ब्रह्मराक्षस के लक्षण क्या है / ब्रह्मराक्षस को कैसे हटाया जाए – ब्रह्मराक्षस के बारे में आप लोगो में से काफी कम लोग जानते होगे. शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की ब्रह्मराक्षस एक प्रकार का प्रेत हैं. जिसे हम भुत भी कह सकते हैं. ब्राह्मण कुल में जन्म लेने वाले लोग ब्रह्मराक्षस बनते हैं. ऐसा भी माना जाता है की ब्रह्मराक्षस का आधा शरीर दानव का और आधा शरीर देवता का होता हैं.
ब्रह्मराक्षस किसी के भी शरीर में आसानी से प्रवेश कर लेते हैं. ऐसा माना जाता है की प्रेत कुल 18 प्रकार के होते हैं. जिसमे से ब्रह्मराक्षस भी एक प्रेत का ही प्रकार हैं. अगर ब्रह्मराक्षस किसी के शरीर में प्रवेश करते हैं. तो कुछ अलग ही लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ब्रह्मराक्षस के लक्षण क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
ब्रह्मराक्षस के लक्षण क्या है
ब्रह्मराक्षस के कुछ लक्षण हमने नीचे बताये हैं.
- अगर ब्रह्मराक्षस किसी के शरीर में प्रवेश कर लेता हैं. तो वह व्यक्ति एकदम से शांत हो जाता हैं. वह किसी से बात नही करता है. और अकेला अकेला रहना पसंद करता हैं.
- ब्रह्मराक्षस शरीर में प्रवेश होने के बाद कोई भी व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तुलना में अधिक बलशाली हो जाता हैं. वह किसी को भी चोट पहुंचाने में सक्षम हो जाता हैं. ऐसे व्यक्ति को काबू में करना काफी अधिक कठिन हो जाता हैं.
- जिस व्यक्ति में ब्रह्मराक्षस प्रवेश होता हैं. वह अपना जीवन खामोश रखकर जीवन यापन करना पसंद करता हैं.
- ऐसे व्यक्ति बहुत अधिक खाना खाते हैं. और तामसिक वस्तु आहार में लेना पसंद करते हैं.
- इस तरह के लोग मानसिक रूप से तनाव में रहने लगते हैं.
- जिन लोगो के शरीर में ब्रह्मराक्षस प्रवेश हो जाता हैं. ऐसे लोग बीना किसी हलचल के एक ही अवस्था में एक ही जगह पर बैठे रहते हैं.
- अगर ऐसे लोगो को अधिक परेशान किया जाए तो यह हम पर हमला कर लेते हैं.
- ऐसे लोग वैसे तो घर के किसी सदस्यों को परेशान नही करते हैं. लेकिन आप उनको परेशान करेगे तो वह आपको चोट भी पहुंचा सकते हैं.
- जिन लोगो में ब्रह्मराक्षस प्रवेश होता हैं. वह अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं. ऐसे लोगो को दुनिया से कोई भी लेना देना नही होता हैं.
शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से क्या होता है – 5 आश्चर्यजनक फायदे जाने
ब्रह्मराक्षस क्या है
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की जो लोग ब्राह्मण कुल में पैदा होते हैं. वह मरने के बाद ब्रह्मराक्षस बनते हैं. यानी की ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद उन्होंने अपने जीवन में पाप कार्य किये हैं. तो ऐसे लोगो को भी अपने कर्मो की सजा मिलती हैं. और सजा के रूप में उनको ब्रह्मराक्षस बनाया जाता हैं.
किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं
ब्रह्मराक्षस को कैसे हटाया जाए / ब्रह्मराक्षस बाधा निवारण मंत्र और उपाय
अगर किसी के शरीर में ब्रह्मराक्षस ने प्रवेश कर लिया हैं. तो ऐसे में एक उपाय हैं. जो करने से ब्रह्मराक्षस से छुटकारा मिलता हैं. ऐसा ही एक उपाय और मंत्र हमने नीचे बताया हैं.
मंत्र–
ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ,
नौ खंड का भूत, जाग जाग हड़मान,
हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा,
डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला,
आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे,
ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड,
की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।
अगर आप ब्रह्मराक्षस से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो जातक को ऊपर बताया गया मंत्र जाप करना चाहिए. यह हनुमानजी का ब्रह्मराक्षस को हटाने का बहुत ही प्रभावशाली और कारगर मंत्र माना जाता हैं. इस मंत्र का जाप करने की विधि हमने नीचे बताई हैं.
- अगर जातक ब्रह्मराक्षस से पीड़ित हैं. तो ऐसे में जातक को ऊपर बताया गया मंत्र लगातार 21 दिन तक करना चाहिए.
- इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन शुरू करके लगातार 21 दिन तक करना हैं. और रोजाना 108 बार इस मंत्र का जाप करना हैं.
- 21 दिन मंत्र जाप करने के बाद जातक को हनुमानजी के मंदिर जाना हैं. और उन्हें धुप दीप आदि करना हैं.
- इसके बाद उसी मंदिर में एक लाल रंग की ध्वजा अर्पित करनी हैं.
- जातक के इस उपाय से अवश्य ही उसको ब्रह्मराक्षस से मुक्ति मिलती हैं.
- ब्रह्मराक्षस हटाने का यह बहुत ही कारगर और असरदार उपाय माना जाता हैं.
- अगर मंत्र जाप करने के दौरान किसी भी प्रकार का डर या और अलौकिक चमत्कार लगे तो डरे नही. बीना रुके मंत्र जाप करे.
गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ब्रह्मराक्षस के लक्षण क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ब्रह्मराक्षस के लक्षण क्या है / ब्रह्मराक्षस को कैसे हटाया जाए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र
पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
- सुंदरकांड का लगातार 21 दिन पाठ करने का नियम और लाभ - November 10, 2023
- मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए – एक गोली बीवी खुश - November 9, 2023
- डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय – 10 बिल्कुल आसान तरीके जाने - November 8, 2023