दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता है – जाने क्या कहते है डॉक्टर

दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता हैजाने क्या कहते है डॉक्टर – कई बार हम देखते है की हमारे दांतों में किसी भी वजह से परेशानी उत्पन्न हो जाती हैं. जैसे की दांतों में दर्द उत्पन्न होना या फिर दांतों की वजह से मसूढ़ों में खून आदि आना.

ऐसी स्थिति में कई बार जब दांतों का दर्द खत्म नहीं होता हैं. तो दांत निकालने की बारी आती हैं. और दांत में अधिक परेशानी होने के कारण कई बार हमे दांत निकलवाने भी पड़ते हैं. जिसका दर्द असहनीय होता हैं.

Dant-nikalne-ke-bad-dard-kitne-din-tak-rhta-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता है

सामान्य तौर पर दांत निकलवाने के बाद दांत में दर्द आठ से दस दिन तक रह सकता हैं. हालांकि डॉक्टर के द्वारा कुछ दवाइयां आदि भी दी जाती हैं. जिससे दांतों के दर्द को कम किया जा सकता हैं. दांत निकलवाने के बाद अगर परहेज ना रखा जाए. तो यह दर्द महीने भर भी रह सकता हैं.

कुछ लोग होते हैं. जो दांत निकलवाने के बाद डॉक्टर के द्वारा बताए गए परहेज का पालन नही करते हैं. इस वजह से मसूढ़ों में खून बहना,  घाव को भरने में देरी होना, ब्लीडिंग होना, मसूढ़ों में सुजन होना आदि की परेशानी उत्पन्न हो जाती हैं.

इस वजह से दांत का दर्द लंबे समय तक बना रहता हैं. अगर आप परहेज का पालन करते हैं. और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाईयों का समयसर सेवन करते हैं. तो दांत निकालने के बाद दांतों का दर्द आठ से दस दिन तक रह सकता हैं.

Dant-nikalne-ke-bad-dard-kitne-din-tak-rhta-h (1)

मनुष्य में शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है – शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाएं

दाढ़ निकलवाने के बाद क्या करना चाहिए

दाढ़ निकलवाने के बाद कुछ नियम का पालन करना होता हैं. नियम का पालन करने से दाढ़ निकलवाने के बाद कम परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. दाढ़ निकलवाने के बाद नीचे दिए गए कुछ नियम का पालन करे.

  • दाढ़ निकलवाने के बाद आपको 24 घंटे तक थूकना नही चाहिए. इसके अलावा आपको ब्रश आदि करने से भी बचना चाहिए.
  • दाढ़ निकलवाने के बाद आपको पानी के गरारे तथा कुल्ला करने से बचना चाहिए.
  • दाढ़ निकलवाने के बाद बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती हैं. ऐसे में आपको उस हिस्सों को कोटन के कपड़े से अच्छे तरीके से दबाकर रखना चाहिए. ताकि अधिक ब्लड ना निकल सके.
  • दाढ़ निकलवाने के बाद आपको हमेशा ही नर्म तथा ठंडी वस्तु का सेवन करना चाहिए. अगर आप गर्म वस्तु का सेवन करते हैं. तो आपको परेशानी हो सकती हैं. इसके अलावा आपको सख्त ववस्तु खाने से भी बचना चाहिए.
  • दाढ़ निकलवाने के बाद अगर आप कॉफ़ी या चाय पीना चाहते हैं. तो उसको ठंडा करके ही पीना चाहिए. गर्म चाय और कॉफ़ी का सेवन करने से बचना चाहिए.
  • दाढ़ निकलवाने के बाद हमेशा ही हमारे बाहर वाले हिस्से पर सुजन की समस्या उत्पन्न होती हैं, ऐसे में आपको दाढ़ के बाहर वाले हिस्से की बर्फ से सिकाई करनी चाहिए. जिससे दर्द और सुजन कम होती हैं.
  • दाढ़ निकलवाने के 24 घंटे बाद आप गर्म पानी में थोडा सा नमक डालकर कुल्ला कर सकते हैं. इससे मुंह में संक्रमण होने से बचा जा सकता हैं.

दाढ़ निकलवाने के बाद इन सभी नियमो का पालन कम से कम 24 घंटे तक करना चाहिए. इससे आपको कम परेशानी होगी और दर्द में भी कमी आएगी.

Dant-nikalne-ke-bad-dard-kitne-din-tak-rhta-h (3)

दिन में कितनी रस्सी कूदने चाहिए – रस्सी कूदने का सही समय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दांत निकालने के बाद दर्द कितने दिन तक रहता हैजाने क्या कहते है डॉक्टर आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

पेशाब का दूधिया सफेद रंग की उपस्थिति के कारण है – सम्पूर्ण जानकारी

प्रेगनेंसी में सीधा सोना चाहिए या नहीं – प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment