बिल्ली किस देवता की सवारी है | नेवला किस देवता का वाहन है

बिल्ली किस देवता की सवारी है | नेवला किस देवता का वाहन है – हिन्दू सनातन धर्म में सभी देवी देवता के लिए अलग अलग जानवरों की सवारी हैं. इस वजह से देवी देवताओ के साथ साथ उनके जानवरों को भी पूजा की जाती हैं. उनके जानवरों को भी पवित्र माना जाता हैं.

जैसे की बैल को भगवान शिव की सवारी माना जाते हैं. तो चूहे को भगवान गणेश की सवारी मानी जाती हैं. भैरवबाबा के लिए कुत्ते की सवारी मानी जाती हैं. इस प्रकार से सभी देवी देवताओ के लिए अलग अलग सवारी हैं.

Billi-kis-dewta-ki-swari-h-newla (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बिल्ली किस देवता की सवारी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बिल्ली किस देवता की सवारी है

हमारे धार्मिक शास्त्र के अनुसार बिल्ली भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का वाहन मानी जाती हैं. अलक्ष्मी हमेशा बिल्ली की ही सवारी करती हैं. ऐसा माना जाता है की अलक्ष्मी दरिद्रता का प्रतीक हैं.

जिस घर में अलक्ष्मी का वास होता हैं. उस घर में हमेशा के लिए दरिद्रता बनी रहती हैं. जिस घर में देवी देवता का पूजन नहीं होता हैं. तथा झूठ बोलने वाले लोग रहते हैं. ऐसे घरो में अलक्ष्मी का निवास स्थान होता हैं.

शास्त्रों के अनुसार अलक्ष्मी को राहू ग्रह का प्रतीक माना जाता हैं. और राहू हमारे लिए यानी की समस्त मनुष्य जाति के लिए अशुभ माना जाता हैं. जिस घर में मांस मदिरा का सेवन होता हैं. ऐसे में घरो में बिल्लियां और अलक्ष्मी वास होता हैं.

चींटी भगाने का मंत्र तथा विधि – जाने शास्त्रों के तरीके और विधि विस्तार में

नेवला किस देवता का वाहन है

आपने काफी जगह पर नेवला और सांप की लड़ाई देखी होगी. तथा सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना होगा. जिसमें हमेशा ही सांप के सामने नेवला की जीत होती हैं. नेवला जंगली जानवर नही होता हैं. इसलिए यह गाँव और शहरो में इंसानों के बीच देखने को मिलता हैं.

हमारे पुराने शास्त्रों के अनुसार नेवला धन के देवता का कुबेर का वाहन माना जाता हैं. धन के देवता कुबेर नेवला की सवारी करते हैं. इसलिए नेवला हमारी लिए भी शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नेवला धन के देवता कुबेर का वाहन होने की वजह से हमारे लिए भी शुभ माना जाता हैं. नेवला के दर्शन होना हमारे लिए अच्छा माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की नेवला के दर्शन से हमे धन की प्राप्ति होती हैं. तथा आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं. अगर आपके घर में नेवला आ जाए. तो आपको उसके दर्शन करने चाहिए. इससे आप पर भगवान कुबेर के आशीर्वाद की वर्षा होती हैं. और आपको अपार धन की प्राप्ति होती हैं.

Billi-kis-dewta-ki-swari-h-newla (2)

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

कबूतर किस देवता का वाहन है

शास्त्रों के अनुसार कबूतर प्रेम के देवता माने जाने वाले कामदेव की पत्नी रति का वाहन माना जाता हैं. देवी रति कबूतर की सवारी करना पसंद करती हैं. कबूतर को शांत और प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं. देवी रति को सौन्दर्य की देवी और गंधर्व कन्या के रूप में माना जाता हैं.

हंस किस देवता की सवारी है

शास्त्रों के अनुसार हंस को माता सरस्वती का वाहन माना जाता हैं. माता सरस्वती ज्ञान की देवी मानी जाती हैं. इसी प्रकार हंस भी समझदार और पवित्र पक्षी माना जाता हैं. हंस मोती चुगकर श्रेष्ठ चीज़े ग्रहण करने में मानता हैं.

इसलिए हंस और माता सरस्वती में काफी चीजों में समानता दिखाई देती हैं. हंस माता सरस्वती का वाहन माना जाता हैं. और माता सरस्वती को हंस की सवारी करना पसंद है.

Billi-kis-dewta-ki-swari-h-newla (3)

गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है बिल्ली किस देवता की सवारी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बिल्ली किस देवता की सवारी है | नेवला किस देवता का वाहन है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

Leave a Comment