अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए – 6 सबसे शानदार सुझाव

अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए – 6 सबसे शानदार सुझाव – शादीशुदा जीवन में पति पत्नी के बीच जितना प्यार होता है. उतना ही अच्छा माना जाता है. पति पत्नी के बीच अगर प्यार है. तो ऐसा रिलेशनशिप मजबूत रिलेशनशिप माना जाता है. लेकिन हम अकसर जगह पर देखते है कि पति पत्नी के बीच बिल्कुल भी प्यार नहीं होता है. जब देखो तब पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है.

Agar-pati-patni-me-jhagda-ho-to-kya-karna-chahie (2)

ऐसा होने पर पति और पत्नी दोनों ही परेशान हो जाते है. लेकिन इसका हल नही निकलता है. और झगड़े चालू ही रहते है. लेकिन ऐसे झगड़ो का निवारण है. जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए

अगर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है. तो इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते है. पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म करने के लिए नीचे दी गई कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

सबसे पहले कारण जानने की कोशिश करे

हर एक झगड़े के पीछे कोई ना कोई कारण होता है. अगर पति पत्नी के बीच मे झगड़ा हो रहा है. तो इसके पीछे भी कोई छोटा मोटा कारण हो सकता है. तो सबसे पहले तो झगड़े होने का कारण आप जानिए की आपके बीच झगड़ा किस कारण से हो रहा है.

कारण का पता चलने के बाद उसको शांत दिमाग से सोच विचार करके हल कीजिए. अगर आप ऐसा करते है. तो आपके बीच होने वाला झगड़ा खत्म हो जाएगा.

झगड़ा होने की परिस्थिति ही पैदा ना होने दे

हो सके तो झगड़ा होने की परिस्थिति ही पैदा नहीं होने देनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि अब आप दोनों के बीच झगड़ा होने ही वाला है. अब बहस हो सकती है. ऐसी स्थिति में आपको वहां से निकल जाना चाहिए. या फिर आपको आपके काम मे लग जाना चाहिए.

Agar-pati-patni-me-jhagda-ho-to-kya-karna-chahie (1)

धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं

बहस करने से बचे                    

पति पत्नी को झगड़े में बहस करने से बचना चाहिए. कई बार पति पत्नी में झगड़ा सामान्य होता हैं. लेकिन फ़ालतू की बहस से यह झगड़ा अधिक बढ़ जाता हैं. अगर आपको लगता है की झगड़ा करते समय फ़ालतू की बहस बाजी हो रही हैं. तो आप दोनों में से किसी एक को शांत हो जाना चाहिए.

थोड़ी देर शांत होने पर झगड़ा भी शांत हो जाएगा. इसके बाद आराम से अपने पार्टनर को समझाना चाहिए.

अपने पार्टनर पर शक ना करे

शादी के बाद पति पत्नी में झगड़ा होने की सबसे बड़ी वजह शक को माना जाता हैं. यह शक किसी भी तरह का हो सकता हैं. अगर आप शादी के बाद एक अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं. तो अपने पार्टनर पर कभी भी शक नही करना चाहिए.

आपको आपके पार्टनर पर पूरा विश्वास रखना चाहिए. कई बार शक आपके झगड़े का कारण बनता हैं. इसलिए शादी के बाद एक दुसरे पर शक करना छोड़ दे.

गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए 

झगड़े के बाद एक दुसरे से बाते करे

कई बार पति पत्नी में झगड़ा होने के बाद यह झगड़ा शांत होने के बाद भी दोनों एक दुसरे नही बोलते हैं. इस वजह से मनमुटाव और अधिक बढ़ जाता हैं. अगर झगड़ा हुआ हैं. तो माना की कभी कभी झगड़ा होता रहता हैं.

झगड़ा होता हैं. उस समय पति पत्नी एक दुसरे से बात नही करते हैं. यह समझ सकते हैं. लेकिन जब आप दोनों शांत हो जाए बाद में आपको एक दुसरे बात करनी चाहिए. बात करना कभी भी बंध नही करना चाहिए.

परिवार और रिश्तेदारों से बात करे

पति पत्नी में झगड़ा होने पर वैसे तो मामला आप दोनों को मिलकर ही सुलटा देना चाहिए. इसमें परिवार वालो को बीच में नही लाना चाहिए. इससे बात और अधिक बिगड़ सकती हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की काफी झगड़े परिवार वाले ही हल कर पाते हैं. तो ऐसे में आप अपने परिवार वाले बड़े बुजुर्ग से बात कर सकते हैं. उनके समझाने से आपके बीच का झगड़ा काफी हद तक समाप्त हो जाता हैं.

Agar-pati-patni-me-jhagda-ho-to-kya-karna-chahie (3)

भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए – 6 सबसे शानदार सुझाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किन्नर की पहचान क्या है – किन्नरों की खासियत क्या है 

शादी अनुदान का पैसा कब तक आएगा – शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है – सम्पूर्ण जानकारी 

Shailesh Nagar

1 thought on “अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए – 6 सबसे शानदार सुझाव”

Leave a Comment