भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है / एशिया का सबसे महंगा होटल

भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है / एशिया का सबसे महंगा होटल – आज के समय में रेस्टोरेंट में जाना कौन नहीं पसंद करता हैं. हर किसी को रेस्टोरेंट में जाना और वहां के भोजन का लुफ्त उठाना पसंद होता हैं. जैसे ही हमें मौका मिलता है. हम परिवार वालो के साथ या फिर दोस्तो के साथ रेस्टोरेंट का मजा उठाने चल पड़ते हैं. वैसे तो आप काफी छोटे मोटे रेस्टोरेंट में गए होगे. और वहां के भोजन का लुफ्त उठाया होगा.

लेकिन छोटे होटल की तुलना में अगर भारत के सबसे बड़े रेस्टोरेंट में जाया जाए. तो कैसा रहेगा. आपको और भी आनंद आ सकता हैं. इसलिए हम आपको भारत के सबसे बड़े रेस्टोरेंट का नाम बताने वाले हैं.

Bharat-ka-sabse-bda-restaurant-kaunsa-h-mahanga-hotel (2)

जहां जाकर आप अपनी छुट्टियां आदि भी बिता सकते हैं. यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है तथा सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है

वैसे तो आकाश रेस्टोरेंट, पेशावरी मुंबई रेस्टोरेंट तथा इंडियन एसेंट रेस्टोरेंट भारत के सबसे बड़े रेस्टोरेंट माने जाते हैं. यह रेस्टोरेंट फाइव स्टार केटेगरी में आते हैं. यहा के सभी शैफ खाना बनाने में काफी टेलेंटेड है. इन रेस्टोरेंट का खाना तो लाजवाब है. ही लेकिन यह रेस्टोरेंट इतने बड़े है. की आप देखकर भौ चक्के हो जाएगे.

एक बार अगर कोई इन रेस्टोरेंट की मुलाकात ले लेता हैं. फिर बार बार इस रेस्टोरेंट में जाना पसंद करता हैं. अगर आप भी भारत के सबसे बड़े रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं. तो एक बार इन रेस्टोरेंट की मुलाकात अवश्य लीजिए.

सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है

भारत में सबसे अच्छे रेस्टोरेंट की बात की जाए. तो बुखारा रेस्टोरेंट, ओलिव बार एंड किचन रेस्टोरेंट तथा जामुन रेस्टोरेंट सबसे अच्छे माने जाते हैं. यह तीनों रेस्टोरेंट दिल्ही में मौजूद हैं. इस रेस्टोरेंट में सिर्फ भारत से ही नहीं लेकिन दुनियाभर से लोग आते हैं.

इसके अलावा अगर आपका प्लान मुंबई की तरफ जाने का हैं. तो आप मुंबई के नंबर वन रेस्टोरेंट ताज होटल में भी जा सकते हैं. यह भी भारत का सबसे अच्छा रेस्टोरेंट माना जाता हैं.

भारत का सबसे बड़ा होटल

अगर बात की जाए होटल की तो भारत का सबसे बड़ा होटल मुंबई महाराष्ट्र में मौजूद हैं. इस होटल का नाम ताज होटल हैं. जिसके बारे में हर भारतीय जानता हैं. ताज होटल एक ऐसा होटल है. जिसके बारे में लगभग सभी भारत के नागरिक जानते होगे. इस होटल को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं हैं.

यह होटल इतना बड़ा है. की अगर आप इस होटल के बाहर से पैदल निकलते हैं. तो पूरा पांच मिनिट से भी अधिक समय इसको पार करने में लग जाएगा. यह इतना बड़ा होटल है. की इस होटल में 10 रेस्टोरेंट तथा 285 जितने गेस्ट रूम हैं.

Bharat-ka-sabse-bda-restaurant-kaunsa-h-mahanga-hotel (1)

एशिया का सबसे महंगा होटल

एशिया का सबसे महंगा होटल और कोई देश में नहीं लेकिन भारत में ही मौजूद हैं. भारत के जयपुर शहर में स्थित सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुइट्स एशिया का सबसे महंगा होटल माना जाता हैं. यह होटल इतना खुबसूरत है. की सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर लेता हैं.

अगर बात की जाए इस होटल में ठहरने के खर्च की. तो अगर आप एक दिन के लिए इस होटल का बुकिंग करवाते हैं. तो आपको 10 लाख रूपये भरने होगे. इसके अलावा टैक्स भी आपको ही देना होगा.

दुबई का सबसे महंगा होटल

बुर्ज अल अरब दुबई का सबसे महंगा होटल माना जाता हैं. यह होटल दुनिया में सबसे ऊँची होटल भी मानी जाती हैं. इस होटल का आकार जहाज की पाल जैसा बनाया गया हैं. इस होटल को देखने के लिए भी काफी लोग देश विदेश से आते हैं.

Bharat-ka-sabse-bda-restaurant-kaunsa-h-mahanga-hotel (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है तथा सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भारत का सबसे बड़ा रेस्टोरेंट कौनसा है / एशिया का सबसे महंगा होटल आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment