1544 गेहूं की जानकारी – सबसे उत्तम गेंहू के बिज की जानकारी

1544 गेहूं की जानकारी सबसे उत्तम गेंहू के बिज की जानकारी – गेहूं के उत्पादन में हमारा देश प्रमुख माना जाता हैं. हमारे किसान भाई रबी ऋतू में गेहूं की फसल उगाने की शुरुआत कर देते हैं. वैसे तो गेहूं में काफी सारी नस्ले पाई जाती हैं.

1544-genhu-ki-jankari (2)

लेकिन किसान अपने हिसाब से गेहूं की नस्ल का चयन करके गेहूं की खेती करते हैं. लेकिन आज हम हमारे पाठकों को 1544 गेहूं की जानकारी प्रदान करने वाले हैं. अगर आप भी 1544 गेहूं की संपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 1544 गेहूं की जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

1544 गेहूं की जानकारी

1544 गेहूं की संपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है:

1544 गेहूं कितने दिन में पकता है

1544 गेहूं को पक कर संपूर्णरूप से तैयार होने में 110 से 115 दिन का समय लगता हैं.

1544 गेहूं का प्रति हेक्टर कितना उत्पादन होता है

1544 गेहूं का प्रति हेक्टर 50 से 55 क्विंटल जितना उत्पादन हो जाता हैं.

1544 गेहूं का दाना कैसा होता है

1544 गेहूं का दाना बड़ा और चमकीला होता है. इस गेहूं की पत्तिया गहरे हरे रंग की होती हैं. और इसके 1000 दाने का वजन 40 से 42 ग्राम के करीब होता हैं.

1544 गेहूं के लिए सिंचाई कितने दिन करनी होती है

1544 गेहूं के लिए सिंचाई 4 से 5 दिन तक करनी होती हैं.

1544-genhu-ki-jankari (1)

1544 गेहूं के पौधे की ऊंचाई कितनी होती है

1544 गेहूं के पौधे की ऊंचाई 95 से 98 सेंटीमीटर के करीब होती हैं.

1544 गेहूं की बुवाई कब करनी चाहिए

1544 गेहूं की बुवाई नवंबर महीने के प्रथम पखवाड़े में करनी चाहिए.

1544 गेहूं का भाव कितना है

1544 गेहूं का भाव वैसे तो घटता और बढ़ता रहता हैं. लेकिन देखा जाए. तो 1544 गेहूं का होलसेल भाव प्रति क्विंटल 1950 से 2050 रूपये के करीब होता हैं.

1544 गेहूं के बारे में अन्य जानकारी

कुछ विशेषज्ञों का मानना है की 1544 गेहूं की रोटी अन्य गेहूं की नस्लों से अच्छी गुणवत्ता वाली बनती हैं. यह गेहूं जल्दी पचने वाला तथा प्रोटीन और ग्लूकोज युक्त होता हैं. जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद हैं. 1544 गेहूं की बोवनी के दौरान अगर गर्मी अधिक है. फिर भी इसकी फसल खराब नहीं होती हैं.

आज के समय में 1544 गेहूं इतना बेहतरीन माना जा रहा है. की घर में तो रोटी बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता ही है. लेकिन बड़ी-बड़ी निजी कंपनिया भी इस गेहूं से पास्ता और रोटी बनाकर अपना प्रोडक्ट विदेशों में बेच रही हैं. कुछ विशेषज्ञ तो कहते है की 1544 गेहूं में न्यूट्रीशन और प्रोटीन के तत्व पाए जाते हैं. जो मानवशरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं.

तो दोस्तों यह थी 1544 गेहूं की संपूर्ण जानकारी. 1544 गेहूं के पहले किसान शरबती गेहूं का उत्पादन करते थे. लेकिन 1544 गेहूं की पैदावार शरबती से अधिक होने के कारण किसान 1544 गेहूं की खेती में दिलचस्पी रख रहे हैं.

1544-genhu-ki-jankari (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 1544 गेहूं की जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे अपने किसान भाइयों में भी शेयर करे. ताकि उन्हें भी 1544 गेहूं की संपूर्ण जानकारी मिल सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 1544 गेहूं की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment