भैंस को गाभिन कैसे करें / भैंस को गाभिन होने की दवा तथा देसी उपाय – पशुपालन के व्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए पशु का गाभिन होना जरूरी हैं. लेकिन दुधारू पशु में प्रजनन क्षमता की कमी के कारण वह गाभिन नहीं हो पाते हैं. इससे पशुपालक को अधिक नुकसान का सामना करना पड़ता हैं.
भैंस गाभिन नहीं होने के कारण बछड़े को जन्म नहीं दे पाती हैं. तथा इसकी वजह से दूध उत्पादन में भी कमी आती हैं. अगर आप भी पशुपालक है. और आपकी भैंस गाभिन नहीं हो रही हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भैंस को गाभिन कैसे करें तथा गर्भवती भैंस की पहचान कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
भैंस को गाभिन कैसे करें
भैंस को गाभिन करने के लिए निम्नलिखित बाते ध्यान में रखे:
- अगर भैंस के बच्चेदानी में संक्रमण या सुजन हुआ है. तो भैंस गाभिन नहीं हो पाती हैं. ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.
- अगर भैंस में हारमोन संबंधित कोई विकार उत्पन्न हुआ है. तो भैंस का गाभिन होना मुश्किल हैं. इसके लिए आप पशु चिकित्सक की सलाह लेकर हारमोन संबंधित विकार की जांच करवा सकते हैं.
- भैंस को गाभिन करने के लिए अच्छा पोषण युक्त आहार खिलाए.
- भैंस को गाभिन करने के लिए रोजाना उच्च गुणवत्ता वाला 50 से 60 ग्राम खनिज युक्त आहार दे.
- अगर भैंस कृमि से पीड़ित है. तो ऐसी स्थिति में भैंस गाभिन नहीं हो पाती हैं. इसलिए चिकित्सक की मदद से कृमिनाशक दवाइयां दे.
- मादा पशु को नर पशु के साथ अधिक से अधिक समय रखे. यह उपाय करने से पशु की प्रजनन क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
गर्भवती भैंस की पहचान कैसे करें
अगर भैंस गर्भवती है. तो निम्नलिखित संकेत से पहचान कर सकते है:
- अगर भैंस गर्भवती है. तो उसकी भूख में कमी दिखाई देगी. भैंस में खाने के प्रति दिलचस्पी कम हो जाएगी.
- भैंस गर्भवती होने पर बैचेन दिखाई देगी. वह खुद अपनी पेट पर लात मारती हैं. तथा अपना शरीर किसी जगह से रगड़ती हुई दिखाई देगी.
- जब भैंस गर्भवती होती है. तो समूह से अलग रहना पसंद करती हैं.
- अगर भैंस के थनों में दूध का भराव दिखाई दे रहा है. तो समझ लीजिए की भैंस गर्भवती हैं.
- भैंस की योनि में से कुछ रिसाव निकल रहा है. तो यह गर्भवती होने का संकेत हैं.
- गर्भावस्था के दौरान भैंस की योनि का आकार बड़ा और मांसल हो जाता हैं.
भैंस को गाभिन होने की दवा / गाय को हीट में लाने का देसी उपाय
भैंस को गाभिन तथा हीट में लाने के लिए निम्नलिखित उपाय करे:
- अगर भैंस हीट नही हो रही है. हीट में लाने के लिए उन्हें भूसी, बाजरा, चुन्नी, अरहर, खली, मसूर आदि गर्म आहार देना चाहिए.
- गर्म आहार के साथ-साथ खनिज युक्त आहार 50 से 60 ग्राम जितना देना चाहिए.
- भैंस को गाभिन या हीट में लाने के लिए जनोवा या प्रजना नामक दवाई दे सकते हैं. लेकिन इस दवाई का प्रयोग किसी पशु चिकित्सक की सलाह से ही करे.
भैंस का गर्भकाल कितने दिन का होता है
भैंस का गर्भकाल 281 दिन से लेकर 334 दिन तक का होता हैं.
भैंस गर्भावस्था की समस्याओं की जानकारी
भैंस गर्भावस्था के दौरान निम्नलिखित समस्या उत्पन्न होती हैं:
- भैंस गर्भावस्था के दौरान सुस्त हो जाती है. तथा खानापीना छोड़ देती हैं.
- भैंस के बैठने पर योनिद्वार गेंद की तरह दिखाई देता हैं. और खड़े होने पर योनिद्वार अंदर चला जाता हैं.
- कभी कभी योनिद्वार पर भैंस को जलन भी होती हैं.
- गर्भावस्था के दौरान भैंस के प्रजनन अंग बाहर लटकते रहते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की भैंस को गाभिन कैसे करें. भैंस को गाभिन होने की दवा तथा गर्भवती भैंस की पहचान कैसे करें इस विषय में जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो अधिक से अधिक पशुपालक भाइयों तक जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भैंस को गाभिन कैसे करें / भैंस को गाभिन होने की दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
2 thoughts on “भैंस को गाभिन कैसे करें / भैंस को गाभिन होने की दवा तथा देसी उपाय”