आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं / आक का पौधा किस दिन लगाना चाहिए

आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं / आक का पौधा किस दिन लगाना चाहिए – आक का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि आक का पौधा भगवान शिव और गणेशजी का प्रिय होता है. इसलिए काफी लोग भगवान शिव और गणेशजी को आक का पौधा चढाते है.

इससे भगवान शिव और गणेश प्रसन्न हो जाते है. ऐसा भी माना जाता है कि आक का पौधा तांत्रिक क्रिया में भी उपयोगी होता है. आक का पौधा की जड़ जहां जाती है. वहां भगवान गणेश का वास माना जाता है.

Aak-ka-paudha-ghar-me-lgana-chahie-ya-nhi (2)

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं

आक का पौधा घर मे लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह पौधा एक पवित्र पौधा माना जाता है. और भगवान शिव तथा गणेशजी का प्रिय माना जाता है. अगर आप आक का पौधा घर मे लगाते है. तो आपके जीवन मे कभी भी धन की कमी नही आती है. आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

इसके अलावा आक का पौधा आपको सुख समृद्धि देने वाला भी होता है. इससे आपके घर मे हमेशा के लिए खुशियां बनी रहती है. घर के सदस्यों में कभी भी आपसी टकराव नही होता है. और घर के सदस्य अच्छे से प्रेम भाव के साथ रहते है.

अगर किसी को धन की कमी है. काफी मेहनत करने के बाद भी धन से जुड़ी समस्या खत्म नही हो रही है. तो ऐसे लोगो को अपने घर मे आक का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इससे आपको अपार धन दौलत की प्राप्ती होती है.

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

आक का पौधा किस दिन लगाना चाहिए

आक का पौधा आपको किसी भी शुभ दिन को लगाना चाहिए. जैसे कि आप आक का पौधा एकादशी, पूर्णिमा, सोमवार या मंगलवार के दिन लगा सकते है. आक का पौधा लगाने के लिए यह सभी दिन शुभ माने जाते है.

Aak-ka-paudha-ghar-me-lgana-chahie-ya-nhi (1)

आक का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए

अगर आप आक का पौधा सही दिशा में लगाते है. तो इससे आपके घर मे हमेशा के लिए धन का आगमन बना रहता है. इसलिए आपको आक का पौधा दक्षिण-पूर्व की बीच वाली दिशा में लगाना चाहिए.

इसके अलावा आप आक का पौधा दक्षिण या उत्तर दिशा में भी लगा सकते है. आक का पौधा लगाते समय एक विशेष बात का ध्यान रखे जब भी आप घर से बाहर निकले तब आक का पौधा आपके दाहिनी तरफ होना चाहिए.

सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना / सपने में खुद को सजा हुआ देखना 

आक का पौधा के फायदे

आक का पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. इसलिए यह हमारी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. आक के पौधे का इस्तेमाल काफी सारी बीमारियों को खत्म करने के लिए भी किया जाता है. आक के पौधे के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए है.

दाढ़ के दर्द में फायदेमंद

दाढ़ दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आक का पौधा काफी अच्छा माना जाता है. आक के दूध में रुई को अच्छे तरीके से भिगो लेने के बाद घी में अच्छे तरीके से भिगो ले. इसके बाद उसे दर्द वाली जगह पर रख दे. इससे आपको दाढ़ दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.

अगर आपको दांत में दर्द है या फिर दांत हील रहे है. तो आक का दूध और थोड़ा नमक मिलाकर प्रभावित जगह पर रखने से दांत दर्द से छुटकारा मिलता है. साथ साथ दांत हिलना बंद हो जाते है.

कान और सिर दर्द में फायदेमंद

आक कान और सिर दर्द को ठीक करने में आपको मददरूप हो सकता है. अगर आपको कान में दर्द है. तो आक के पत्तो का रस निकालकर कान में दो बूंद डालने से कान दर्द की समस्या ठीक हो जाती है.

अगर आपको सिर दर्द बना रहता है. तो आपको आक का दूध सिर पर लगाना चाहिए. इससे सिर दर्द ठीक होता है. तथा माइग्रेन जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

आंखों के लिए फायदेमंद

आक आंखों के लिए भी फायदा प्रदान करने वाला होता है. आक की छाल को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर आंख में दो बूंद डालने से आंख दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है. साथ साथ आंखों का भारीपन भी दूर होता है.

Aak-ka-paudha-ghar-me-lgana-chahie-ya-nhi (3)

गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आक का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं / आक का पौधा किस दिन लगाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

Shailesh Nagar

Leave a Comment