चौहान किस गोत्र में शादी कर सकते हैं – सम्पूर्ण जानकारी – वर्तमान समय में देश में विभिन्न प्रकार की काफी सारी जातियां मौजूद हैं. लेकिन आज हम चौहान जाति के बारे में बात करने वाले हैं. आप सभी लोगो ने भी चौहान जाति के बारे में सुना ही होगा.
यह जाति भी काफी अहम और महत्वपूर्ण जाति मानी जाती हैं. प्राचीन समय से ही यह जाति चली आ रही हैं. आपने पृथ्वीराज चौहान का नाम तो सुना ही होगा. यह भी एक राजपूत वंश के राजा थे.. जिनकी चर्चा आज भी होती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चौहान किस गोत्र में शादी कर सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
चौहान किस गोत्र में शादी कर सकते हैं
वैसे चौहान वंश के लोग अपनी ही गोत्र में शादी नहीं कर सकते हैं. यानी जिसकी जो गोत्र है उस गोत्र से अन्य गोत्र के चौहान वंशज से शादी कर सकते हैं. जैसे की किसी चौहान वंशज की गोत्र कश्यप हैं. तो इस गोत्र का कोई भी जातक कश्यप गोत्र से शादी नही कर सकता हैं.
अगर चौहान वंशज के किसी जातक की गोत्र गर्ग हैं. तो कश्यप गोत्र वाले जातक गर्ग गोत्र के जातक से शादी कर सकते हैं.
आपकी अधिक जानकारी के लिए हमने नीचे चौहान गोत्र की लिस्ट बताई हैं. साथ साथ चौहान वंश की प्रमुख शाखाएं भी बताई है.
- चौहान वंश गोत्र प्रवर
- वंश – अग्निवंश
- वेद – सामवेद
- पेड़ – आशापाल अशोक पेड़
- कुलदेवी – आशापुरा शाकंभरी समराय सांभर
- इष्टदेव – अचलेसवर महादेव शंकर
- नगारा – विजय
- निशान – पीला झंडा सूरज चांद कटारी बंद
- प्रमुख गदी – सांभर,अजमेर,जालोर, रणथंभोर,
- शाख – 24
- प्रवर – 3 होली दीपावली दशहरा
- भेरुव – काला भेेरुव
- गुरु – वशिष्ट मुनि
- नदी – चंद्रभागा
- घोड़ा – केवट सफेद
- पिरोहित – राजपुरोहित
- चारण – गाडरिय
- ढोली – मुनीयो
- नाई – खुरदरा
- राव – माघदवंशी
- गढ़ – अजमेर,सांभर, रणथंभोर,जालोर,मकराना, तोसिना,गढ़ सिवाना
- तलवार – रणबंकी
- तंभू – दल बादल
- धुणी – सांभर
- माला – वाजुंस्ती
- गोत्र – वत्स
- चौहान वंश की प्रमुख शाखाये
- अरनेत चौहान
- सोनीगरा चौहान
- सांचौरा चौहान
- खींची चौहान
- देवड़ा चौहान
- हाडा चौहान
- निरवाण चौहान
- सेपटा चौहान
- पुरबिया चौहान
- भदौरिया चौहान
- बाडा चौहान
- चीबा चौहान
- आभा चौहान
- बालोत चौहान
- बाग़डिया चौहान
- मोहिल चौहान
- पवेया चौहान
- राखससिया चौहान
- नाडोला चौहान
- ढढेरिया चौहान
- सांभरिया चौहान
- उजपलिया चौहान
- चोहिल चौहान
- मदरेचा चौहान
हमने ऊपर जो चौहान वंश की गोत्र बताई हैं. उसमे से एक समान गोत्र में चौहान वंशज शादी नही कर सकते हैं. अलग अलग गोत्र में ही शादी की जाती हैं.
राजपूत की औकात क्या है – जाने कौन होते है शौर्य, वीरता और पराक्रम के धनी राजपूत
चौहान वंश की कितनी शाखाएं है
चौहान वंश की कुल 24 शाखा हैं. जिनके नाम हमने नीचे प्रदान किये हैं.
- अरनेत चौहान
- 2. सोनीगरा चौहान
- 3. सांचौरा चौहान
- 4. खींची चौहान
- 5. देवड़ा चौहान
- 6. हाडा चौहान
- 7. निरवाण चौहान
- 8. सेपटा चौहान
- 9. पुरबिया चौहान
- 10. भदौरिया चौहान
- 11. बाडा चौहान
- 12. चीबा चौहान
- 13. आभा चौहान
- 14. बालोत चौहान
- 15. बाग़डिया चौहान
- 16. मोहिल चौहान
- 17. पवेया चौहान
- 18. राखससिया चौहान
- 19. नाडोला चौहान
- 20. ढढेरिया चौहान
- 21. सांभरिया चौहान
- 22. उजपलिया चौहान
- 23. चोहिल चौहान
- 24. मदरेचा चौहान
इन शाखाओं को कुछ इस प्रकार भी विभाजित किया गया हैं.
- सोलंकी राजपूत में 6 शाखा
- परिहार राजपूत में 6 शाखा
- चंद्रवंशी राजपूत में 4 शाखा
- गहलोत राजपूत में 12 शाखा
- चौहान राजपूत में 14 शाखा
- परमार राजपूत में 16 शाखा
- राठौड़ राजपूत में 12 शाखा
गुरु गोरखनाथ की मृत्यु कैसे हुई / गुरु गोरखनाथ का जन्म कब और कहा हुआ
पृथ्वीराज चौहान किस गोत्र के थे
पृथ्वीराज चौहान चाहमन गोत्र के थे. यह चौहान वंश के बहुत बड़े और प्रतापी राजा थे.
कुरान में हिंदुओं के लिए क्या लिखा है / कुरान में गैर मुस्लिमों के लिए क्या लिखा है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चौहान किस गोत्र में शादी कर सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा चौहान किस गोत्र में शादी कर सकते हैं – सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
क्या भूत होते हैं – क्या कुत्ते भूत देख सकते हैं?
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है
- सुंदरकांड का लगातार 21 दिन पाठ करने का नियम और लाभ - November 10, 2023
- मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए – एक गोली बीवी खुश - November 9, 2023
- डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय – 10 बिल्कुल आसान तरीके जाने - November 8, 2023