ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है / ब्राह्मणी माता का मंदिर कहां स्थित है

ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है / ब्राह्मणी माता का मंदिर कहां स्थित है – हिन्दू सनातन धर्म में देवी देवताओ की पूजा का कुछ विशेष महत्व होता हैं. हिन्दू धर्म में अलग अलग जाति के लोगो की अलग अलग कुलदेवी होती हैं. और वह अपनी अपनी कुलदेवी की पूजा करते हैं.

इससे उनको कुलदेवी के विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. हिन्दू देवी देवताओ में ब्राह्मणी माता का भी जिक्र देखने को मिलता हैं. इस देवी के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.

Brahmani-mata-kiski-kuldevi-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है

ब्राह्मणी माता जिसे बायण माता या फिर बाण माता के नाम से भी जाना जाता हैं. ब्राह्मणी माता राजपूत, सिसोदिया और गहलोत वंश की कुलदेवी मानी जाती हैं. इस जाति के लोग ब्राह्मणी माता की पूजा करते हैं. और यही देवी इन जाति के लोगो की कुलदेवी मानी जाती हैं.

ब्राह्मणी माता का मंदिर कहां स्थित है

वैसे तो देश के सभी राज्यों में ब्राह्मणी माता के छोटे मोटे मंदिर स्थित हैं. लेकिन राजस्थान के बारां जिले में ब्राह्मणी माता का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं. इस मंदिर में हर साल लाखो में भक्त गण दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं.

अगर आप इस ब्राह्मणी माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं. तो किसी भी राज्य की ट्रेन से राजस्थान के बारां शहर के रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं. वहां से आप प्राइवेट बस या टेक्सी में ब्राह्मणी माता के मंदिर तक पहुँच सकते हैं.

शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से क्या होता है – 5 आश्चर्यजनक फायदे जाने

बारां के ब्राह्मणी माता मंदिर में कितना प्रवेश शुल्क है

अगर आप राजस्थान के बारां के ब्राह्मणी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं. तो आपको कोई भी शुल्क देने की जरूरत नही हैं. वहां पर सभी दर्शनार्थी के लिए प्रवेश निशुल्क हैं.

Brahmani-mata-kiski-kuldevi-h (2)

ब्राह्मणी माता के पूजा से क्या लाभ होता है

अगर आप ब्राह्मणी माता की पूजा करते हैं. तो आपको ढेर सारे लाभ होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ब्राह्मणी माता की रोजाना पूजा अर्चना करने से घर में हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं.
  • इसके अलावा हमे हमारे शत्रु पर विजय की प्राप्ति होती हैं.
  • हमारे जीवन में आने वाली समस्या खत्म हो जाती हैं.
  • हमारे जीवन में हमेशा के लिए खुशियाँ बनी रहती हैं.
  • इससे हमारे घर के सदस्य बीमारी से बचे रहते हैं. और स्वास्थ्य लाभ होता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की जो लोग ब्राह्मणी माता की पूजा करते हैं. ऐसे नि:संतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती हैं.
  • घर में होने वाले कलह आदि दूर होते हैं. और अपार धन की प्राप्ति होती हैं.
  • अगर आपके जीवन में आर्थिक परेशानी है. और धन से जुडी समस्या हैं. तो ब्राह्मणी माता की पूजा अर्चना करने से आपको इस सभी समस्या से मुक्ति मिलती हैं.

काली माता के व्रत कैसे रखे जाते हैं | माँ काली की पूजा विधि / काली माता के व्रत में क्या खाना चाहिए

ब्राह्मणी माता का मंत्र

मंत्र- ॐ ब्रहमाणी नमः

यह ब्राह्मणी माता का मंत्र हैं. अगर आपके घर में ब्राह्मणी माता विराजमान हैं. और आप कुलदेवी के रूप में ब्राह्मणी माता की पूजा करते हैं. तो आपको ब्राह्मणी माता के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. अगर आप इस मंत्र का जाप रोजाना करते हैं. तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

ब्राह्मणी माता की पूजा कैसे करे

अगर आपके घर में ब्राह्मणी माता विराजमान हैं. तो आप धुप दीप आदि से आसान तरीके से ब्राह्मणी माता की पूजा कर सकते हैं. ब्राह्मणी माता की पूजा करने के लिए कोई विशेष सामग्री की जरूरत नही पडती हैं.

Brahmani-mata-kiski-kuldevi-h (1)

किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ब्राह्मणी माता किसकी कुलदेवी है / ब्राह्मणी माता का मंदिर कहां स्थित है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment