बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं / बेल का पौधा कैसे तैयार करें

बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं / बेल का पौधा कैसे तैयार करें – हिंदू धर्म के अनुसार काफी सारे ऐसे पौधे हैं. जिनको घर में लगाना तथा पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता हैं. ऐसा ही एक बेल का पौधा हैं. जिसे घर में लगाना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर में बेल का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी का वास होता हैं. तथा बेल का पौधा भगवान शिव का भी प्रिय माना जाता हैं.

Bel-ka-paudha-gamle-me-kaise-lgae-taeyar-kis-din (2)

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए काफी लोग बेल का पौधा अपने घर में लगाते हैं. अगर आप भी बेल का पौधा घर में लगाना चाहते हैं. तो हम आपको इस आर्टिकल में बेल का पौधा लगाने की संपूर्ण विधि बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं तथा बेल का पौधा किस दिन लगाना चाहिए. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं / बेल का पौधा कैसे तैयार करें

बेल का पौधा गमले में लगाने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • बेल का पौधा गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आपको अच्छा और पका हुआ बेल लेना हैं. और उसमें से सभी बीज निकाल लेने हैं.
  • अब एक कटोरी में सभी बीज को लेकर शुद्ध पानी से धो लेना हैं.
  • अब आपको गमला लेना हैं. उसमें सामान्य मिटटी और खाद डालना हैं.
  • अब मिटटी के अंदर धोए हुए बेल के सभी बीजों को डाल दे.
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद गमले को दो से तीन घंटे ऐसी जगह पर रखे जहां उसे धुप मिल सके.
  • अब मिटटी के ऊपर हल्का सा पानी से छिडकाव करे.
  • दो से तीन घंटे गमले को धुप में रखने के बाद गमले को ऐसी जगह पर रखे. जहां से पौधे को धुप और छाव समान मात्रा में मिल सके.
  • इसके पश्चात दस दिन के अंदर आपको गमले में हरे हरे पौधे नजर आएगे. यह पौधे एक महीने के भीतर में ही काफी अच्छे और बड़े हो जाएगे.
  • सिर्फ इतना करने पर आपका बेल का पौधा गमले में तैयार हो जाएगा.

Bel-ka-paudha-gamle-me-kaise-lgae-taeyar-kis-din (1)

बेल का पौधा किस दिन लगाना चाहिए

बेल के पौधे को बिल्व पत्र के नाम से भी जाना जाता हैं. बिल्व पत्र को हम भगवान शिव को भी चढाते हैं. क्योंकि बेल का पौधा भगवान शिव का प्रिय माना जाता हैं. अगर हम सोमवार के दिन अपने घर में बेल का पौधा लगाते है. तो यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सोमवार के दिन बेल का पौधा लगाने से तथा सोमवार के दिन बेल के पौधे के दर्शन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

इसके अलावा आप रविवार के दिन भी बेल का पौधा घर में लगा सकते हैं. रविवार के दिन भी बेल का पौधा लगाना शुभ माना जाता हैं. अगर आप रविवार के दिन बेल का पौधा लगाते है. और इस दिन इसका पूजन करते हैं. तो ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती हैं. तथा इसके प्रभाव से हमें जीवन में यश और सम्मान की प्राप्ति होती हैं.

बेल का पौधा लगाने के फायदे

बेल का पौधा लगाने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • घर में बेल का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस कारण उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. तथा हमे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं. और धन की प्राप्ति होती हैं.
  • घर में बेल का पौधा लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इस कारण हमे उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. और हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की बेल के पौधे का प्रतिदिन दर्शन करने से सभी प्रकार के पापों से मनुष्य को मुक्ति मिलती हैं.

Bel-ka-paudha-gamle-me-kaise-lgae-taeyar-kis-din (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं तथा बेल का पौधा किस दिन लगाना चाहिए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं / बेल का पौधा कैसे तैयार करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment