दांतों में कैप लगाने के नुकसान | दांतों में तार लगाने के नुकसान – हम हमारे दांतों का कितना भी ख्याल रख ले. लेकिन आज के समय के गलत खानपान की वजह से दांतों को किसी ना किसी प्रकार से नुकसान हो ही जाता हैं. कई बार तो हमारे दांतों में सडन पैदा हो जाती हैं. और हमारे दांत कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में हमें दांतों पर कैप लगाने की आवश्यता पडती हैं.
दांतों पर कैप लगाने के काफी सारे फायदे हैं. जैसे की यह दांतों को सड़ने से रोकता हैं. इसके अलावा दांत और मसुडो को मजबूत रखने का काम भी करता हैं.
लेकिन दांतों में कैप लगाने से कुछ नुकसान भी होती हैं. जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दांतों में कैप लगाने के नुकसान क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
दांतों में कैप लगाने के नुकसान
वैसे तो दांतों में कैप लगाने के ढेर सारे फायदे हैं. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं. दांतों में कैप लगाने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
दांतों में बैचेनी या संवेदनशीलता हो सकती है
अगर आप दांतों में कैप लगाते हैं. तो इस वजह से आपको दांतों में बैचेनी या संवेदनशीलता जैसा हो सकता हैं. इस वजह से आपको दांतों में ठंडक या गर्माहट जैसा महसुस हो सकता हैं.
दांतों में एलर्जी हो सकती है
दांतों की कैप बनाने में एक विशेष प्रकार के धातु का इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार का धातु शूट नही होता हैं. तो इस वजह से आपको एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं. या फिर आपको किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन आदि भी हो सकता हैं.
अखरोट किसे नहीं खाना चाहिए – अखरोट कब खाना चाहिए
कैप का ढीला हो जाना या गिर जाना
दांतों में कैप किसी एक्सपर्ट डॉक्टर के द्वारा लगाईं जाती हैं. इस कैप को लगाने में विशेष प्रकार के गम का उपयोग किया जाता हैं. लेकिन कई बार कैप लगाने के बाद यह गम निकल जाता हैं. इस वजह से कैप ढीली हो जाती हैं. या फिर कई बार तो पूरी निकल जाती हैं.
ऐसे में आपके दांतों में अधिक बैक्टीरिया फैलने की संभावना बनती हैं. तथा आपको इन्फेक्शन भी हो सकता हैं. अगर आपके दांतों की कैप ढीली हो गई है या फिर निकल गई हैं. तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करके उनसे राय ले.
दांतों में तार लगाने के नुकसान
टेढ़े मेढ़े दांतों को सीधा करने के लिए दांतों में तार लगाए जाते हैं. लेकिन तार लगाने के बाद कुछ नुकसान हो सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- दांतों में तार लगाने की वजह से दांतों के ऊपरी हिस्सों में थोड़ी थोड़ी जगह बन जाती हैं. इस वजह से वहां खाना फंस जाता हैं. अगर खाना खाने के बाद दांतों में से फंसा हुआ खाना ना निकाला जाए. तो इस वजह से दांतों पर सफ़ेद रंग के धब्बे बन जाते हैं. जिसे निकालना हमारे लिए नामुमकिन होता हैं.
- दांतों में तार लगाने की वजह से कई बार आपको एलर्जी या इन्फेक्शन भी हो सकता हैं.
- अगर आपके दांतों में तार सही से नही लगे हैं. तो यह आपके मसुडो को कमजोर करके आपके दांतों को ढीला कर सकते हैं.
- कई बार दांतों में लगे तार में खाना फंस जाता हैं. इस वजह से कई बार दांत सड़ने की भी संभावना बनती हैं.
- दांतों में तार लगाने की वजह से कई बार दांतों की रूट पर इसका असर पड़ता हैं. इस वजह से दांत ढीले होने की संभावना बनती हैं.
डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है दांतों में कैप लगाने के नुकसान क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दांतों में कैप लगाने के नुकसान / दांतों में तार लगाने के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी
शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी