जल का छिडकाव किया जाता हैं. और कुछ धार्मिक विधि करने के बाद सभी लोगो को इसाई घोषित कर दिया जाता हैं. इसाई होने के बाद सभी लोगो के नाम बदल दिए जाते हैं. इस प्रकार से सामान्य तरीके से इसाई धर्म अपनाया जा सकता हैं.

ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है

इसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता हैं. यह जानकारी कही पर भी उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए इस बारे में हम कोई भी जानकारी प्रदान नहीं कर सकते हैं.

Eesaee-dharm-apnanae-ke-fayde-niyam-kitna-paisa-milta-h (1)

ईसाई धर्म के संस्थापक कौन थे

इसा मसीह को इसाई धर्म का संस्थापक माना जाता हैं.

इसाई धर्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • इसा मसीहा को इसाई धर्म का संस्थापक माना जाता हैं.
  • इसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ बाइबल को माना जाता हैं.
  • इसाई धर्म के संस्थापक इसा मसीह का जन्म जेरुसलम के पास मौजूद बैथलेहम नामक शहर में हुआ था.
  • इसा मसीह के पिता का नाम जोसेफ तथा माता का नाम मैरी था.
  • इसा मसीह ने अपने जीवन के तीस साल बैथलेहम के पास मौजूद नाजरेथ शहर में बताए थे.
  • इसाई में मोरोनि, आर्थोडोक्स, एवनजीलक, मसलन कैथोलिन नामक बहुत सारे समुदाय हैं.
  • हर साल 25 दिसंबर को इसा मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमिस मनाई जाती हैं.
  • इसाई धर्म का सबसे पवित्र चिन्ह क्रोस को माना जाता हैं.
  • इसा मसीह के सबसे पहले बनने वाले शिष्य पिटर और एंड्रयू नामक दो व्यक्ति थे.
  • रोमन गर्वनर पोटीयंस ने इसा मसीह को इ.पु 30 की साल में सूली पर चढाया था.

Eesaee-dharm-apnanae-ke-fayde-niyam-kitna-paisa-milta-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ईसाई धर्म अपनाने के फायदे तथा ईसाई धर्म अपनाने के नियम बताये हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ईसाई धर्म अपनाने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

47 thoughts on “ईसाई धर्म अपनाने के फायदे, नियम – ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है”

  1. जब कभी ईसाई/मसीही धर्म से जुड़े बातों के बारे में बताना हो तो पहले उनके बारे में अच्छे से जान लीजिए।

    या किसी सच्चे ईसाई/मसीही से पहले जान लीजिए। पर गलत जानकारी मत दीजिए।

    लोग अपनी इच्छा से धर्म बदलते हैं,
    धर्म बदलने वाला व्यक्ति का न तो नाम बदला जाता है और न जाति, न ही खान पान और न ही रहन सहन और न ही अलग से सभा बुलाई जाती है और न ही जल छिड़का जाता है l,

    लोग अपने घर पर प्रार्थना करवाने यीशु मसीह की कथा सुनने के लिए सभा बुलाई जाती है न की धर्म बदलने के लिए।

    अगर कहीं से यह सबूत मिलते है कि पैसे देकर धर्म बदला जाता है, तो पैसे देने वाला और पैसे लेने वाला यह व्यापार कर रहा है अपने फायदे के लिए,

    ईसाई धर्म से जुड़े बातों को जानना हो ऐसे चर्च या ऐसे लोगों से मिले जो यीशु मसीह और बाइबल की शिक्षा को मानते हैं l।

    बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपना धर्म नही बदला पर यीशु को शिक्षा से प्रेरित है आज भी चर्च जाते है l,

    वरना नाम के ईसाई बहुत है सही जानकारी नहीं मिल सकती।

    Reply
  2. हिंदू धर्म में आस्था नहीं है तो दुनिया के किसी भी धर्म के लायक नही हो तुम जो अपने धर्म पर ही विश्वास नही तो तुम जैसे नसीत्क के लिए कोई धर्म में जगह नहीं होती है भलेही तुम अपना नाम धर्म बदल सकते हो लेकिन अपने पूर्वज को नही बदल सकते हो वो पूर्वज जिनोने अपने धर्म के बचाव के लिए मुगलों और अंग्रेजो के सामने घुटने नही टेके आज तुम लोग ईसाई धर्म में परिवर्तन होने के लिए कह रहे हो।मेरा एक दोस्त राजेश है उसकी मां ने पानी डुबकी लगाके 5000 हजार रूपए लेके ईसाई धर्म अपनाया था।वो भी ईसाई बन गया आज वो इस धर्म से बहुत परेशान हो राह है क्यू की हर संडे उसे चर्च में जाकर पैसे देने पड़ रहे है और यह पैसे उसे ही नही बल्कि उसकी 7 पुसतो तक देते रहना पड़ेगा यह इस लिए क्युकी उसकी मां ने 5000 हजार के चक्र में ईसाई धर्म अपनाया था।ईसाई धर्म पहले आपको पैसे नोकरी गर आदि जा लोभ देते है लेता एक है और पूरे पुस्तें उस धन को संडे संडे किस्त चर्च में देते रहते है।यह है ईसाई धर्म आपके ही पैसे से दूसरे को फिर तीसरे को इस तरह ईसाई मिशनरियों काम धर्म परिवर्तन करके को बड़ा रहे है।जो ईसाई धर्म लोग अपना रहे है वो लोग अपने ही धर्म अपने ही देश के सात गदारी कर रहे है। ईसामसी भगवन थे तो अपने आपको मरने से क्यू नही बचा पाए जो भगवान अपने आप को नही बचा पाया तो तुम को कोन बचा लेगा।सनातन धर्म सब धर्म से पहला धर्म है।कई लाखो साल पुराना दूसरे धर्म कोई 1500 साल तो कोई 2000 साल पुराना आज दुनिया में कही भी देखलो हर जगह सन्तान धर्म की के सीन आज भी मिलते है।जैसे हाल ही में दुबई में ही भी खुदाई में हिंदू मंदिर मिले है। दुबई के देखो ने भी कहा है की हमारे पूर्वज भी हिंदू ही है । इस लिए कहता हु की नास्तिक मत बनो अपने गरनतो को पढ़ो उसमे आपके हर पर्सन का उतर मिलेगा याह तक कोई बीमारी का इलाज मिलेगा जीवन में अपनी परेशानी का संधान मिलेगा यह सब सिर्फ आपको हिंदू धर्म हिंदू संत महात्मा के पास जाकर समझेगा धर्म ग्रंथों मिलेगा। धर्म बदलने से कुछ नही होगा उस के लिए अधमिक धन्यां करना बढ़ता है तब सक्तिया मिलती है ना की धर्म बदलने से वह मनुष्य अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए अभिशार्प बन जाता है।

    Reply
  3. Main Vipin Kumar bahut badi samasya mein hun agar meri samasya HAL Ho gai to main Dharm Parivartan karne ke liye taiyar hun 8545005176

    Reply
  4. Main kuldeep Kumar bahut badi samasya mein hun agar meri samasya HAL Ho gai to main Dharm Parivartan karne ke liye taiyar hun

    Reply
  5. Mera nam Jitendra Singh Basera hai me hindau hu pr mujhe apna dharam change krna hai koi help kro me bhot presan hu jo meri is time pr help kr skta hai to me apna dharam change kra duga plzz call me.. 9536338364

    Reply
  6. Sanjay kumar h aur hindu dharm se blong karta hu m apna dharm change karna chahta hu es time m bahut problam m chal raha hu help me my no. 7701891399

    Reply

Leave a Comment