चालू महिला की पहचान क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

चालू महिला की पहचान क्या है – सम्पूर्ण जानकारी – हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी दर्जा दिया जाता हैं. लेकिन हाथ की सभी उंगलियां एक समान नहीं होती है. उस प्रकार सभी महिला भी एक समान नहीं होती हैं. कुछ महिलाएं चरित्रवान तथा कुछ महिलाएं चालू तथा चरित्रहीन होती हैं. कई बार लड़को को ऐसी लड़कियां मिल जाती हैं. जो एक से अधिक पुरुष के साथ अनैतिक संबंध रखती हैं.

Chalu-mahila-ki pahchan-kya-h (1)

ऐसे में उस लड़के का जीवन ऐसी चालू लड़की के कारण बरबाद हो जाता हैं. काफी महिलाएं ऐसी होती हैं. जो चालू होती हैं. ऐसी महिला की पहचान आप पहले से कर सकते हैं. ताकि आपके साथ धोखा न हो जाए. और ऐसी चालू महिला से बच सके.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चालू महिला की पहचान के लक्षण आपको बताएगे. यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चालू महिला की पहचान क्या है

चालू महिला के कुछ लक्षण तथा चालू महिला की पहचान करने के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

चालू महिलाएं पति का सम्मान नही करती है

जो महिला चालू होती हैं. वह अपने पति का सम्मान नहीं करती हैं. छोटी छोटी बातों पर पति से झगडती रहती हैं. जब तक पति के अच्छे दिन होते हैं. तब तक पति के साथ अच्छे तरीके से रहती हैं. लेकिन जैसे ही कभी पति के अच्छे दिन खत्म होकर दुख के दिन आते हैं. पति को कुछ भी बोलना शुरू कर देती हैं.

ऐसी स्त्री को अपने पति से प्यार नहीं होता हैं. वह सिर्फ शादी की है तो निभाने की कोशिश करती है. चालू महिला पति से प्यार नहीं करके अन्य पुरुष के साथ मौज-मस्ती करती हैं.

अगर किसी महिला के द्वारा पति का मान-सम्मान नहीं हो रहा है. कोई महिला पति को खराब भाषा में कुछ भी बोलती हैं. तो समझ लीजिए की ऐसी स्त्री आपसे नहीं किसी अन्य पुरुष से प्यार करती हैं. ऐसी महिला चालू महिला कहलाती हैं.

चालू महिलाएं परिवार का मानसम्मान नहीं करती है

अगर कोई महिला परिवार के सदस्य तथा बुजुर्गो को भी कुछ भी बोलती हैं. या बुजुर्गो से झगड़ा आदि करती हैं. तथा परिवार के सदस्यों का मान-सम्मान नहीं करती हैं. तो समझ लीजिए की यह चालू स्त्री का दूसरा लक्षण हैं. ऐसी महिला परिवार तथा पति को छोड़कर अन्य व्यक्ति के प्यार में डूबी रहती हैं.

Chalu-mahila-ki pahchan-kya-h (2)

चालू महिलाएं मदिरापान आदि करती है

जो महिला संस्कारी होती हैं. वह मदिरापान आदि नहीं करती हैं. लेकिन जिस महिला को संस्कार नहीं मिले हैं. वह महिला मदिरापान आदि करती हैं. इसके अलावा वह हमेशा अलग-अलग पुरुषों के संगत में रहती हैं.

ऐसी महिला पति होने के बावजूद भी मदिरपान आदि करती हैं. तथा पर पुरुष के चक्कर में पड़ी रहती हैं. इसके अलावा अपना घर छोड़कर दुसरो के घरों में रहनी वाली, यहाँ से वहा भटकने वाली महिला भी चालू महिला की गिनती में आती है.

चालू महिलाएं गुस्से वाली होती है

अगर कोई महिला गुस्से वाली हैं. बीना किसी वजह के सभी पर गुस्सा होती हैं. पति तथा परिवार वालो पर गुस्सा होती हैं. तो ऐसी महिला पर जल्दी भरोसा नहीं किया जा सकता हैं. ऐसी महिला पुरुष को कभी भी धोखा दे सकती हैं. इसलिए ऐसी महिला से बचके रहना चाहिए. तथा गुस्सा चालू महिला का लक्षण भी होता हैं.

चालू महिला की अन्य पहचान

अगर किसी महिला के पैर का पीछे का हिस्सा अधिक बाहर निकला हुआ है. तथा पीछे से अधिक बड़ा और पैर की नसे दिखाई दे रही हैं. तो ऐसी महिला अशुभ मानी जाती हैं. ऐसे पैर वाली महिला से दूर रहने में ही भलाई हैं. क्योंकि ऐसी महिला आपका जीवन भी बर्बाद कर सकती हैं. ऐसी महिला की गिनती चालू महिला में होती हैं.

जिस महिला का पेट घड़े जैसा होता हैं. वह महिला अपना जीवन गरीबी में निकालती हैं. तथा जिस महिला का पेट लंबा और गद्देदार होता हैं. ऐसी महिला अशुभ मानी जाती हैं. ऐसी महिलाओं से भी पुरुष को बचके रहना चाहिए.

Chalu-mahila-ki pahchan-kya-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चालू महिला की पहचान बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चालू महिला की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment