चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है – किसान सहायता केंद्र

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है किसान सहायता केंद्र – फसल की अच्छी ग्रोथ के लिए किसान भाइयो को खरपतवार करने की आवश्यता पडती हैं. अगर फसल के पहले खरपतवार नही किया जाता हैं. तो फसल का अच्छे से ग्रोथ नही हो पाता हैं. और इस वजह से काफी बार किसान भाइयो को कम मुनाफा होता हैं.

वैसे तो अलग अलग फसल पर अलग खरपतवार नाशक का उपयोग होता हैं. लेकिन आज हम आपको चौड़ी पत्ती वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाले हैं.

Chaudi-patti-wale-kharpatwar-nashak-dwa-kaunsi-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है

चौड़ी पत्ती वाली कुछ खरपतवार नाशक दवा के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • क्लोरिभ्युरान और मेटल्सफ्युरान
  • ओक्साडायजन
  • पेट्रीलाक्लोर
  • एनीलोफास

यह चार दवाई चौड़ी पत्ती वाली फसल पर खरपतवार करने के लिए अच्छी मानी जाती हैं. इसका छिडकाव करने का तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • क्लोरिभ्युरान और मेटल्सफ्युरान यह दोनों दवाई खरपतवार नाशक दवाई मानी जाती हैं. अगर आप इस दवाई का उपयोग करते हैं. तो दोनों दवाई को समान मात्रा में लेकर फसल पर छिडकाव कर सकते हैं. इस दवाई का छिडकाव आप किसी भी समय कर सकते हैं.
  • अगर आप ओक्साडायजन खरपतवार नाशक दवाई का उपयोग कर रहे हैं. तो आप सिर्फ इसी एक दवाई का उपयोग कर सकते हैं. इस दवाई के साथ आपको अन्य किसी भी दवाई का उपयोग नही करना हैं. इस दवाई का छिडकाव आप किसी भी समय कर सकते हैं.
  • पेट्रीलाक्लोर खरपतवार नाशक काफी अच्छा दवा मानी जाती हैं. इस दवा का छिडकाव भी आप किसी भी समय कर सकते हैं. लेकिन इस दवा का छिडकाव आप आपकी आवश्यकता अनुसार ही करे.
  • सभी प्रकार की खरपतवार में एनीलोफास उपयोग में ली जा सकती हैं. इस दवा का छिडकाव भी आप किसी भी समय कर सकते हैं.

Chaudi-patti-wale-kharpatwar-nashak-dwa-kaunsi-h (1)

क्या चीज खाने से बच्चा गिर जाता है? – बच्चा गिराने के बाद क्या होता है

खरपतवार नाशक बेस्ट दवा

खरपतवार नाशक की सबसे बेस्ट कुछ दवा के नाम और उसके छिडकाव का तरीका हमने नीचे बताया है.

क्रम. संख्या खरपतवार दवा का नाम विवरण छिडकाव का तरीका
1. फेनाक्जाप्राप् खरपतवार नियंत्रण के लिए इस दवाई का छिडकाव रुपाई या बुआई करने के 20 दिन बाद करना चाहिए
2. ब्युटाक्लोर घास प्रजाति की खरपतवार में उपयोगी इस दवाई का छिडकाव आप रुपाई या बुआई करने के ठीक 3 दिन बाद कर सकते हैं
3. बैंथीयोकार्ब घास प्रजाति की खरपतवार में उपयोगी जब आपकी फसल पर खरपतवार की मात्रा अधिक दिखाई दे तब आप किसी भी समय इस दवाई का छिडकाव कर सकते है
4. ओक्सीफ्लोरफेन खरपट नियंत्रण में उपयोग में ले सकते हैं दवाई का छिद्काव आप किसी भी समय आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं
5. पैंटीमैथलिन खरपट नियंत्रण में उपयोग में ले सकते हैं इस दवाई का छिडकाव आप घास, मोथा और चौड़ी पत्ती वाली खरपतवार के लिए कर सकते हैं. इसके उपयोग भी आप अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं

 

भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है 

खरपतवार नाशक उपयोग के समय रखने वाली सावधानियां

खरपतवार नाशक दवाई का उपयोग करने से पहले आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • खरपतवार नाशक दवाई का चुनाव सही से करे. और किसी भरोसेमंद जगह से ही खरपतवार नाशक दवाई खरीदे.
  • खरपतवार नाशक दवाई के पैक पर इस्तेमाल करने का तरीका लिखा हुआ होता हैं. तरीका अच्छे से पढ़े इसके बाद ही इस्तेमाल में ले.
  • खरपतवार नाशक दवाई तिथि देखकर ही खरीदे.
  • खरपतवार नाशक उपयोग में लेने के बाद समय समय पर दिशा निर्देश अनुसार छिडकाव करते रहे.
  • खेत में खरपतवार नियंत्रण समय रहते ही कर लेना चाहिए. ताकि आपको फसल की नुकसान का सामना ना करना पड़े.
  • जब हवा तेज चल रही हो. उस समय आपको खरपतवार नियंत्रण या छिडकाव नही करना चाहिए. इससे आपकी दवाई वेस्ट हो सकती हैं.
  • जब आपके आसपास का वातवरण साफ़ दिखे. बारिश, धुप हवा आदि नियंत्रण में हैं. तब ही खरपतवार नाशक दवा का उपयोग करे.
  • खरपतवार नाशक दवा को उपयोग में लेने के बाद यानी छिडकाव करने के बाद आपको आपके हाथ, मुंह, पैर आदि अच्छे से धो लेना चाहिए.

Chaudi-patti-wale-kharpatwar-nashak-dwa-kaunsi-h (2)

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है किसान सहायता केंद्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

इस महीने का शुभ दिन कौन सा है – सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

 

Shailesh Nagar

1 thought on “चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा कौनसी है – किसान सहायता केंद्र”

Leave a Comment