धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं

धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं – आज के समय में आपको काफी लोग धोखा देने वाले मिल जाएगे. कोई प्यार में अपने प्रेमी को धोखा देता हैं. तो कोई दोस्त दुसरे दोस्त को धोखा देता हैं. जहां दो लोगो के बीच रिलेशन होता हैं. वहां धोखा होने की संभावना अधिक होती हैं.

कई बार हम किसी दूकान पर कोई चीज़ वस्तु खरीदने जाते हैं. तो दुकानदार के साथ कोई भी रिश्ता नही होने के बावजूद भी दुकानदार ग्राहक को धोखा है. दुकानदार ग्राहक को गलत चीज़ बेचकर धोखा दे सकते हैं. तो बीना किसी रिलेशन के भी कई बार धोखा हो जाता हैं.

Dhokha-dene-wale-ke-lie-ek-shabd (2)

लेकिन इन धोखा देने वाले प्राणी को हम क्या कहेगे. (धोखा देना गलत बात है इसलिए यहां हमने व्यक्ति की जगह प्राणी शब्द का प्रयोग किया है). इसका एक शब्द क्या होगा इस बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धोखा देने वाले के लिए एक शब्द बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

धोखा देने वाले के लिए एक शब्द

धोखा देने वाले के लिए कुछ एक शब्द हमने नीचे बताए हैं.

  • धोखेबाज
  • ठग
  • विश्वासघाती
  • कपटी
  • दगाबाज
  • बेईमान
  • कुटिल
  • धूर्त
  • छली

अगर आपको कोई व्यक्ति धोखा देता हैं. तो आप उस व्यक्ति के लिए कुछ इस प्रकार के एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं. कई बार काफी प्रतिस्पर्धा में इस प्रकार के सवाल भी पूछे जाते हैं. जिसमें आप कुछ ऐसे जवाब देकर सवाल को हल कर सकते हैं. इसलिए स्टूडेंट के लिए भी यह इन्फर्मेशन महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.

गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए 

प्यार में धोखा देने वाले को सजा / प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं

प्यार में धोखा देने वाले लोगो को आप कुछ नीचे दिए गए तरीको से सजा देकर सबक सिखा सकते हैं.

अपने प्यार के सामने खुश रहे

अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है. फिर चाहे वह लड़की हो या लड़का. उनके सामने हमेशा खुश रहे. आपके पार्टनर को बिलकुल भी पता नहीं चलना चाहिए की उनके ऐसे धोखे से आपको तकलीफ हुई हैं.

अगर आप उनको अच्छे से सबक सिखाना चाहते हैं. जब वह आपके सामने आए तो उनके सामने हमेशा खुश रहे. इससे आपका पार्टनर उल्टा आप पर जलेगा.

Dhokha-dene-wale-ke-lie-ek-shabd (3)

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय

प्यार में धोखा मिलने पर अपने काम में ध्यान दे

कई बार हम देखते है की प्यार में धोखा मिलने के बाद व्यक्ति पुरे तरीके से टूट जाता हैं. और पागल की तरह व्यवहार करने लगता हैं. इस तरीके की हरकत से धोखा देने वाला और अधिक खुश होता हैं.

इसलिए प्यार में धोखा मिलने के बाद आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. जिससे धोखा देने वाले व्यक्ति को लगेगा की उनके धोखा देने के बाद भी आप पर उसका कोई असर नही पड़ा हैं. और वह उलटा आपसे जलने लगेगा. तो अपने काम पर ध्यान देकर भी प्यार में धोखा देने वाले को सबक सिखाया जा सकता हैं.

प्यार में धोखा मिलने पर सोशल मिडिया पर एक्टिव हो जाए

कई बार प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग सोशल मिडिया का उपयोग करना छोड़ देते हैं. और किसी भी प्रकार की पोस्ट आदि नही करते हैं. लेकिन आपको सबक सिखाने के लिए सोशल मिडिया पर एक्टिव होना हैं.

प्यार में धोखा मिलने के बाद आपको सोशल मिडिया पर अपने अच्छे अच्छे फोटो डालने हैं. और कुछ मजाकियां प्रकार के कैप्शन डालने हैं. जब धोखा देने वाला आपकी इस प्रकार की पोस्ट देखेगा. तो उलटा आप पर चिडेगा. तो कुछ इस प्रकार से सोशल मिडिया का सहारा लेकर भी आप प्यार में धोखा देने वाले को सबक सिखा सकते हैं.

Dhokha-dene-wale-ke-lie-ek-shabd (1)

अजवाइन कब खाना चाहिए / अजवाइन खाने का तरीका

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धोखा देने वाले के लिए एक शब्द बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह धोखा देने वाले के लिए एक शब्द / प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किन्नर की पहचान क्या है – किन्नरों की खासियत क्या है 

शादी अनुदान का पैसा कब तक आएगा – शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है – सम्पूर्ण जानकारी 

Shailesh Nagar