असली मोर पंख की पहचान | मोर का पंख घर में किस दिशा में लगाना चाहिए – मोरपंख जो की सबका पसंदीदा माना जाता हैं. जिस प्रकार हमे मोरपंखी बहुत ही पसंद हैं. उसी प्रकार देवताओं को भी मोरपंख अतिप्रिय होते है. भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख इतना प्रिय है . की वह अपने मुकुट पर मोरपंख को सजाते हैं. तथा इंद्रदेव को मोरपंख के आसन पर बैठना पसंद हैं.
तथा पुराने समय में हमारे महर्षि आदि भी मोरपंख की कलम बनाकर ग्रंथ आदि लिखा करते थे. और आज के समय में काफी लोग मोरपंख को अपने घर में लगाते हैं. तथा मोरपंख से टोटके आदि करते हैं. इससे हम मान सकते है की मोरपंख का कितना महत्व हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली मोर पंख की पहचान तथा मोर पंख के 20 फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
असली मोर पंख की पहचान
जब आप मोरपंख घर पर लेकर आए तो मोरपंख के बीच में जो रंगबेरंगी आकृति बनी हुई होती हैं. उसमें ध्यान से देखने पर नाग (सांप) के जैसी आकृति दिखाई देगी. अगर आपको नाग के जैसी आकृति मोरपंख में दिखती हैं. तो समझ लीजिए की वह मोरपंख असली हैं. और जो नकली मोरपंख होगा. उसमें ऐसी कोई भी आकृति नहीं दिखाई देगी. तो आप इस तरीके से असली और नकली मोरपंख की पहचान कर सकते हैं.
मोर का पंख घर में किस दिशा में लगाना चाहिए
मोर का पंख घर में दक्षिण–पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता हैं.
मोर पंख के 20 फायदे
घर में मोरपंख लगाने से होने वाले 20 फायदे के बारे में हमने नीचे बताया हैं.
- घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं.
- घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती हैं.
- घर में लगातार धन की प्राप्ति होती रहती हैं.
- घर के सदस्य आपस में प्रेम से रहते हैं.
- घर के सदस्यों में आपसी मतभेद तथा कलह दूर होते हैं.
- घर के बच्चों का मन पढाई में अच्छे तरीके से लगता हैं.
- आपके बिजनेस व्यापार अच्छे चलते हैं.
- आपकी नौकरी में तरक्की होती हैं.
- घर में मोरपंख लगाने से घर के सदस्य हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.
- घर के सभी मांगलिक तथा शुभ कार्य आसानी से कोई भी बाधा के बीना पूर्ण हो जाते हैं.
- घर में हमेशा के लिए नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.
- पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता हैं. तथा झगड़े आदि कम हो जाते हैं.
- घर में हमेशा के लिए खुशहाली बनी रहती हैं.
- घर में हमेशा के लिए शांति का वातावरण बना रहता हैं.
- घर के बच्चों तथा सदस्यों की एकाग्रता शक्ति बढती हैं.
- आपके जीवन में आ रही बाधा खत्म हो जाती हैं.
- दुश्मन आदि से छुटकारा मिलता हैं.
- घर का वास्तु दोष हट जाता हैं.
- घर का ज्योतिष दोष हट जाता हैं.
- घर से बुरी आत्मा का निकाल हो जाता हैं.
मोर का पंख किस दिन खरीदना चाहिए
वैसे तो आप मोरपंख का पंख किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में खरीद सकते हैं. लेकिन एकादशी, जन्माष्टमी, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि शुभ दिन में आप मोर पंख खरीदते हैं. तो अतिउत्तम और शुभ माना जाता हैं.
मोर पंख के टोटके
मोर पंख के कुछ टोटके हमने नीचे बताए हैं.
- जिस व्यक्ति के ऊपर राहू का दोष होता हैं. उन्हें मोर पंख का एक ताबीज बनाकर बाएं हाथ में पहनना चाहिए. यह टोटका करने से राहू दोष खत्म हो जाता हैं.
- अगर किसी के घर में वास्तु दोष हैं. इस वजह से आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. तो ऐसी बाधा दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा के आगे दो मोरपंख रखने चाहिए. यह टोटका करने से वास्तु दोष कुछ ही दिन में निवारण हो जाएगा.
- अगर कोई शत्रु से परेशान हैं. तो मोरपंख के ऊपर हनुमान जी सिंदूर लगाकर अपने पूजा स्थल पर रख दीजिए. दुसरे दिन मोरपंख को प्रवाहित जल में प्रवाह कर दीजिए. यह टोटका करने से आपका दुश्मन आपके सामने देखने की भी हिम्मत नहीं करेगा.
- अगर किसी बच्चे को पढाई में मन नहीं लगता हैं. तो उसकी किताब में एक मोरपंख रख दीजिए. इस टोटके से बच्चा पढाई में ध्यान देगा. और उसका मन पढाई में लगेगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली मोर पंख की पहचान तथा मोर पंख के 20 फायदे बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह असली मोर पंख की पहचान | मोर का पंख घर में किस दिशा में लगाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद