क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम

क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम – आपने आपके आसपास काफी सारे छोटे मोटे क्लीनिक देखे होगे. जो डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉक्टर के द्वारा खोली जाती हैं. आप छोटे मोटे इलाज करवाने के लिए क्लीनिक पर जाते भी होगे.

Clinic-kholne-ke-lie-kya-kre-niyam (2)

लेकिन काफी लोगो के मन में क्लीनिक खोलने के बारे में सवाल हैं. की क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे. तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. इसलिए हमारे साथ अंत तक बनी रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे

सबसे पहले तो क्लीनिक खोलने के लिए आपके पास बैचलर इन फार्मसी (बी फ़ार्म) की डिग्री होनी चाहिए. अगर आपके पास यह डिग्री नही हैं. तो आप क्लीनिक नही खोल सकते हैं. इसके बाद आपको डिप्लोमा इन फार्मसी का रजिस्ट्रेशन पीसीसीआई में करवाना होगा.

रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आपके पास अनुभव भी होना चाहिए. इसलिए क्लीनिक खोलने से पहले आपको तीन महीने की मेडिकल प्रैक्टिस करनी होगी. यह प्रैक्टिस आप किसी भी एमबीबीएस डॉक्टर या इससे अधिक योग्यता वाले डॉक्टर के अंडर में कर सकते हैं. इतना हो जाने के बाद आप क्लीनिक खोल सकते है.

फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं

क्लीनिक खोलने के नियम

क्लीनिक खोलने के कुछ मुख्य नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • जब भी आप क्लीनिक खोले तो इस बात का अवश्य ध्यान रखे की आपका क्लीनिक साफ सुथरा होना चाहिए. इसके अलावा क्लीनिक के आसपास की जगह भी साफ सुथरी होनी चाहिए. क्लीनिक और क्लीनिक के आसपास का वातावरण स्वच्छ होना चाहिए.
  • क्लीनिक खोलने से पहले उपलब्ध इलाज के बारे में आपको पोस्टर बनवाने चाहिए. और क्लीनिक की दीवारों पर लगाने चाहिए. ताकि लोगो को पता चले की आप किस किस बीमारी का इलाज करते हैं.
  • क्लीनिक खोलने के बाद आपके पास हर एक मरीज का पंजीकरण होना चाहिए.
  • क्लीनिक खोलने के बाद डॉक्टर के बैठने का समय यानी की डॉक्टर के आने और जाने का समय लिखा होना चाहिए.
  • इसके अलावा डॉक्टर की फीस के बारे में जानकारी लिखी होनी चाहिए.

तो इस प्रकार से क्लीनिक खोलने के कुछ नियम हैं. जिसका आपको पालन करना होगा.

Clinic-kholne-ke-lie-kya-kre-niyam (3)

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police 

क्लीनिक खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

क्लीनिक खोलने के लिए आपके पास बैचलर ऑफ़ फार्मसी (बी फार्म) और डिप्लोमा इन फार्मसी की डिग्री होनी चाहिए.

हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है

हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दी गई बातो का पालन करना होगा.

  • अगर आप हॉस्पिटल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं. तो सबसे पहले यह याद रखे की आपके पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
  • अगर आपके पास एमबीबीएस या फिर हॉस्पिटल मेनेजमेंट की डिग्री हैं. तो ही आप हॉस्पिटल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
  • अब आपको हॉस्पिटल खोलने के लिए द क्लीनिकल एस्टाब्लिसमेंट 2017 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • जब भी आप रजिस्ट्रेशन करवाए आपको फॉर्म भरना होगा. जिसमें आपको सामान्य जानकारी भरनी होगी. जैसे की किस नाम से हॉस्पिटल है, हॉस्पिटल के ओवनर का नाम, एड्रेस आदि भरना होगा. इसके साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी अटेच करके देने होगे.
  • इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आपके फॉर्म को अच्छे से चेक किया जाएगा. अगर आपने दी हुई जानकारी सही होगी. तो आपको स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुछ ही दिनों में हॉस्पिटल खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा.

तो इस आसान प्रक्रिया को पूरा करके के आप हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री

एमबीबीएस की डिग्री को डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री माना जाता हैं. लेकिन इससे भी छोटी डिग्री जैसे की BAMS, BUMS, BDS, BHMS डिग्री को प्राप्त करके भी आप डॉक्टर बन सकते हैं.

Clinic-kholne-ke-lie-kya-kre-niyam (1)

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

Shailesh Nagar

25 thoughts on “क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम”

  1. सर मै शहर/गांव मे क्लिनिक खोलना चाहता हूँ पर मेरे पास कोई डिग्री नहीं मै क़्या करू please sir

    Reply
      • Good afternoon sir.
        Mene GNM diploma kiya he.
        2011 me passout hua hu . 70% marks he.
        Tab se continue multi-speciality hospital me job kar rha hu.
        11 years ka experience he.
        But me apni family se bahut dur hu.
        Me ab apne village me Jake apne family or village ke logo ki seva karna chata hu.
        Clinic kese open Kiya ja sakta he.
        Please tell me.

        Reply
  2. नमस्ते sir,
    मैंने DNYS ( DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGA SCIENCE ) 4YEARS का और DAMT ( DIPLOMA IN AAYURVEDIK MEDICINE AND THERAPY – PANCHKARM ( 2YEAR 6 MONTH)
    किया है.
    क्या मै आयुर्वेदिक थेरेपी की क्लिनिक खोल सकता हूँ.

    Reply
  3. Hello sir good evening
    Sir mai DPT (Diploma in physiotherapy )kiya hu to kya mai clinic open kar ke medicine chala sakta hu

    Reply
  4. Sir mene O.T Technician ka course Kiya he or me abhi kamla hospital me job kar rha hu par me sir apna kud ka clinic kholna chahta hu to mujhe AAP yesha koi course bta dijiye sir taki me apna clinic khol saku please sir

    Reply
  5. Sir me b.sc nursing kr leya hu or mujhe 4years ka experience h icu & medicine ka to me clinik open kr shaktha hu
    Or koi diploma bta do jis se me aaram se clinic chla saku genral medicine practice

    Reply
  6. Sir maine MBBS Doctor ke yaha 5 Saal practice ki hai or CCH(Cirtificate Comunity Helth)
    kiya hai to kya main clinic khol sakta hu ya koi Registration karana hoga

    Reply

Leave a Comment