चूहा भगाने का मंत्र और टोटका – अगर हमारे घर में चूहे मौजूद है. तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या हैं. चूहे काफी सारी बीमारी फैलाते हैं. तथा हमारे घर में काफी सारा नुकसान भी करते हैं. आमतौर पर चूहे बाहर से घर में प्रवेश होते हैं. तथा हमारे घर में बिल बनाकर रहने लगते है. और पुरे दिन घर में इधर से उधर फिरते रहते हैं.
यह हमारे खाने पीने के सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इस वजह से घर के सदस्य चूहों से परेशान हो जाते हैं. अगर आपके घर में भी चूहे मौजूद है. और भगाने की काफी कोशिश करने के बाद भी नहीं भाग रहे है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चूहा भगाने का मंत्र और टोटका बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
चूहा भगाने का मंत्र और टोटका
हमने नीचे कुछ चूहे भगाने के मंत्र तथा टोटके बताए हैं. जिसके प्रयोग से चूहे आपके घर से भाग जाएगे.
चूहा भगाने का शाबर मंत्र और टोटका
पीत पीताम्बर मूसा गांधी, ले जावहु हनुमंत तू बांधी, ए हनुमंत लंका के राउ एहि कोणे पैसेहू एहि कोणे जाहू
चूहा भगाने का यह शाबर मंत्र हैं. इस मंत्र के जाप की विधि हमने नीचे बताई हैं.
- यह मंत्र जाप आप शनिवार या रविवार के दिन कर सकते हैं.
- मंत्र जाप करने से पहले स्नान आदि कर ले.
- इस मंत्र का आपको 108 बार जाप करना हैं. 108 बार इस मंत्र का जाप करने के पश्चात आपका मंत्र सिद्ध हो जाएगा.
- मंत्र सिद्ध होने के पश्चात अपने हाथ में हल्दी की पांच गांठे तथा थोड़े से चावल लीजिए.
- अब इस मंत्र का दुबारा 21 बार जाप करके हाथ में रखे हुए हल्दी की गांठ और चावल पर पांच बार फूंक मारे.
- अब हाथ में रखी वस्तु आपके आसपास और जहा चूहे ज्यादा है वहा छिडक दे.
- यह टोटका करने के बाद आपके घर में से चूहे आसानी से भाग जाएगे.
चूहे भगाने का सरल मंत्र और टोटका
अब हम आपको जो मंत्र और टोटका बताने जा रहे है. वह मंत्र और टोटका सरल और आसान हैं. टोटका करने की संपूर्ण विधि हमने मंत्र सहित नीचे बताई हैं.
- यह टोटका करने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी का मटका बाजार से लेकर आना हैं.
- अब घर पर लाकर मटके को फोड़ दे. और मटके के चार टुकड़े अपने पास रखे.
- इन चारो टुकडो पर काजल की मदद से “ओम क्रौं क्रां” मंत्र को लिख दीजिए.
- अब इन चारो टुकडो को घर के चारो कोनो में रख दे.
- ऐसा माना जाता है. की यह टोटका करने से घर में मौजूद सभी चूहे भाग जाते हैं.
चूहा भगाने के लिए लाल मिर्च का टोटका
लाल मिर्च का प्रयोग करके आप चूहों को घर से बाहर भगा सकते हैं. इसके लिए आपको लाल मिर्च पाउडर लेना हैं. और चूहों के बिल के पास लाल मिर्च का छिडकाव कर देना हैं. इससे घर में मौजूद चूहे भाग जाएगे.
लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आप लाल मिर्च का छिडकाव किसी कोने या बिल के पास ही करे. आपके उठने बैठने की जगह पर न करे. नहीं तो आपको शरीर पर जलन पैदा हो सकती हैं.
चूहा भगाने के लिए प्याज का टोटका
प्याज हमारे घर में आसानी से मिल जाएगे. घर में मौजूद चूहों को भगाने के लिए आप प्याज का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्याज के कुछ टुकड़े चूहों के बिल के पास तथा घर के चारो कोनो में रख देने हैं.
ऐसा माना जाता है की चूहों को प्याज की गंध से एलर्जी होती हैं. इसलिए हमारे घर में मौजूद चूहे प्याज की गंध से बाहर भाग जाते है.
चूहा भगाने के लिए तेज पत्ता का टोटका
तेज पत्तो की सुगंध काफी तेज होती हैं. जिसकी वजह से चूहे घर से बाहर भाग जाते हैं. चूहों को घर से बाहर भगाने के लिए घर के सभी कोनो में तेज पत्ते डाल दे. इससे घर में मौजूद सभी चूहे भाग जाएगे.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चूहा भगाने का मंत्र और टोटका बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चूहा भगाने का मंत्र और टोटका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद