दूसरी शादी के योग – पत्नी मृत्यु योग / दो शादी के योग हस्त रेखा

दूसरी शादी के योग – पत्नी मृत्यु योग / दो शादी के योग हस्त रेखा – कोई कपल अपना वैवाहिक जीवन अच्छे से तथा ख़ुशी-ख़ुशी जी रहा है. तो इससे बड़ी बात और कोई भी नहीं हो सकती हैं. जिनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता हैं. उनका पूरा जीवन सुधर जाता हैं. वैवाहिक जीवन पति-पत्नी के विश्वास और प्यार पर टिका होता हैं.

Dusri-shadi-ke-yog-patni-mrutyu-do-shadi-hast-rekha (2)

लेकिन कई बार सुखमय वैवाहिक जीवन पर किसी ना किसी की बुरी नजर लग जाती हैं. और ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच झगड़ा और मनमुटाव होना शुरू हो जाता हैं. इसके बाद वैवाहिक जीवन समाप्त होता हुआ दिखाई देता हैं. और व्यक्ति के मन में दूसरी शादी के ख्याल आने लगते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूसरी शादी के योग तथा दो शादी के योग हस्त रेखा के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दूसरी शादी के योग

कई बार व्यक्ति को न चाहते हुए भी दूसरी शादी करनी पडती हैं. क्योंकि इसके पीछे दूसरी शादी के योग होते हैं. अगर आपकी कुंडली में दूसरी शादी के योग बनते है. तो व्यक्ति को न चाहते हुए भी दूसरी शादी करनी पड़ती हैं. दूसरी शादी के योग कैसे बनते हैं. इसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • द्रितियेश और सप्तमेश पाप ग्रह तथा शुक्र के साथ मिलकर 6, 8 या 12वें भाव में मौजूद हैं. तो ऐसे जातक के पहले जीवनसाथी की मृत्यु हो जाती हैं. और जातक को दूसरी शादी करनी पडती हैं.
  • लग्न, सप्तम स्थान तथा चन्द्र लग्न यह तीनो एक जगह पर द्रिस्भाव में मौजूद है. तो ऐसे जातक के दो विवाह होते हैं.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में सप्तम भाव में काफी सारे पाप ग्रह मौजूद हैं. तो ऐसे जातक की दो या दो से अधिक शादी होती हैं.

दो शादी के योग हस्त रेखा

कनिष्ठान उंगली के नीचे वाले हिस्से में बहार के साइड जो रेखा दिखाई देती हैं. उसे विवाह रेखा कहा जाता हैं. अगर यह रेखा शुरुआत में ही दो हिस्सों में बंटी हुए दिखे तो मान लीजिए की उस व्यक्ति की पहली शादी टूटकर दूसरी शादी होगी.

इसके अलावा विवाह रेखा भाग्य रेखा से निकलकर ह्रदय रेखा से मिल रही हैं. तो ऐसे जातक की दो शादियां होती हैं.

Dusri-shadi-ke-yog-patni-mrutyu-do-shadi-hast-rekha (1)

पत्नी मृत्यु योग

अगर लग्न में बुध तथा केतु मौजूद है. तो ऐसे जातक की पत्नी बीमार रहती हैं. तथा उसके मृत्यु की संभावना भी बनती हैं.

दूसरी शादी करने का उपाय और टोटके

दूसरी शादी करने के कुछ उपाय तथा टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर काफी प्रयास के बाद भी किसी की दूसरी शादी नहीं हो रही हैं. तो आपको 21 बुधवार लगातार गाय को अपने हाथ से चारा खिलाना हैं. यह उपाय करने से 21 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही आपकी दूसरी शादी का योग बन जाएगा.
  • अगर आपकी दूसरी शादी नहीं हो रही हैं. तो आपको भगवान गणेश का बहुत ही प्रभावशाली माना जाने वाला टोटका करना होगा. इसके लिए आपको एक मिटटी का दीपक लेना हैं. और उसमें चमेली का तेल और इलायची डालकर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने दीपक जलाना हैं. यह उपाय आपको बुधवार के दिन सूर्यास्त के समय करना हैं. दीपक जलाने के बाद भगवान गणेश से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करनी हैं. यह टोटका आपको तब तक करना हैं. जब तक आपकी शादी कही पर फिक्स नहीं हो जाती. प्रत्येक बुधवार यह उपाय आप करते रहे. यह उपाय करते करते निश्चित ही आपके शादी के योग बन जाएगे. और आपकी शादी भी हो जाएगी.

दूसरी शादी के लिए यह दोनों टोटके बहुत ही प्रभावशाली माने जाते हैं. इसमें से कोई भी एक टोटका आप कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो दोनों टोटके भी कर सकते हैं. यह टोटका करने के बाद निश्चित ही आपकी दूसरी शादी तय हो जाएगी.

Dusri-shadi-ke-yog-patni-mrutyu-do-shadi-hast-rekha (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूसरी शादी के योग तथा दो शादी के योग हस्त रेखा के बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दूसरी शादी के योग – पत्नी मृत्यु योग / दो शादी के योग हस्त रेखा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment