आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है? / चुड़ैल क्या होती है – चुड़ैल कितने प्रकार की होती है

आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है? / चुड़ैल क्या होती हैचुड़ैल कितने प्रकार की होती है – हर कोई आत्मा मरने के बाद कोई ना कोई रूप धारण करती हैं. व्यक्ति को अपने कर्म के अनुसार योनि मिलती हैं. कुछ लोग को मनुष्य अवतार ही मिलता हैं. तो कुछ लोगो को पशु-पक्षी जानवर आदि की योनि मिलती हैं.

कुछ व्यक्ति की आत्मा मरने के बाद भुत, पिशाच, डाकनी, चुडैल, गंधर्व, राक्षस आदि का रूप धारण करती हैं. जब किसी व्यक्ति की इच्छा पूरी नहीं होती हैं. तो ऐसी आत्मा डाकनी, चुड़ैल, भुत, पिशाच आदि बनकर भटकती रहती हैं.

Aatma-chudael-kaise-banti-h-kya-hoti-kitne-prakar (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है तथा चुड़ैल क्या होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण बातें हम आपको बताएगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है?

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं. तो उसकी आत्मा भुत, पिशाच, डाकनी, चुड़ैल, गंधर्व, राक्षस आदि बन जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जब कोई गर्भवती स्त्री या नवयुवती स्त्री मर जाती हैं. तो वह चुड़ैल बन जाती हैं.

क्योंकि गर्भवती स्त्री या नवयुवती स्त्री की संसार की मनोकामना पूर्ण नहीं हुई होती हैं. इसलिए वह चुड़ैल का रूप धारण करके संसार में भटकती रहती हैं.

चुड़ैल क्या होती है

ऐसा माना जाता है की अगर चुड़ैल किसी व्यक्ति के पीछे पड जाए. तो आसानी से उसका पीछा नहीं छोडती हैं. चुड़ैल के पैर उल्टे होते हैं. उनकी एडी का भाग मुंह की तरफ होता हैं. अगर आपको ऐसी कोई स्त्री दिख जाए जिसके पैर उल्टे हैं. तो समझ लीजिए की वह चुड़ैल हैं.

इसके अलावा चुड़ैल के पैर तथा हाथ के नाख़ून बड़े-बड़े होते हैं. चुड़ैल अपने नाख़ून का इस्तेमाल शिकार करने के लिए करती हैं. साथ-साथ उनका चेहरा भी बहुत खतरनाक होता हैं. अगर कोई व्यक्ति चुड़ैल का चेहरा देख ले. तो वही पर बेहोश हो जाते हैं. अगर आपको ऐसे अंग वाली कोई स्त्री दिखे तो समझ लीजिए की वह चुड़ैल है.

चुड़ैल कहां रहती है

चुड़ैल तथा भुत-प्रेत आदि जैसी बुरी आत्मा सुनसान जगह पर रहना पसंद करती हैं. जो जगह खंडर हो चुकी हैं. जहां कोई आता जाता नहीं हैं. वैसी जगह पर चुड़ैल रहना पसंद करती हैं.

Aatma-chudael-kaise-banti-h-kya-hoti-kitne-prakar (3)

चुड़ैल कितने प्रकार की होती है

कुछ लोगो का मानना है की चुड़ैल मुख्यरूप से दों प्रकार की होती हैं. एक अच्छी चुड़ैल तथा दूसरी बुरी चुड़ैल होती हैं. जो अच्छी चुड़ैल होती हैं. वह किसी भी मनुष्य को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. वह सिर्फ इस संसार में भटकती रहती हैं. तथा बुरी चुड़ैल ऐसी होती है की वह लोगो को काफी परेशान करती हैं.

बुरी चुड़ैल अगर किसी से बदला लेना चाहे या फिर किसी व्यक्ति के पीछे पड जाए. तो उसकी जान लेकर ही छोडती हैं. बुरी चुड़ैल की जब तक मनोकामना पूर्ण नहीं हो जाती वह लोगो को परेशान करती रहती हैं. तथा इस संसार में भटकती रहती हैं.

डायन और चुड़ैल में क्या फर्क है

गर्भवती या नवयुवती का अगर मृत्यु हो जाता हैं. तो वह चुड़ैल बन जाती हैं. तथा वह चुड़ैल कहलाती हैं. तथा जो स्त्री बुरे कर्म करके मरती हैं. तो वह स्त्री डायन कहलाती हैं. ऐसा माना जाता है की चुड़ैल हर किसी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन डायन हर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं.

Aatma-chudael-kaise-banti-h-kya-hoti-kitne-prakar (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है तथा चुड़ैल क्या होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आत्मा चुड़ैल कैसे बनती है / चुड़ैल क्या होती हैचुड़ैल कितने प्रकार की होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment