ईसा मसीह किसके अवतार है – ईसा मसीह कौन थे – ईसा मसीह को इसाई धर्म का संस्थापक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इन्होने दुनिया को एक नया नियम दिया था और लोगो को प्रेम करना सिखाया था. इनके बारे में काफी कुछ जानने जैसा हैं.
जिसके बारे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. ईसा मसीह के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ईसा मसीह किसके अवतार है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
ईसा मसीह किसके अवतार है
ईसा मसीह को लामा का अवतार माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बौद्ध धर्म में कोई महान व्यक्ति की मौत होती हैं. तो इनके महान पंडित और विद्वान लामा की खोज में एक लंबी यात्रा पर निकल पड़ते हैं.
यह पंडित और विद्वान ग्रह नक्षत्र देखने के बाद लामा की मृत्यु के पश्चात एक शिशु की खोज के लिए निकलते हैं. यही शिशु यानी की ईसा मसीहा लामा का अवतार माना जाता हैं.
मनुष्य में शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है – शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाएं
ईसा मसीह कौन थे
ईसा मसीह को ईसाई धर्म का संस्थापक माना जाता हैं. जिन्हें जीजस या यीशु मसीह के नाम से भी जाना जाता हैं. ईसा मसीह इसाई धर्म के संस्थापक माने जाते हैं. इसलिए ईसाई धर्म के लोए ईसा मसीह मानते हैं.
लेकिन ईसा मसीह को इस्लाम धर्म के लोग भी मानते हैं. इस्लाम धर्म के लोग ईसा मसीह को अपने धर्म का अंतिम पैंगम्बर मानते हैं. ईसा मसीह को इसाई धर्म में लोग इश्वर का अवतार मानते हैं. इसलिए हर साल ईसा मसीह की याद में 25 दिसंबर का दिन मनाया जाता हैं.
इनका जन्म बेतलहम नामक शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम युसूफ और माता का नाम मरियम था. ईसा मसीह बहुत बड़े ही धर्म प्रचारक माने जाते थे. ऐसा माना जाता है की ईसा मसीह ने सिर्फ 30 वर्ष की आयु में इजरायल में रहने वाली जनता को यहूदी धर्म के बारे में ज्ञान दिया था. वह खुद को इश्वर का पुत्र और दूत मानते थे.
ईसा मसीह का जन्म 4 ईसा पूर्व के करीब माना जाता हैं. ईसा मसीह की माता का नाम मरियम था. जो गलीलिया प्रांत के नाजरेथ गाँव की रहने वाली थी. ईसा मसीह के पिता का नाम युसूफ था. जो की पेशे से बढई थे.
ऐसा माना जाता है की ईसा मसीह के पिता दाउद राजवंश से जुड़े हुए थे. ऐसा माना जाता है की ईसा मसीह की माता युसूफ से विवाह करने से पहले ही इश्वर के प्रभाव से गर्भवती बन गई थी. इसके बाद युसूफ ने मरियम को इश्वर की कृपा मानकर उनसे विवाह कर लिया था.
युसूफ और मरियम का विवाह होने के बाद दोनों ही बेथलेहम नामक शहर में जाकर रहने लगे थे. बेथलेहम शहर में रहते हुए. ईसा मसीह का जन्म हुआ था. जब ईसा मसीह का जन्म हुआ बेथलेहम में राजा हेरोद का जनता पर काफी अत्याचार था.
इस स्थिति में युसूफ उनकी पत्नी और बेटे ईसा मसीह को लेकर मिस्त्र नामक शहर में जाकर रहने लगे थे.
ऐसा माना जाता है की ईसा मसीह सिर्फ 12 वर्ष की आयु में ही ज्ञान लेना शुरू कर दिया था. वह यरुशलम में रूककर मंदिरों में उपदेश सुनने जाते थे. उपदेश सुनने के दौरान ईसा मसीह उपदेशकों से सवाल भी किया करते थे. ताकि अच्छे से ज्ञान ले सके.
इसके बाद ईसा मसीह ने 30 वर्ष की आयु तक अपने पिता के साथ बढई का काम भी किया था. ऐसा माना जाता है की 40 वर्ष की आयु के बाद ईसा मसीह ने लोगो को उपदेश देना शुरू किया था.
तो कुछ इस प्रकार से ईसा मसीह का इतिहास रहा था.
प्याज गर्म होता है या ठंडा – 1 दिन में कितना प्याज खाना चाहिए
ईसा मसीह की मृत्यु कब और कैसे हुई / ईसा मसीह को क्यों मारा गया
यहूदी के धर्मगुरुओं को लगता था. की ईसा मसीह कोई भी इश्वर के पुत्र नहीं हैं. उनके पास किसी भी प्रकार का ज्ञान नही हैं. वह लोगो को सिर्फ भ्रमित करते हैं. इसलिए यहूदी धर्मगुरुओं ने ईसा मसीह का विरोध किया था.
विरोध करते हुए इन्होने उस समय के गवर्नर से शिकायत करके ईसा मसीह को मरवा डाला था. तो कुछ इस प्रकार से ईसा मसीह की मृत्यु हुई थी.
भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ईसा मसीह किसके अवतार है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ईसा मसीह किसके अवतार है – ईसा मसीह कौन थे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )
साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए
1 thought on “ईसा मसीह किसके अवतार है – ईसा मसीह कौन थे”