बच्चों को सुधारने के टोटके / जिद्दी बच्चों को सुधारने के टोटके – बच्चों को भगवान का रूप माना जाता हैं. हर एक माता-पिता यही चाहते है. की उनके बच्चे बड़े होकर संस्कारी बने. तथा उनका नाम रोशन करे. लेकिन हर माता-पिता को ऐसे बच्चे नहीं मिलती हैं. कुछ बच्चे तो इतने शैतान होते है. की बचपन से ही हमे दिखाई देता है. की यह बच्चा बड़ा होकर परिवार और पेरेंट्स का नाम डुबोने वाला हैं.
कुछ बच्चे बचपन में इतना शैतानी करते है. की वह अपने खुद के बारे में भी न सोचकर अपने शरीर को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. जब माता-पिता के द्वारा बच्चो की डिमांड पूरी नहीं की जाती. तो बच्चे बच्चे जिद्द पर उतर आते आते हैं.
जिससे माता-पिता भी दुखी हो जाते हैं. लेकिन ऐसे बच्चो को सुधारने के हमारे पास टोटके मौजूद हैं. अगर आप बच्चो को सुधारने के टोटके जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चों को सुधारने के टोटके बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेगे. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
बच्चों को सुधारने के टोटके / जिद्दी बच्चों को सुधारने के टोटके
बच्चों को सुधारने का टोटका हमने नीचे बताया हैं.
- बच्चे को सुधारने का यह बहुत ही आसान टोटका हैं.
- टोटका करने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटा सा चांदी का टुकड़ा लेना होगा.
- चांदी की तासीर टंडी होने की वजह से यह आपके बच्चे के दिमाग को भी ठंडा रखेगा.
- चांदी का टुकड़ा लेने के पश्चात चांदी के टुकड़े को अपने हाथ में रखकर 11 बार गायत्री मंत्र का जाप करे.
- अब शनिवार या मंगलवार के दिन उस चांदी के टुकड़े को अपने बच्चे के हाथ से बहते जल में प्रवाहित करा दे.
- यह उपाय करने के पश्चात निश्चित ही आपके बच्चे का दिमाग ठंडा रहेगा. तथा आपका जिद्दी बच्चा सुधर जाएगा.
- अगर आपका बच्चा काफी हठी स्वभाव का है. तो आप बच्चे की सबसे छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी भी पहना सकते हैं. इससे आपका बच्चा हठ करना छोड़ देगा.
बिगड़े हुए बच्चे को सुधारने का टोटका
अगर आपका बच्चा हद से ज्यादा बिगड़ चूका हैं. वह गलत काम करने लगा हैं. तो नीचे दिया गया टोटका करने से आपका बिगड़ा हुआ बच्चा सुधर जाएगा.
- अगर आपका बच्चा बिगड़ा हुआ है. तो उसे सुधारने के लिए सप्ताह में एक बार तीन मुट्ठी चावल का दान करे.
- अगर यह दान आप अपने बच्चे के हाथ से करवाते हैं. तो अतिउत्तम और जल्दी फल की प्राप्ति होती हैं. इससे आपका बच्चा जल्दी सुधर जाएगा.
- यह टोटका आपको हर सप्ताह करना हैं. कुछ सप्ताह निकल जाने के बाद आपको आपके बच्चे में फायदा दिखाई देगा.
- काफी बार हम हमारे घर में पक्षी या पशु को पालते है. और उन्हें पिंजरे आदि में बंध करके रखते हैं. इसका प्रभाव हमारी संतान पर पड़ता हैं. जिस कारण हमारी संतान बिगड़ने लगती हैं. अगर आपके घर में भी किसी पक्षी को पालकर रखा है. या फिर पिंजरे में बंध करके रखा है. तो पक्षी को खुले में छोड़ दे. यह करने से आपका बच्चा अच्छा हो जाएगा.
बच्चों को वश में करने का टोटका
कुछ बच्चे ऐसे होते हैं. जो बिगड़े हुए तो होते है. लेकिन समाज में भी किसी का आदर नही करते हैं. वह अपने माता-पिता तथा रिश्तेदारों का भी आदर नहीं करते हैं. तो ऐसे बच्चों को अपने वश में करने के लिए नीचे दिया गया टोटका करे.
- यह बहुत ही आसान टोटका हैं. इसके लिए सबसे पहले आप पित्तल का चौकोर टुकड़ा लीजिए.
- अब कृष्ण पक्ष शनिवार के दिन अपने बच्चे का नाम और जन्म तारीख सिंदूर की मदद से पित्तल के टुकड़े के ऊपर लिख लेना हैं.
- अब एक इस टुकड़े को शहद की डिब्बी में रख दीजिए.
- अपने बच्चे को वश में करने के लिए इस शहद की डिब्बी को 21 दिन तक किसी गुप्त जगह पर छिपाकर रखे.
- जब 21 दिन पूर्ण हो जाएगे. आपके बच्चे में आपको सुधार दिखाई देगा. आपका बच्चा सही राह पर चलने लगेगा. तथा आपकी सभी बातो को मानने लगेगा.
- शहद की डिब्बी को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे रख देना हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चों को सुधारने के टोटके बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बच्चों को सुधारने के टोटके / जिद्दी बच्चों को सुधारने के टोटके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद