अनुवाद करने में मेरी मदद करो – जाने अनुवाद करने का सबसे सरल तरीका

अनुवाद करने में मेरी मदद करोजाने अनुवाद करने का सबसे सरल तरीका – कई बार हमें भाषा का अनुवाद करने में काफी परेशानी होती हैं. ऐसे में हम दुविधा में फंस जाते हैं. हर किसी व्यक्ति को हर कोई भाषा भी नही आती हैं. ऐसे में हमें काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन अभी के समय में यह समस्या कोई बड़ी समस्या नही हैं.

Anuwad-karne-me-meri-madad-kro (2)

इंटरनेट और मोबाइल पर ऐसे वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं. जो आपको किसी भी भाषा का आपकी मर्जी की भाषा में अनुवाद करके दे देता हैं. ऐसी ही कुछ वेबसाइट और टूल्स के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है अनुवाद करने में मेरी मदद करो. यानी की आपको अनुवाद करने में परेशानी हो रही हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददरूप साबित हो सकता हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अनुवाद करने में मेरी मदद करो

अगर आपको अनुवाद करने में परेशानी हो रही हैं. तो आप नीचे दिए गए कुछ टूल्स और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.

Google Translate (गूगल ट्रांसलेट)

Google Translate (गूगल ट्रांसलेट) यह गूगल का बेहतरीन टूल्स माना जाता हैं. जिसमें आप किसी भी भाषा का अनुवाद कर सकते हैं. अगर आप Google Translate (गूगल ट्रांसलेट) से अनुवाद करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करे.

  • अगर आप Google Translate से अनुवाद करना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाना होगा. इसके बाद सर्च बार में Google Translate टाइप करना होगा.
  • जैसे ही आप Google Translate टाइप करते हैं. आपके सामने Google Translate का एक पेज देखने को मिलेगा.
  • जहां पर आपको दो बॉक्स देखने को मिलेगे.
  • अब आप जिस भाषा का अनुवाद करना चाहते हैं. वह आपको टाइप करना होगा. जैसे ही आप टाइप करते हैं. दुसरे बॉक्स में आपको अनुवाद करके मिल जाएगा.
  • यह टूल्स बहुत ही जल्दी अनुवाद करके दे देता हैं. इसलिए आपको अधिक इंतजार भी नही करना पड़ेगा.
  • इस टूल्स की मुख्य बात यह है की आप लिखकर किसी भाषा का अनुवाद करना नही चाहते हैं. तो आप बोलकर भी अनुवाद कर सकते हैं.
  • इस टूल्स का उपयोग आप अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं.
  • मोबाइल में Google Translate का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • इसके बाद सर्च बार में Google Translate टाइप करना होगा.
  • अब आपको Google Translate एप्लीकेशन इंस्टाल करने के लिए कहा जाएगा.
  • आपको Google Translate इंस्टाल कर देना हैं.
  • जैसे ही आप Google Translate इंस्टाल करते हैं. आपके सामने दो बॉक्स दिखाई देगे.
  • अगर आप इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद करना चाहते हैं. तो आपको Google Translate के पहले बोक्स में इंग्लिश में लिखना हैं. इससे आपको दुसरे बोक्स में हिंदी भाषा में अनुवाद करके मिल जाएगा.

कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अनुवाद कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी की भी मदद लेने की जरूरत नही पडती हैं.

Anuwad-karne-me-meri-madad-kro (1)

शादी के बाद हनीमून कैसे करते हैं – जाने कुछ अन्दर की बाते

अनुवाद करने के लिए अन्य टूल्स

अनुवाद करने के लिए आप गूगल ट्रांसलेट के अलावा अन्य टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • Linguee (लिंगुई)
  • SDL Trados Studio (एसडीएल ट्राडोस स्टूडियो)
  • The free Dictionary (द फ्री डिक्शनरी)
  • Fluency Now (फ़्लुएन्क्य नाउ)
  • Proz (प्रोज)
  • MemoQ (मेमोक्यु)
  • Memsource (मेम्सोर्स)
  • Translater Café (ट्रांसलेटर केफे)
  • Zanata (जनाटा)
  • Wordfast pro (वर्ड फास्ट प्रो)
  • Smart cat (स्मार्ट केट)
  • Magic serch (मेजिक सर्च)
  • IATE (आईऐटीइ)
  • Microsoft Language Portal (माइक्रोसॉफ्ट लैंग्वेज पोर्टल)
  • Omegat (ओमेग इट)
  • Website word count (वेबसाइट वर्ड काउंट)

यह 16 टूल्स हैं. जो आपको आसानी से अनुवाद करके दे सकते हैं.

Anuwad-karne-me-meri-madad-kro (3)

गोरी त्वचा के लिए लिपस्टिक – 3 सबसे शानदार लिपस्टिक की जानकारी 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अनुवाद करने में मेरी मदद करो. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अनुवाद करने में मेरी मदद करो जाने अनुवाद करने का सबसे सरल तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

1 thought on “अनुवाद करने में मेरी मदद करो – जाने अनुवाद करने का सबसे सरल तरीका”

Leave a Comment