भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय – भांग का नशा इतना खतरनाक नशा माना जाता है की एक बार अगर किसी व्यक्ति को भांग खाने की लत लग जाती हैं. तो वह जल्दी नही छुटती हैं. यह नशा बड़ा ही भयानक नशा माना जाता हैं.

कई बार तो अधिक भांग खाने से और अधिक समय तक भांग लेने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है की भांग खाने के बाद व्यक्ति को होश नही रहता हैं. और एक ही काम बार बार करता रहता हैं.

Bhang-chodne-ke-bad-ke-lakshan-upay (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भांग छोड़ने के बाद के लक्षण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को घबराहट होती हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को बैचेनी होती हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को तनाव महसूस होता हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को थकान महसूस होता हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को अधिक गुस्सा आता है.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति चिडचिडा सा रहता है.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को अधिक पसीना आता है.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को अधिक नींद आती हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को भूख कम लगती हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को सिरदर्द रहता है.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को शरीर में ऐंठन जैसा महसूस होता हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति की धडकन बढ़ जाती हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को निर्णय शक्ति में कमी आती हैं. व्यक्ति निर्णय लेने में अधिक समय सोचता हैं.
  • भांग छोड़ने के बाद व्यक्ति को मानसिक तनाव रहता हैं.

Bhang-chodne-ke-bad-ke-lakshan-upay (1)

अजवाइन कब खाना चाहिए / अजवाइन खाने का तरीका

भांग छोड़ने के उपाय

भांग छोड़ने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अंगूर एक ऐसा फल है जिससे आपको तुरंत ही एनर्जी मिलती हैं. अगर आप रोजाना एक से दो महीने तक अंगूर खाते हैं. तो आपके भांग के नशे की आदत धीरे धीरे छुट जाएगी.
  • भांग का नशा छुड़ाने के लिए खजूर काफी फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आप रोजाना चार से पांच खजूर घिसकर पानी के साथ सेवन करते हैं. तो आपका भांग का नशा जल्दी ही छुट जाता हैं.
  • भांग छुड़ाने के लिए सेब का रस भी काफी लाभदायी माना जाता हैं. अगर आप रोजाना एक गिलास सेब का जूस पीते हैं. तो आपका भांग का नशा जल्दी ही छुट जाता हैं.
  • भांग का नशा छुड़ाने के लिए करेले का जूस काफी फायदेमंद होता हैं. करेले का रस कडवा होता हैं. जो आपके भांग के नशे को जल्दी छुडवाने मदद करता हैं. अगर आप रोजाना सुबह उठकर करेले का जूस पीते हैं. तो आपके लिए लाभदायी होगा.
  • भांग का नशा छुड़ाने के लिए पुदीने का रस बहुत ही असरकारक माना जाता हैं. पुदीना को दिव्य औषधि माना जाता हैं. अगर आप लगातार रोजाना बीस ग्राम पुदीने के रस एक महीने तक लेते हैं. तो इससे भांग का नशा बड़ी आसानी से छुट जाता हैं.
  • भांग का नशा छुड़ाने के लिए दही भी काफी लाभदायी माना जाता हैं. दही खट्टा होता है अगर आप रोजाना एक कटोरी दही का सेवन करते हैं. तो इससे आपका भांग का नशा धीरे धीरे छुट जाता हैं.
  • इलायची के बीज भी भांग के नशे को छुड़ाने के लिए आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आप दस ग्राम जैसे इलायची के बीज घोटकर पानी के साथ लेते हैं. तो इससे आपका भांग का नशा बड़ी आसानी से छुट जाता हैं. इसके अलावा आप इलायची को भी अपने मुंह में रखकर चूस सकते हैं.

Bhang-chodne-ke-bad-ke-lakshan-upay (3)

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भांग छोड़ने के बाद के लक्षण बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे