असली लाजवर्त की पहचान – लाजवर्त पहनने की विधि

असली लाजवर्त की पहचान – लाजवर्त पहनने की विधि – ज्योतिष शास्त्र में रत्न को काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता हैं. जब किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानी आती हैं. और उस परेशानी का कोई हल नहीं निकलता हैं. तो ऐसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रत्न पहनने की सलाह दी जाती है.

Asli-lajvart-ki-pahchan-pahnne-ki-vidhi (1)

वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. और अलग-अलग समस्या में अलग-अलग रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से लाजवर्त रत्न के बारे में चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली लाजवर्त की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

असली लाजवर्त की पहचान

असली लाजवर्त की पहचान के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • असली लाजवर्त की पहचान के लिए सबसे पहले आपको उसकी चिकनाहट को देखना होगा. अगर लाजवर्त रत्न में चिकनाहट नहीं हैं. तो मान लीजिए की वह नकली लाजवर्त रत्न हैं. असली लाजवर्त रत्न चिकनाहट वाला होता हैं. जिसे हाथ में लेने से ही पता चल जाता हैं.
  • यह एक ठोस और पारदर्शी रत्न होता हैं. अगर किसी भी लाजवर्त रत्न में पारदर्शिता नहीं हैं. तो मान लीजिए की ऐसा रत्न नकली लाजवर्त हो सकता हैं. जब आप लाजवर्त को हाथ में लेकर उसके आरपार देखने की कोशिश करते हैं. तो आपको वह पारदर्शी दिखाई देता हैं. इसलिए असली लाजवर्त की पहचान के लिए उसकी पारदर्शिता देखनी चाहिए.
  • असली लाजवर्त का रंग मोर की गर्दन की तरह नीले रंग का होता हैं. और उसमें आपको नीले रंग की धारियां भी दिखाई देगी. अगर नकली लाजवर्त होगा. तो आपको लाजवर्त में नीले रंग की धारियां नहीं दिखाई देगी. इसलिए जब भी असली लाजवर्त की पहचान करे. तो सबसे पहले लाजवर्त में मौजुर नीले रंग की धारियां देखे. अगर आपको लाजवर्त में नीले रंग की धारियां दिखाई देती हैं. तो मान लीजिए की वह असली लाजवर्त हैं.

तो कुछ इस आसान प्रक्रिया से आप असली लाजवर्त की पहचान कर सकते हैं.

Asli-lajvart-ki-pahchan-pahnne-ki-vidhi (2)

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है – सम्पूर्ण जानकारी 

लाजवर्त पहनने की विधि

लाजवर्त पहनने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • सबसे पहले तो आप लाजवर्त रत्न लेकर आते हैं. तो उसे दूध और गंगाजल से अच्छे से धो लेना चाहिए.
  • इसके बाद आप इसे कुछ देर तक अपने घर में मंदिर में रख दे.
  • लाजवर्त पहनने के लिए सबसे अच्छा और शुभ दिन शनिवार का दिन माना जाता हैं. इसलिए जब भी आप लाजवर्त पहने शनिवार के दिन का चुनाव करे.
  • लाजवर्त रत्न आप अंगूठी में बनवाकर पहन सकते हैं. लेकिन अगर आप गले में धारण करना चाहते हैं. तो आप लोकेट बनवाकर गले भी धारण कर सकते हैं.
  • लाजवर्त आपको हमेशा दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में ही धारण करना चाहिए.
  • लाजवर्त धारण करने से पहले उसकी अंगूठी या लोकेट को पांच घंटे तक सरसों के तेल में डुबोकर रखना चाहिए. इसके बाद ही लाजवर्त धारण करना चाहिए.
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपको लाजवर्त रत्न को नीले रंग के कपड़े के ऊपर अच्छे से रख देना हैं.
  • इसके बाद आपको ओम प्रा प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का एक बार एक माला जाप करना हैं.
  • मंत्र जाप आप किसी भी माला से कर सकते हैं. लेकिन अगर आप स्फटिक या रुद्राक्ष की माला से मंत्र जाप करते हैं. तो यह और भी अच्छा माना जाता हैं.
  • इसके बाद आपको धुप-दीप आदि कर लेना हैं. अगर आप चाहे तो धुप-दीप करने के बाद नैवेघ भी कर सकते हैं.
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद लाजवर्त को अच्छे से धोकर अपने हाथ या गले में धारण किया जा सकता हैं.

इस आसान विधि से आप लाजवर्त धारण कर सकते हैं.

Asli-lajvart-ki-pahchan-pahnne-ki-vidhi (3)

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली लाजवर्त की पहचान बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह असली लाजवर्त की पहचान – लाजवर्त पहनने की विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

Shailesh Nagar

Leave a Comment