अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए – अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स

अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए – अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स – आपने बड़े-बुजुर्गो से अकसर अर्जुन की छाल के बारे में सुना होगा. की अर्जुन की छाल पीने से हमारी काफी सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं. अर्जुन की छाल को आयुर्वेद में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं.

विभिन्न प्रकार की बीमारी को दूर करने के लिए आयुर्वेदाचार्य अर्जुन की छाल पीने की सलाह देते हैं. ऐसा माना जाता है की अर्जुन की छाल में प्रचुर मात्रा में विभिन्न प्रकार के तत्व पाए जाते हैं. जो हमारी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं.

Arjun-ki-chal-kitne-din-peena-chahie-side-effects (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए

वैसे तो अर्जुन की छाल बहुत सारी बीमारी को ठीक करने के लिए काम में ले जाती हैं. जैसे की डायबिटीज, दिल से जुडी बीमारी, सर्दी, खांसी, मोटापा कम करने के लिए, स्किन से जुडी बीमारी के लिए तथा इसके अलावा अन्य और भी बीमारी को ठीक करने के लिए अर्जुन की छाल का इस्तेमाल किया जाता हैं.

अब आपकी बीमारी कितनी गंभीर है. और आपकी बीमारी किस प्रकार की हैं. उस पर निर्भर करता है की आपको अर्जुन की छाल कितने दिन पीनी चाहिए. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है. जैसे की डायबिटीज या फिर दिल से जुडी बीमारी हैं. तो आपको लगभग एक महिना या उस से भी अधिक दिन अर्जुन की छाल पीनी पड़ सकती हैं.

लेकिन अगर आपको सामान्य खांसी या सर्दी हैं. और आप अर्जुन की छाल पी रहे हैं. तो दो से तीन दिन में सर्दी-खांसी की समस्या ठीक हो जाने के बाद आप अर्जुन की छाल का सेवन करना बंध कर सकते हैं. इसके अलावा आपके आयुर्वेदाचार्य के कहे अनुसार उनके बताए गए दिन अर्जुन छाल पीनी चाहिए.

अगर आप किसी भी बीमारी के लिए अर्जुन की छाल पीते हैं. और अर्जुन की छाल पीते-पीते लगभग एक महिना हो गया हैं. फिर भी आपकी बीमारी में कोई भी फर्क नहीं दिख रहा हैं. तो आपको अर्जुन की छाल पीना बंध कर देना चाहिए. अगर आप इससे अधिक दिन अर्जुन छाल पीते हैं. तो आपको इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता हैं.

Arjun-ki-chal-kitne-din-peena-chahie-side-effects (2)

शराब छुड़ाने की जड़ी बूटी कौन कौनसी है – सम्पूर्ण जानकारी

अर्जुन की छाल कैसे लेनी चाहिए

अर्जुन की छाल का चूर्ण बनाकर पानी, दूध या शहद के साथ मिक्स करके अर्जुन की छाल ले सकते हैं.

अर्जुन की छाल की तासीर गर्म होती है या ठंडी

अर्जुन की छाल की तासीर ठंडी होती हैं. इसलिए इसे आप गर्मी के मौसम में भी पी सकते हैं.

अर्जुन की छाल का पाउडर कैसे बनाएं

अर्जुन की छाल को आप अच्छे तरीके से सुखाकर मिक्सी में पीस कर आसानी से पाउडर बना सकते हैं. अर्जुन की छाल का पाउडर बन जाने के बाद इसको अच्छे तरीके से छन्नी से छान लेना हैं.

चेहरे को स्मार्ट कैसे बनाये – सम्पूर्ण जानकारी

अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स

अर्जुन की छाल के कुछ मुख्य साइड इफेक्ट हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते है. तो आपको उल्टी और चक्कर जैसा महसूस हो सकता हैं.
  • अगर आप इसको पहली बार लेते हैं. तो आपको बदन दर्द और सिर दर्द की समस्या भी हो सकती हैं.
  • अधिक मात्रा में अर्जुन की छाल का सेवन करने से आपके पेट में सुजन हो सकती हैं. इस वजह से आपको पेट में दर्द हो सकता हैं.
  • कई बार किसी किसी को अर्जुन की छाल श्युट नहीं करती हैं. तो ऐसे लोगो को अर्जुन की छाल से शरीर में कमजोरी हो जाती है.
  • कुछ लोगो में इसके सेवन से अनिद्रा की परेशानी उत्पन्न हो जाती हैं.

Arjun-ki-chal-kitne-din-peena-chahie-side-effects (3)

ईसाई धर्म अपना ने के फायदे, नियम – ईसाई धर्म अपनाने पर कितना पैसा मिलता है

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए / अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दर्द भरा लव लेटर कैसे लिखे / दर्द भरा लव लेटर एक उदहारण

वार्ड सदस्य का क्या काम है | वार्ड सदस्य बनने के लिए योग्यता 

जिला पंचायत सदस्य का क्या काम होता है / जिला पंचायत सदस्य किसे कहते हैं 

Shailesh Nagar

4 thoughts on “अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए – अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स”

Leave a Comment