15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है / झंडा फहराने के नियम तथा विधि

15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है / झंडा फहराने के नियम तथा विधि – हमारे देश में हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिन मनाया जाता हैं. इस दिन ध्वजारोहण दिन मनाया जाता हैं. 15 अगस्त के दिन झंडा फहराया जाता हैं. और इस दिन को उत्साह पूर्वक मनाया जाता हैं.

15 अगस्त 1947 के दिन हमें ब्रिटश राज से मुक्ति मिली थी. और हमें उनसे छुटकारा मिला था. इसलिए हमारे देश में इस दिन को यादगार बनाने के लिए 15 अगस्त का त्यौहार मनाया जाता हैं. और झंडा फहराया जाता हैं.

15-august-ko-jhanda-kitne-bje-phahraya-jata-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की 15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है

वैसे तो 15 अगस्त के दिन झंडा सुबह के समय आप कभी भी फहरा सकते हैं. लेकिन सबसे अच्छा समय 7 बजे से लेकर 8.30 बजे तक का होता हैं. आपको इस समय के दौरान 15 अगस्त के दिन झंडा फहराना चाहिए.

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 अगस्त के दिन लाल किले पर 7 से 7.30 के बीच ही झंडा फहराते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो 7 बजे से 8.30 बजे के बीच झंडा फहरा सकते हैं. झंडा फहराने के लिए यह सबसे अच्छा समय माना जाता हैं.

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

झंडा फहराने की विधि / झंडा फहराने के नियम

झंडा फहराने की विधि और उसके नियम हमने नीचे विस्तारपूर्वक बताए हैं.

  • झंडा फहराते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे की झंडा कही से भी टुटा और फटा हुआ ना हो. झंडा हमेशा ही स्वच्छ होना चाहिए. गंदा झंडा कभी नही फहराना चाहिए.
  • झंडा फहराते समय यह भी ध्यान रखे की झंडा उल्टा तो नही हैं. यानी की केसरिया रंग की पट्टी ऊपर की तरफ होनी चाहिए. केसरिया रंग की पट्टी नीचे की तरफ न हो इस बात का भी ख़ास ध्यान रखे.
  • जब भी आप झंडा फहराये आपको खड़े खड़े झंडा फहराना चाहिए. बैठे बैठे कभी भी झंडा ना फहराये.
  • झंडे को कभी भी जमीन पर नही रखना चाहिए. इसे अपने हाथो में रखे. या फिर कोई जमीन से ऊपर किसी जगह पर रखे. झंडे को पानी ना छु पाए इस बात का भी विशेष ध्यान रखे.
  • जब भी आप राष्ट्र ध्वज को फहराते हैं. तो यह बात का ध्यान रखे की राष्ट्र ध्वज को किसी अन्य ध्वज के साथ ना फहराये.
  • झंडे के ऊपर कभी भी फुल माला या फिर किसी भी प्रकार का प्रतीक आदि भी नही रखना चाहिए.
  • झंडे पर कभी भी कुछ भी नही लिखना चाहिए. जैसे की किसी भी प्रकार का स्लोगन या फिर चिन्ह आदि नही बनाना चाहिए.
  • झंडा हमेशा ही दिन में फहराये वह भी ख़ास करके सुबह के समय फहराना चाहिए. झंडे को कभी भी शाम के समय नही फहराना चाहिए. क्योकि शाम के समय झंडे को उतारने का समय होता हैं.
  • झंडा हमेशा ही खड़े रहकर ही फहराये. और जब भी आप झंडा फहराये जज्बे और जोश के साथ झंडा फहराये.
  • किसी दुसरे झंडे को राष्ट्र ध्वज से ऊपर नही लगाना चाहिए. और बराबर भी नही लगाना चाहिए.
  • 15 अगस्त के दिन झंडा सीधा फहराया जाता हैं. इसके अलावा किसी भी राष्ट्रीय उत्सव पर झंडा सीधा ही फहराया जाता हैं. लेकिन सिर्फ राष्ट्रीय शोक के दिन झंडा थोडा झुका हुआ फहराया जाता हैं.

15-august-ko-jhanda-kitne-bje-phahraya-jata-h (2)

फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण – फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण

रात में तिरंगा फहराने के नियम

अगर आप रात को तिरंगा फहराते हैं. तो सिर्फ एक बात का ही विशेष ध्यान रखना होता हैं. झंडा मेला नही होना चाहिए. इसके अलावा झंडा हमेशा ही खड़े रखकर फहराये. तथा झंडा कभी भी भूलकर भी उल्टा ना फहराये. झंडे की केसरिया रंग की पट्टी ऊपर की तरफ हो इस बात का विशेष ध्यान रखे.

15-august-ko-jhanda-kitne-bje-phahraya-jata-h (3)

निष्कर्ष                       

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है 15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा 15 अगस्त को झंडा कितने बजे फहराया जाता है / झंडा फहराने के नियम तथा विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

 

Leave a Comment