आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें / आम के पेड़ में लगने वाले रोग और दवा

आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें / आम के पेड़ में लगने वाले रोग और दवा – अगर हम खेती करते हैं तो हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह होती है की पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करे. क्योंकि पौधा जल्दी बड़ा होगा इसके बाद ही उस पर फल आदि लगते हैं. लेकिन आज हम आम के पौधे के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं.

कई बार हम देखते है की आम की खेती करने के बाद पौधे का विकास जल्द नही होता हैं. या फिर कई बार तो आम के पौधे के पत्ते निकलने की जगह गुच्छे हो जाते हैं. ऐसे में आम का पौधा जल्दी बड़ा नही हो पाता हैं.

aam-ke-paudhe-ko-jldi-bda-kaise-kre (2)

आम के पौधे के लिए खाद का भी विशेष महत्व होता हैं. अगर हम खाद पर ध्यान नही रखते हैं. तो खाद की वजह से भी आम का पौधा जल्दी बड़ा नही हो पाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में सपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें

आम के पौधे को जल्दी बड़ा करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना होगा:

  • आम के पौधे के अच्छे विकास के लिए पौधे के आसपास करीब 1 फीट जितनी खुदाई करे.
  • खुदाई करने के पश्चात खाद डाले. लेकिन खाद में अच्छी गुणवत्ता वाला रासायनिक खाद और गोबर का सडा हुआ खाद डाले.
  • आम के पौधे को धुप की जरूरत होती हैं. अगर आम के पौधे को 6 से 8 घंटे की धुप नही मिलती हैं. तो पौधे का विकास सही से नही होता हैं. और पौधा धीरे धीरे बड़ा होता हैं.
  • ऐसे में अगर आम के पौधे को पर्याप्त मात्रा में धुप मिल जाती हैं. जैसे की 6 से 8 घंटे की तो आम के पौधे का विकास अच्छा होगा. और पौधा जल्दी बड़ा होगा.
  • आम का पौधा लगाने के बाद नियमितरुप से पानी डालते रहे. और एक साल बाद उर्वरक और खाद डालना शुरु करे.
  • उर्वरक और खाद डालने का कार्य आप जुलाई या अगस्त माह में कर सकते हैं.
  • इसमें आप कम्पोस्ट, फास्फेट, म्यूरेट ऑफ़ पोटाश और खल्ली डाल सकते हैं.
  • आम के पेड़ के चारो तरफ एक थाला बनाकर खाद और उर्वरक डाले. इससे पेड़ को जल्दी बड़े में मदद मिलती हैं.
  • जब आम का फल अंगूर के दाने जितना बड़ा हो जाए. उसके पश्चात दूसरा डोज देने की शुरुआत करे.
  • इस तरीके से आम का पौधा लगाने से आम का पेड़ जल्दी बड़ा होगा. और अच्छे फल भी मिलेगे.

सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है – 5 ऐसी औषधिया जो कोई नहीं बताएगा

आम के पौधे में क्या डालना चाहिए

आम के पौधे में आप अच्छी गुणवत्ता वाला रासायनिक खाद और सडा हुआ गोबर डाल सकते हैं. आप रासायनिक खाद में कम्पोस्ट, फास्फेट, म्यूरेट ऑफ़ पोटाश और खल्ली डाल सकते हैं.

आम के पेड़ में लगने वाले रोग

आम के पेड़ में लगने वाले कुछ मुख्य रोग के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

  • सूटी मोल्ड
  • ऐन्थ्रेकनोज
  • पाउडरी मिल्ड्यू
  • डाई बैक
  • मॉलफौरमेशन
  • गुम्मा रोग
  • गमोसिस
  • नेक्रोसिस
  • ब्लैक टिप
  • मधुआ रोग
  • उकठा रोग

aam-ke-paudhe-ko-jldi-bda-kaise-kre (1)

आम के पेड़ में कीड़े की दवा / आम के पेड़ में कौन सी दवा डाली जाती है?

आम के पेड़ में कीड़े की दवा और अन्य रोगों में डालने वाली दवा के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

क्लोरोपाइरीफॉस दवा: इस दवा का उपयोग आम के पेड़ में लगने वाले कीड़े और दीमक के लिए किया जाता हैं. इस दवा को 4 मिलीलीटर लेकर एक लिटर पानी में डालकर इसका छिडकाव आम के पौधे पर करने से कीड़े और दीमक से पौधों का बचाव होता हैं.

पैक्लोबुट्राजोल दवा: आम के पेड़ पर फुल लगाने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की इस दवाई के उपयोग से आम के पेड़ का विकास धीमा हो जाता हैं.

रोको दवा: आम के पेड़ पर लगने वाली फफूंदी के नाश के लिए रोको दवा का उपयोग किया जाता हैं. इससे फफूंदी का नाश होता हैं. और पेड़ पौधे का विकास अच्छा होता हैं.

आम के पेड़ को नाश करने वाले किटनाशक के लिए मालाथियान, इमिडाक्लोप्रिड, थायोमेथाक्साम, डायमेथोएट और एसीफेट दवा का उपयोग होता हैं.

व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए / व्हाइट टोन क्रीम कैसे लगाते हैं

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

आम के पत्ते सूखने का कारण

आम के पत्ते सूखने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है.

  • पेड़ पौधे में पोटेशियम की कमी होना.
  • पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी और धुप ना मिलना.
  • पौधे का किट के द्वारा नाश हो जाना.
  • पौधों पर फफूंदी और कीड़े लग जाना.
  • आम के पौधे और जड़ में अधिक नमक का जमा हो जाना.

आम के पत्तों में सिकुड़न होने के कारण भी हो सकते हैं

आम के पत्ते सिकुड़ने के मुख्य कारण हमने नीचे बताया है.

  • मिट्टी में नमक बढ़ जाना
  • पौधे को सही से धुप ना मिलना
  • पौधे को सही से पानी ना मिलना
  • पौधे में पोटेशियम की कमी

पौधे की वृद्धि के लिए मिट्टी और खाद कौनसे है?

पौधे की वृद्धि के लिए पोट्टीग मिट्टी, गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, निम केक और मस्टर्ड केक डाल सकते हैं.

आम के पौधे में क्या डालना चाहिए?

आम के पौधे में सडा गोबर और रासायनिक खाद डालना चाहिए. आम के पौधे के विकास के लिए यह दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

आम के पेड़ में चूना लगाने से क्या फायदा होता है?

आम के पेड़ पर चुना लगाने से कीड़े और किट आम के पेड़ पर नही चढते हैं. इस वजह से आम के पेड़ को नुकसान होने से बचाया जा सकता हैं.

aam-ke-paudhe-ko-jldi-bda-kaise-kre (3)

कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें.. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

इस महीने का शुभ दिन कौन सा है – सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment