भूकंप से लाभ और हानि | भूकंप कैसे आता है / भूकंप क्यों आता है

भूकंप से लाभ और हानि | भूकंप कैसे आता है / भूकंप क्यों आता है – भूकंप के बारे में तो हर कोई जानता ही हैं. भूकंप का नाम हम सभी लोगो ने सुना भी हैं. लेकिन भूकंप का अनुभव करने वाले लोग इस सृष्टि में बहुत कम होगे. कुछ ही लोगो ने भूकंप का अनुभव किया होगा. और जिन लोगो ने भूकंप का अनुभव किया हैं. वह सभी लोग अच्छे तरीके से जानते है. की भूकंप क्या होता हैं.

Bhukamp-se-labh-hani-kaise-aata-h-kyo-karan-paribhasha (2)

वैसे तो भूकंप का अर्थ “भूमि कंपन” होता हैं. भूमि कंपन अर्थात भूमि के नीचे या भीतर हलचल या कंपन होना. अगर आप भी भूकंप के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भूकंप से लाभ और हानि के बारे में बताने वाले हैं. तथा भूकंप कैसे तथा क्यों आता है और भूकंप आने के कारण भी आपको बताएगे. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भूकंप से लाभ और हानि

वैसे तो भूकंप आने पर मनुष्य को हानि का ही सामना करना पड़ता हैं. लेकिन भूकंप के कुछ लाभ भी हैं. भूकंप से होने वाले लाभ और हानि के बारे में हमने नीचे विस्तारपूर्वक बताया हैं.

भूकंप से होने वाली हानि

भूकंप से होने वाली हानि निम्नलिखित है:

  • भूकंप आने पर जमीन पर दरारे पड जाती हैं. जिस कारण उपजाऊ जमीन खराब हो जाती हैं. वह फल देना बंध कर देती हैं.
  • भूकंप आने पर दलदली जमीन का निर्माण होता हैं.
  • भूकंप आने पर बड़े-बड़े भवन, मकान, रोड-रास्ते, रेलमार्ग, हवाईअड्डे आदि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.
  • भूकंप आने पर नदी के पानी में अवरोध उत्पन्न होता हैं. जिस कारण भूकंप के साथ-साथ बाढ़ आने का खतरा भी बढ़ जाता हैं.
  • भूकंप के कारण बड़े-बड़े नगर, महानगर, शहर, गांव आदि संपूर्ण नष्ट हो जाते हैं.
  • भूकंप आने पर बड़े-बड़े विशाल शिलाखंड, पर्वत आदि पिघलकर घाटी में परिवर्तित हो जाते हैं. जिस कारण जनधन की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.

Bhukamp-se-labh-hani-kaise-aata-h-kyo-karan-paribhasha (1)

भूकंप से होने वाले लाभ

भूकंप से होने वाले लाभ निम्नलिखित है:

  • भूकंप आने पर कभी-कभी अनुपजाऊ जमीन उपजाऊ जमीन में परिवर्तित हो जाती हैं.
  • जिस जमीन पर अन्न,फल नहीं उगते थे. वहा अन्न फल उगने की शुरुआत हो जाती हैं.
  • भूकंप के कारण नए भू का निर्माण होता हैं. जिससे मानव जीवन प्रभावित हो जाता हैं.
  • भूकंप के कारण सागर के निम्न तट ऊपर आ जाते हैं. जिस कारण एक नए महाद्वीप का निर्माण होता हैं.
  • भूकंप के कारण जमीन के नीचे छिपे खनिज पदार्थ ऊपर आ जाते हैं.

भूकंप कैसे आता है

पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक से हलचल या कंपन पैदा होती हैं. इस वजह एक प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न होती हैं. जिसके परिणाम स्वरूप भूकंप आता हैं. भूकंपी तरंगे यह ऊर्जा उत्पन्न करती हैं. जो भूमि को हिलाकर रख देती हैं.

भूकंप की परिभाषा / भूकंप किसे कहते हैं

भूकंप का शाब्दिक अर्थ भूमि का कंपन होना होता हैं. जब भूमि में कुछ हलचल या कंपन पैदा होता हैं. तो पूरी भूमि हिलने लगते हैं. जिसे भूकंप कहते हैं.

भूकंप क्यों आता है

पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स मौजूद होती हैं. जो निरंतर बीना रुके घुमती रहती हैं. जिस जगह पर यह प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं. उस एरिया को फोल्ट लाइन कहा जाता हैं. जब यह प्लेट्स बार-बार एक दुसरे से टकराती है. तो प्लेट्स के कोने मुड़ने लगते हैं.

जब प्लेट्स पर अधिक दबाव बनता है. तो यह प्लेट्स टूटना शुरू हो जाती हैं. इस कारण भूमि के अंदर मौजूद ऊर्जा बाहर तरफ आने का रास्ता खोजती हैं. और इसी वजह से भूमि में तरंगे पैदा होती हैं. और भूकंप आता हैं.

भूकंप आने के कारण

भूकंप आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते है:

  • भू-संतुलन अव्यवस्था के कारण भूकंप आता है.
  • भूमि में अधिक गैस के फैलाव के कारण भूकंप आता हैं.
  • प्लेट्स का एक दुसरे के साथ टकराने के कारण भूकंप आता हैं.
  • जलीय भार अधिक बढ़ जाने के कारण भूकंप आता हैं.
  • पृथ्वी की सिकुडन के कारण भूकंप आता हैं.
  • भूमि असंतुलन के कारण भूकंप आता है.
  • ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण भूकंप आता हैं.

Bhukamp-se-labh-hani-kaise-aata-h-kyo-karan-paribhasha (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भूकंप से लाभ और हानि बताए हैं. तथा इस टॉपिक से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भूकंप से लाभ और हानि | भूकंप कैसे आता है / भूकंप क्यों आता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment