भविष्य जानने की सरल विधि कौनसी है – 5 सबसे सरल विधिया जाने

भविष्य जानने की सरल विधि कौनसी है – 5 सबसे सरल विधिया जाने – अगर आपको आपके भविष्य के बारे में पता चल जाए तो कैसा होगा. भविष्य के बारे में जानना सभी को अच्छा लगता हैं. आज के समय में सभी भविष्य के बारे में जानने के लिए दिलचस्पी रखते हैं. क्या आप भी भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं. क्या आप भविष्य जानने की सरल विधि जानना चाहते हैं. तो आप आज सही जगह पर आये हैं.

Bhavishya-janne-ki-saral-vidhi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भविष्य जानने की सरल विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भविष्य जानने की सरल विधि

भविष्य जानने की कुछ सरल विधि हमने नीचे बताई हैं.

कुंडली ज्योतिष से भविष्य जाने

अगर आप आपका भविष्य जानना चाहते हैं. तो कुंडली ज्योतिष सबसे अच्छा उपाय हो सकता हैं. किसी भी जातक की कुंडली में ग्रह नक्षत्र देखकर उस जातक के भविष्य के बारे में जाना जा सकता हैं.

लेकिन कुंडली से भविष्य जानने के लिए आपके पास ज्योतिष विद्या होनी जरूरी है. अगर आपके पास ज्योतिष विद्या नही हैं. फिर भी आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. आप किसी ज्योतिष के पास अपनी कुंडली लेकर जा सकते हैं.

ज्योतिष आपकी कुंडली में मौजूद 12 राशि, नवग्रह और नक्षत्र का अच्छे से अध्ययन करने के बाद आपको आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं.

स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है

लाल किताब से भविष्य जाने

अगर आपके पास कुंडली नही हैं. तो एसे में आप लाल किताब का सहारा लेकर भी अपना भविष्य जान सकते है. ऐसा माना जाता है की जो लोग लाल किताब के ज्ञाता होते हैं. वह कुंडली देखे बीना ही आपका भविष्य बताने के लिए सक्षम होते हैं.

लाल किताब विद्या एक ऐसी विद्या है. जो काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप चाहे तो लाल किताब विद्या प्राप्त कर सकते हैं. भारत में आज के समय में ज्योतिष विद्यालय काफी खुल चुके हैं. आप ऐसे विद्यालय में प्रवेश लेकर लाल किताब का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. और इसके बाद भविष्य के बारे में जान सकते हैं.

लेकिन आप स्वयं यह विद्या सीखना नही चाहते हैं. तो आप किसी लाल किताब ज्ञाता से अपना भविष्य जान सकते हैं. आप उनके सानिध्य में रहकर भी अपना भविष्य जानने की विधि सिख सकते हैं.

Bhavishya-janne-ki-saral-vidhi (1)

किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं 

गणितीय ज्योतिष से भविष्य जाने

गणितीय ज्योतिष जिसे आज के समय में अंक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता हैं. अगर आप अंक शास्त्र का सहारा लेते हैं. तो आप अपना भविष्य जान सकते हैं.

यह शास्त्र जानने के लिए आप किसी अंक शास्त्री से मिल सकती हैं. वह आपकी जन्म तिथि, महिना, दिन, समय आदि जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं.

इसके अलावा आप स्वयं अंक शास्त्री बन सकते हैं. यह विद्या प्राप्त करने के लिए आप किसी ज्योतिष विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं. जहाँ से आप अंक शास्त्र सिखने के बाद भविष्य के बारे में जान की विधि समझ सकते हैं.

नंदी नाडी ज्योतिष से भविष्य जाने

नंदी नाडी ज्योतिष विद्या सबसे अधिक दक्षिण भारत में प्रचलित हैं. ऐसा माना जाता है की भगवान शिव का नंदी इस विद्या के जन्मदाता हैं. इसलिए ही इस विद्या का नाम नंदी नाडी ज्योतिष दिया गया हैं.

नंदी नाडी विद्या में आपको कुंडली की आवश्यता नही होती हैं. इस विद्या में ताड पत्र का सहारा लेकर आपके भविष्य के बारे में बताया जाता हैं.

अगर आप इस विद्या से अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं. तो आपको दक्षिण भारत की विजिट करनी चाहिए. दक्षिण भारते में नंदी नाडी ज्योतिष के ज्ञाता आपको आसानी से मिल जाएगे. आप ऐसे गुरु की सानिध्य में ररहकर नंदी नाडी विद्या सिख सकती हैं. और अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं.

इसके अलावा आप ऐसे गुरु से ही अपने भविष्य के बारे में पूछ सकते हैं. नंदी नाडी ज्योतिष आपको भविष्य जानने की विधि या फिर आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं.

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

हस्तरेखा ज्योतिष से भविष्य जाने

हस्तरेखाज्योतिष भी पुरे भारत में काफी प्रचलित मानी जाती हैं. इस विद्या से भविष्य जानने के लिए कुंडली और जन्म तिथि आदि की जरूरत नही पडती हैं. इस विद्या में सिर्फ आपके हाथो की रेखा का अध्ययन करके आपके भविष्य के बारे में बताया जाता हैं.

लेकिन इस विद्या से भविष्य को जानने के लिए या तो स्वयं आपको यह विद्या आने चाहिए. या फिर आप इस विद्या से ज्ञाता से अपना भविष्य जान सकते हैं.

Bhavishya-janne-ki-saral-vidhi (3)

रातमेंबिल्लीदेखनेसेक्याहोताहै? महान पंडित से जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भविष्य जानने की सरल विधि बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा भविष्य जानने की सरल विधि कौनसी है – 5 सबसे सरल विधिया जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसी के मर जाने पर क्या लिखें – दुःख में बोलने वाली बाते जाने 

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment