दांतों में कैप लगाने के नुकसान | दांतों में तार लगाने के नुकसान

दांतों में कैप लगाने के नुकसान | दांतों में तार लगाने के नुकसान – हम हमारे दांतों का कितना भी ख्याल रख ले. लेकिन आज के समय के गलत खानपान की वजह से दांतों को किसी ना किसी प्रकार से नुकसान हो ही जाता हैं. कई बार तो हमारे दांतों में सडन पैदा हो जाती हैं. और हमारे दांत कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में हमें दांतों पर कैप लगाने की आवश्यता पडती हैं.

दांतों पर कैप लगाने के काफी सारे फायदे हैं. जैसे की यह दांतों को सड़ने से रोकता हैं. इसके अलावा दांत और मसुडो को मजबूत रखने का काम भी करता हैं.

danto-me-cap-lgane-ke-nuksan (2)

लेकिन दांतों में कैप लगाने से कुछ नुकसान भी होती हैं. जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दांतों में कैप लगाने के नुकसान क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दांतों में कैप लगाने के नुकसान

वैसे तो दांतों में कैप लगाने के ढेर सारे फायदे हैं. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं. दांतों में कैप लगाने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

दांतों में बैचेनी या संवेदनशीलता हो सकती है

अगर आप दांतों में कैप लगाते हैं. तो इस वजह से आपको दांतों में बैचेनी या संवेदनशीलता जैसा हो सकता हैं. इस वजह से आपको दांतों में ठंडक या गर्माहट जैसा महसुस हो सकता हैं.

दांतों में एलर्जी हो सकती है

दांतों की कैप बनाने में एक विशेष प्रकार के धातु का इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार का धातु शूट नही होता हैं. तो इस वजह से आपको एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं. या फिर आपको किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन आदि भी हो सकता हैं.

अखरोट किसे नहीं खाना चाहिए – अखरोट कब खाना चाहिए

कैप का ढीला हो जाना या गिर जाना

दांतों में कैप किसी एक्सपर्ट डॉक्टर के द्वारा लगाईं जाती हैं. इस कैप को लगाने में विशेष प्रकार के गम का उपयोग किया जाता हैं. लेकिन कई बार कैप लगाने के बाद यह गम निकल जाता हैं. इस वजह से कैप ढीली हो जाती हैं. या फिर कई बार तो पूरी निकल जाती हैं.

ऐसे में आपके दांतों में अधिक बैक्टीरिया फैलने की संभावना बनती हैं. तथा आपको इन्फेक्शन भी हो सकता हैं. अगर आपके दांतों की कैप ढीली हो गई है या फिर निकल गई हैं. तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करके उनसे राय ले.

दांतों में तार लगाने के नुकसान

टेढ़े मेढ़े दांतों को सीधा करने के लिए दांतों में तार लगाए जाते हैं. लेकिन तार लगाने के बाद कुछ नुकसान हो सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • दांतों में तार लगाने की वजह से दांतों के ऊपरी हिस्सों में थोड़ी थोड़ी जगह बन जाती हैं. इस वजह से वहां खाना फंस जाता हैं. अगर खाना खाने के बाद दांतों में से फंसा हुआ खाना ना निकाला जाए. तो इस वजह से दांतों पर सफ़ेद रंग के धब्बे बन जाते हैं. जिसे निकालना हमारे लिए नामुमकिन होता हैं.
  • दांतों में तार लगाने की वजह से कई बार आपको एलर्जी या इन्फेक्शन भी हो सकता हैं.
  • अगर आपके दांतों में तार सही से नही लगे हैं. तो यह आपके मसुडो को कमजोर करके आपके दांतों को ढीला कर सकते हैं.
  • कई बार दांतों में लगे तार में खाना फंस जाता हैं. इस वजह से कई बार दांत सड़ने की भी संभावना बनती हैं.
  • दांतों में तार लगाने की वजह से कई बार दांतों की रूट पर इसका असर पड़ता हैं. इस वजह से दांत ढीले होने की संभावना बनती हैं.

danto-me-cap-lgane-ke-nuksan (1)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

दांतों की कैप गिर जाने के बाद क्या करे?

कई बार दांत में लगाई गई कैप गिर जाती हैं. ऐसे में आपको सावधानी रखनी होती हैं. इसके लिए आपको नीचे बताई गई बातो का पालन करना होगा.

  • अगर दांत की कैप किसी कारण से गिर जाती हैं. तो ऐसे में आपको तुरंत ही दूसरी कैप लगवाने के बारे में सोचना चाहिए.
  • दांतों की कैप गिर जाने के बाद कठोर वस्तु खाने से बचे.
  • कई बार दांतों की कैप गिर जाने के बाद इन्फेक्शन आदि होने का खतरा भी बना रहता हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर से राय लेनी चाहिए.
  • दांतों की कैप गिर जाने के बाद दांतों पर हल्के हाथ से ब्रश आदि करे.
  • दांतों को किसी भी चीज़ से अधिक चोट ना पहुंचे. इस बात का भी ध्यान रखे.
  • दांतों की कैप गिरने के बाद चिपचिपी वस्तु खाने से बचे.
  • दांतों की कैप गिरने के बाद दांतों को बार बार छूने से भी बचना चाहिए.

दांत दर्द दूर करने के घरेलू उपाय क्या है

दांत दर्द दूर करने के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताये हैं.

  • दांत दर्द हो रहा है उस हिस्सों को बर्फ से सिकाई करे. इससे आपको दांत दर्द से राहत मिलेगी.
  • गर्म पानी के गरारे करने से भी दांत दर्द की समस्या ठीक हो जाती हैं.
  • दांत दर्द की समस्या होने पर कठोर वस्तु ना खाए और हो सके तो डॉक्टर की सलाह भी ले.
  • प्रभावित जगह पर टी बैग्स लगाने पर दांत दर्द से मुक्ति मिलती हैं.
  • अमरुद के पत्ते दांत दर्द के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. अगर आप कुछ दिनों तक अमरुद के पत्तो को चबाते हैं. तो आपको दांत दद से मुक्ति मिलेगी.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

कैप लगे हुए दांत में दर्द हो तो क्या करें?

अगर कैप लेगे हुए दांत में दर्द हो रहा हैं. तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. जैसे की नींबू और हिंग की पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. इसके अलावा नमक का कुल्ला कर सकते हैं. लेकिन दर्द अहसनीय हैं. तो डॉक्टर की राय ले.

क्या टूथ कैपिंग के बाद दर्द होता है?

वैसे तो टूथ कैपिंग में दर्द सामान्य हो सकता हैं. शुरुआत के कुछ दिन दर्द रह सकता हैं. लेकिन दर्द अधिक हैं. तो ऐसे में डॉक्टर की राय ले.

दांत दर्द का कारण क्या हो सकता है?

दांत में सडन या फिर इन्फेक्शन दांत में दर्द का कारण हो सकता हैं. ऐसे में डॉक्टर की राय ले.

danto-me-cap-lgane-ke-nuksan (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है दांतों में कैप लगाने के नुकसान क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दांतों में कैप लगाने के नुकसान / दांतों में तार लगाने के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Shailesh Nagar

Leave a Comment