दुश्मन को परेशान करने का तरीका / दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका

दुश्मन को परेशान करने का तरीका / दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका – आज के समय में हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई दुश्मन जरुर होता हैं. आप थोड़े से भी हंसी-खुशी से रहने लगते है. या फिर आपके जीवन थोड़ी से भी सुख-शांति आती हैं. तो यह सब दुश्मन को नहीं भाता हैं. और फिर वह आपको नीचे गिराने में लग जाता हैं.

Dushman-ko-pareshan-krne-ka-tarika-sabak-sikhane-ka-totka (1)

ऐसे दुश्मन हमारे जीवन के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं. ऐसे दुश्मन हमें बर्बाद करके छोड़ते हैं. तथा बीना वजह हमें परेशान करने में लगे रहते हैं. अगर आप भी ऐसे दुश्मन से परेशान है. तो आप भी ऐसे दुश्मन को परेशान करके उसे सबक सिखा सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुश्मन को परेशान करने का तरीका तथा दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका बताने वाले हैं. दुश्मन को परेशान करने के तरीके जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दुश्मन को परेशान करने का तरीका         

अगर आप दुश्मन से परेशान है. और आप दुश्मन को परेशान करना चाहते हैं. तो हमने नीचे दुश्मन को परेशान करने का बहुत ही प्रभावशाली तरीका बताया हैं.

दुश्मन को परेशान करने के लिए सबसे पहले चावल के 40 दाने तथा काली दाल के 38 दाने लीजिए. अब इस चावल और दाल के दानों गड्ढा खोदकर गड्ढे में डाल दे. अब ऊपर से नींबू निचोड़ते हुए अपने शत्रु का नाम ले. ऐसा करने से आपका दुश्मन भी आपसे परेशान हो जाएगा. और वह आपको परेशान करना छोड़ देगा. तथा आपको आपके दुश्मन से छुटकारा मिल जाएगा.

इसके अलावा आप दुश्मन को परेशान करने का यह दूसरा उपाय भी कर सकते हैं. इसके लिए आप शौच क्रिया के दौरान वही बैठे-बैठे शौचालय के पानी से अपने दुश्मन का नाम कही पर लिख दे.

अब शौचालय से बाहर निकलते समय दुश्मन के नाम पर तीन बार अपने पैर से ठोकर मारे. ऐसा करने पर आपका दुश्मन परेशान हो जाएगा. और वह आपको परेशान करना छोड़ देगा. लेकिन यह उपाय अपने स्वार्थ के लिए नहीं करे. अगर आपका दुश्मन आपको परेशान कर रहा है तो उसको सबक सिखाने के लिए यह उपाय करे.

Dushman-ko-pareshan-krne-ka-tarika-sabak-sikhane-ka-totka (3)

दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका

दुश्मन को सबक सिखाने के कुछ टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका दुश्मन आपको परेशान कर रहा हैं. तो दुश्मन को सबक सिखाने के लिए एक भोजपत्र पर चंदन की मदद से अपने दुश्मन का नाम लिख लीजिए. अब एक डिब्बी में शहद भरकर भोजपत्र को डिब्बी में रखके. किसी ऐसी जगह पर रखे जहां किसी की नजर ना पड़े. ऐसा करने से आपका दुश्मन आपको परेशान करना छोड़ देगा. तथा आपके दुश्मन को अच्छा सबक मिल जाएगा.
  • दुश्मन को सबक सिखाने के लिए नियमित रूप से हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाए. उन्हें फुल आदि अर्पित करे. तथा हनुमान जी का बजरंग बाण पाठ करे. ऐसा करने से हनुमान जी आप पर प्रसन्न हो जाएगे. और आपको बीना वजह परेशान करने वाले दुश्मन को सबक सिखाने में आपकी मदद करेगे.
  • अगर आप किसी दुश्मन से बहुत ही परेशान हो गए हैं. तो ऐसे दुश्मन को सबक सिखाने के लिए शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी मंदिर जाकर थोडा सा सिंदूर लेकर आए. अब मोर पंख पर सिंदूर से अपने दुश्मन का नाम लिखिए. अब मोरपंख को पूरी रात अपने पास रखकर सुबह उठकर नहाए बीना मोरपंख को बहते हुए पानी में विसर्जित कर दे. हनुमान जी का यह बहुत ही प्रभावशाली टोटका हैं. जिसे करने से आपके दुश्मन को सबक मिल जाएगा. और वह आपको परेशान करना छोड़ देगा.
  • अपने दुश्मन को सबक सिखाने के लिए मुट्ठी भर नमक लीजिए. अब रात को सोते समय तीन बार इस नमक को दुश्मन का नाम लेते हुए अपने ऊपर से फेर दे. सुबह उठकर इस नमक को घर से बाहर फेंक दे. ऐसा करने से आपके दुश्मन को सबक मिल जाएगा. और वह आपको परेशान करना छोड़ देगा.

Dushman-ko-pareshan-krne-ka-tarika-sabak-sikhane-ka-totka (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुश्मन को परेशान करने का तरीका तथा दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दुश्मन को परेशान करने का तरीका / दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

1 thought on “दुश्मन को परेशान करने का तरीका / दुश्मन को सबक सिखाने का टोटका”

Leave a Comment