भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए / घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए

भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए / घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए – हिंदू सनातन धर्म में भगवान की पूजा करने के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना की जाती हैं. हालांकि मूर्ति किस धातु की रखनी चाहिए इसके बारे में शायद ही लोग जानते हैं. कुछ लोग तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मूर्ति की स्थापना करते हैं.

Bhagwan-ki-murti-kis-dhatu-ki-honi-chahie-kis-dewta-ki-pooja (2)

अगर आप भी नहीं जानते है की भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम इस आर्टिकल में इसके बारे में बताने हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए तथा घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए

भगवान की मूर्ति आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी धातु की रख सकते हैं. जैसे की पीतल, तांबा, कांसा, चांदी, स्वर्ण आदि धातु की मूर्ति आप स्थापित कर सकते हैं. लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना है की भगवान की किसी भी धातु की मूर्ति स्थापित करने के बाद नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना जरुर करनी चाहिए. तथा मूर्ति तीन इंच से अधिक न हो इस बात का भी ध्यान रखे.

घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए

आप घर में अपने इष्टदेव की पूजा कर सकते हैं. इसके अलावा भगवान सूर्य, भगवान गणेश, भगवान शिव, भगवान विष्णु, माता पार्वती की पूजा घर में कर सकते हैं. इनकी पूजा हम हमारे घर में कर सकते हैं. घर में इनकी पूजा करना शुभ माना जाता हैं.

Bhagwan-ki-murti-kis-dhatu-ki-honi-chahie-kis-dewta-ki-pooja (1)

घर में टूटी मूर्ति रखने से क्या होता है

घर में टूटी मूर्ति रखना अशुभ माना जाता हैं. अगर आप घर में टूटी मूर्ति रखते हैं. तो आपको निम्नलिखित हानि हो सकती हैं:

  • आपके घर से सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलकर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश हो सकती हैं.
  • भगवान की टूटी मूर्ति घर में रखने से भगवान हमसे नाराज हो जाते हैं.
  • घर में टूटी मूर्ति रखना वास्तुशास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता हैं.
  • घर में टूटी मूर्ति रखने से घर के सदस्य के मानसिक स्थिति अशांत और अस्थिर रहने लगती हैं.
  • घर में टूटी हुई मूर्ति रखने से हमारी एकाग्रता शक्ति नष्ट हो जाती हैं.
  • घर में टूटी हुई मूर्ति रखने से घर में रहने वालो के दिमाग में नेगेटिव और अशुद्ध विचार आने लगते हैं. जो हमारी सफलता में बाधा बन सकते हैं.
  • घर में टूटी हुई मूर्ति रखने से हमारी नजर बार-बार मूर्ति पर जाती हैं. जो की अच्छी बात नहीं हैं. इससे हमारा मन दुखी होता हैं. और हम नेगेटिविटी की तरफ बढ़ने लगते हैं.
  • घर में टूटी मूर्ति रखना सबसे बड़ा वास्तु दोष होता हैं.
  • घर में टूटी मूर्ति रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता हैं. इस कारण घर के सदस्य का स्वास्थ्य खराब रहता हैं. तथा घर के सदस्य सफल नहीं हो पाते हैं.

खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें

अगर किसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई हैं. तो ऐसी मूर्ति को हो सके तो किसी गुरु के आश्रम में दे देना चाहिए. ताकि वह इस मूर्ति को कुछ उपयोग में ले सके. अगर आश्रम आदि जगह पर नहीं देते हैं.

तो बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. कुछ लोग खंडित मूर्ति को किसी भी पेड़ के नीचे या लावारिस जगह पर छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आप खंडित मूर्ति को पानी में सामान्य तरीके से विसर्जित कर सकते हैं.

अगर आपकी मूर्ति किसी फ्रेम के साथ लगी हुई थी. तो फ्रेम को अलग करके मूर्ति को बहते हुए पानी में विसर्जित करना चाहिए. खंडित मूर्ति को श्रद्धा पूर्वक विसर्जित करना चाहिए.

Bhagwan-ki-murti-kis-dhatu-ki-honi-chahie-kis-dewta-ki-pooja (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए तथा घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भगवान की मूर्ति किस धातु की होनी चाहिए / घर में किस देवता की पूजा करनी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment