दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है – सम्पूर्ण जानकारी

दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है सम्पूर्ण जानकारी – अगर बात की जाए पेंटिंग के बारे में तो इस दुनिया में आपको पेंटिग के चाहने वाले काफी लोग मिल जाएगे. जिसमें आपको पेंटिग बनाने वाले कलाकार और पेंटिग को देखने वाले दर्शक मिल जाएगे.

Duniya-ki-sabse-sundar-painting-kaunsi-h (1)

दुनिया में काफी लोग ऐसे है. जो पेंटिंग बनाने का शौख रखते हैं. तो काफी लोग ऐसे भी जिन्हें पेंटिंग देखना या पेंटिग खरीदना पसंद होता हैं. इस दुनिया में पेंटिंग का क्रेज इतना है की लोग करोडो रुपया देकर भी पेंटिग खरीदते है. इसलिए हर एक देश में आपको पेंटिंग का संग्रहालय देखने को मिल जाएगा.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है

आपने मोनालिसा की पेंटिंग को काफी जगह पर देखा होगा. ऐसा माना जाता है की दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिग “मोनालिसा पेंटिग” को माना जाता हैं. इस पेंटिंग को लियोनार्डो दा विंची नामक पेंटर ने बनाई थी.

यह पेंटिंग इतनी सुंदर इसलिए मानी जाती है की अगर आप इस पेंटिग को अलग-अलग ऐंगल से देखते हैं. तो मोनालिसा की मुस्कुराहट भी अलग-अलग तरीके से नजर आती हैं. इनकी मुस्कुराहट में बदलाव दिखाई देता हैं. जो इस पेंटिंग को अनोखा और सुंदर बनाती हैं.

ऐसा माना जाता है की यह पेंटिग तैयार होने के बाद तुरंत ही काफी मशहूर हो गई थी. इस पेंटिंग को देखने के लिए काफी लोग उत्सुक रहते थे. इसलिए सन 1962 में इस पेंटिंग का अमेरिका में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बीमा कराया गया था.

Duniya-ki-sabse-sundar-painting-kaunsi-h (3)

चेहरे को स्मार्ट कैसे बनाये – सम्पूर्ण जानकारी

दुनिया की 10 सबसे महंगी पेंटिंग

दुनिया की 10 सबसे महंगी पेंटिग के नाम और बिक्री की प्राइस के बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी प्रदान की हैं.

  • साल्वेटर मुंडी: यह दुनिया की सबसे महंगी पेंटिग मानी जाती हैं. इसको 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • इंटरचेंज: इस नामकी पेंटिंग को दुसरे नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • कार्ड प्लेयर्स: यह दुनिया की तीसरे नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग मानी जाती हैं. इस पेंटिंग को 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • नफ़ी फा इपोइपो: यह दुनिया की चौथे नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग मानी जाती हैं. इस पेंटिंग को 210 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • संख्या 17 : इस पेंटिंग को दुनिया की पांचवे नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • नंबर 6: इस पेंटिंग को दुनिया की छठे नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 186 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • मेरटें सौल्मंस: इस पेंटिंग को सातवें नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 180 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • लेस फेम्स डी एल्गर: इस पेंटिंग को आठवें नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 179 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • नु काउच: इन पेंटिंग को दुनिया की नवें नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता हैं. इस पेंटिंग को 144 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.
  • नंबर 5 1948: यह पेंटिंग दुनिया की दसवें नंबर की सबसे महंगी पेंटिंग मानी जाती हैं. इस पेंटिंग को 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.

शराब छुड़ाने की जड़ी बूटी कौन कौनसी है – सम्पूर्ण जानकारी

दुनिया की सबसे पहली पेंटिंग कौन सी है?  

साल्वेटर मुंडी नामकी पेंटिंग दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मानी जाती हैं. इस पेंटिंग को 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था.

Duniya-ki-sabse-sundar-painting-kaunsi-h (2)

ईसाई धर्म अपना ने के फायदे, नियम – ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दुनिया की सबसे सुंदर पेंटिंग कौनसी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दर्द भरा लव लेटर कैसे लिखे / दर्द भरा लव लेटर एक उदहारण

वार्ड सदस्य का क्या काम है | वार्ड सदस्य बनने के लिए योग्यता 

जिला पंचायत सदस्य का क्या काम होता है / जिला पंचायत सदस्य किसे कहते हैं 

Leave a Comment