ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए / ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं

ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए / ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं – ब्लीच हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि ब्लीच करने से हमारा चेहरा गहराई से अच्छे तरीके से साफ़ हो जाता हैं. इससे डार्क स्पॉट भी कम हो जाते है. यह हमारे चेहरे पर मौजूद बालो को हटाकर चेहरे को ग्लो देने का काम करता हैं.

काफी लोग शादी के पहले अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ब्लीच करवाते हैं. तो कुछ लोग ऐसे ही अपने शौक से ब्लीच करवाते रहते हैं. लेकिन ज्यादा ब्लीच करवाना भी हमारे चेहरे के लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. इसलिए कुछ दिनों के अंतराल के बाद ही ब्लीच करवाना चाहिए.

Bleach-kitne-din-me-karna-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए    

अगर आप ब्लीच करवाते हैं. तो आपको 15-15 दिन के अंतराल के बाद ब्लीच करवाना चाहिए. क्योंकि अगर आप ज्यादा ब्लीच करवाते हैं. तो आपके चेहरे के लिए नुकसानदायी हो सकता हैं.

ज्यादा ब्लीच करवाने से आपके चेहरे पर जलन हो सकती हैं. या फिर किसी भी प्रकार की एलर्जी आदि हो सकती हैं. इसलिए जब भी आप पहली बार ब्लीच करवाए तो दूसरा ब्लीच 15 दिन के बाद ही करवाना चाहिए. इससे पहले आपको ब्लीच नही करवाना चाहिए.

धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं 

ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं

ब्लीच करने के बाद चेहरे की देखभाल करना भी जरूरी हो जाता हैं. अगर आप ब्लीच करने के बाद नीचे दी वस्तु का इस्तेमाल करते हैं. तो आप ब्लीच के साइड इफेक्ट से भी बचेगे. और आपके चेहरे की देखभाल भी अच्छे से हो जाएगी.

ब्लीच करने के बाद फेस पर बर्फ लगाए

ब्लीच करने के बाद कई बार फेस पर रेडनेस हो जाती हैं. तथा चेहरे पर सुजन और जलन की समस्या भी पैदा हो जाती हैं. ऐसे में आप फेस पर बर्फ के टुकडो से मालिश कर सकते हैं.

इससे आपकी चेहरे की सुजन और जलन काफी हद तक कम हो जाती हैं. अगर आप चाहे तो बर्फ की जगह एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्लीच के बाद पानी से मुंह धोए

ब्लीच के बाद अगर आप अपने चेहरे को धोना चाहते हैं. तो सिर्फ पानी से ही अपने मुंह को धोना चाहिए. फेस को पानी से धोने के दौरान किसी भी प्रकार का साबुन या फेसवाश का उपयोग ना करे.

Bleach-kitne-din-me-karna-chahie (2)

गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए 

ब्लीच करने के बाद क्या नहीं करना चाहिए

ब्लीच करने के बाद आपको नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखना हैं.

  • ब्लीच करने के बाद आपको थ्रिडिंग करने से बचना चाहिए. अगर आप ब्लीच करने के बाद थ्रिडिंग करते हैं. तो आपके चेहरे पर सुजन और जलन हो सकती हैं.
  • ब्लीच करने के बाद आपको स्क्रब करने से बचना चाहिए. अगर आप ब्लीच करने के बाद स्क्रब करते हैं. तो इससे आपको चेहरे पर जलन और एलर्जी की समस्या हो सकती हैं.
  • ब्लीच करने के बाद आपको साबुन और फेसवाश से मुंह धोने से बचना चाहिए. अगर आप मुंह धोना चाहते हैं. तो ब्लीच करने के बाद सिर्फ पानी से ही मुंह धोए.
  • ब्लीच करने के बाद फेस पर किसी भी प्रकार की क्रीम आदि लगाने से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार की क्रीम में केमिकल पाया जाता हैं. जो हमारे चेहरे के लिए नुकसानदायी होता हैं. इसलिए ब्लीच करने के बाद किसी भी प्रकार की क्रीम आदि ना लगाए.
  • ब्लीच करने के बाद आपको धुप में जाने से बचना चाहिए. अगर आप ब्लीच करने के बाद धुप में जाते हैं. तो त्वचा का ग्लो खराब हो सकता हैं. इसलिए ब्लीच करने के बाद धुप में जाने से बचे.

Bleach-kitne-din-me-karna-chahie (3)

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए / ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अजवाइन कब खाना चाहिए / अजवाइन खाने का तरीका

किन्नर की पहचान क्या है – किन्नरों की खासियत क्या है 

शादी अनुदान का पैसा कब तक आएगा – शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

Shailesh Nagar

1 thought on “ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए / ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं”

Leave a Comment